Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सच्चे विद्यार्थी वो है जो भारत माता की जयकार करते है :सुनील अम्बेकर ABVP के महाकौशल प्रांत का 52वां प्रांत अधिवेषन शुरू


सच्चे विद्यार्थी वो है जो भारत माता की जयकार करते है :सुनील अम्बेकर
ABVP के महाकौशल प्रांत का 52वां प्रांत अधिवेषन शुरू 
सागर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महाकौशल प्रांत का  52 वा प्रांत अधिवेशन के प्रथम दिवस में ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ। जिसमें प्रांत अध्यक्ष विजय मिश्रा, प्रांत मंत्री सत्येन्द्र पटवा जी ने किया। इस दौरान छात्र प्रतिनिधियों द्वारा जोरदार वंदे मातरम् एवं भारत माता की जयकारें के नारे लगाए गए एवं स्कूल की छात्राओं द्वारा वन्दे मातरम कर ध्वाजारोहण किया गया ।
इसके उद्घाटन सत्र के  मुख्य अतिथि डाॅ. हरीसिंह गौर के कुलपति प्रो.आर.पी. तिवारी ज, विषिष्ट अतिथि सुनील अम्बेकर , स्वागत समिति अध्यक्ष मीना ताई जी, स्वागत समिति महामंत्री अवधेष मलैया , नवनिर्वाचित प्रांत मंत्री संदीप खरे, प्रांत मंत्री सुश्री सुमन यादव, नगर अध्यक्ष गिरीराज शर्मा, मकरोनिया नगर मंत्री वीरेन्द्र शर्मा रहे। जिसमें मुख्य अतिथियों का स्वागत, स्वागत समिति अध्यक्ष मीना ताई ने किया और बिषिष्ट अतिथि सुनील अम्बेकर का स्वागत अवधेष मलैया जी ने किया। 
जिसमें विषिष्ट अतिथि सुनील अम्बेकर जी ने कहा कि महाकौषल प्रांत को बधाई अपने परिश्रम, देष के सामने वर्तमान परिर्दष्य विषय रखने के लिए, सच्चे विद्यार्थी भारत माता के सामने जय जयकार करते है वो ही अ.भा.वि.पं. है। हमारे युवा शक्ति को एक सकारात्मक दिषा जिसकी दिषा देषहित में हो इस पर हमें अग्रसर रहकर चलना चाहिए। वातावरण को प्रतिसजक बनाए और राष्टीयता क्या है इस पर बहष होनी चाहिए। 
मुख्य अतिथि आर.पी. तिवारी ने अपने उदबोधन में कहा कि हमें अपनी सांस्कृतिक एवं पारंपरिक सभ्यता पर जाने की आवष्यकता है। यह एक जन आंदोलन होना चाहिए हमारे महापुरूषों ने अनेक बलिदान दिये उनको हमें स्मरण करना चाहिए। समाज, पर्यावरण के प्रति सजग रहना हम सभी युवाओं को सजग रहना व विचार करना चाहिए। स्वागत समिति अध्यक्ष मीना ताई ने अपने उदबोधन में कहा कि हमे अपने पर्यावरण, वातावरण के प्रति सजग रहना है। आज हम अधिवेषन में आकर मुझे युवा के रूप में महसूस हो रहा है। मैं विद्यार्थी परिषद को धन्यवाद देना चाहूंगी कि इतनी युवा शक्ति एक राष्ट्रहित मंे उत्साह, अनुषासन के साथ अपने विचार देष के प्रति रख रहे है। स्वागत समिति महामंत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया। 
 प्रस्ताव सत्र में  प्रांत संगठन मंत्री निधीष निरंदन प्रांत अध्यक्ष विजय मिश्रा, सत्येन्द्र पटवा रहे। विजय मिश्रा  ने विद्यार्थी परिषद के स्थापना से लेकर स्कूल महाविद्यालय की स्वर्णम काल गाथा युवाओं को बताई। प्रदेष मंत्री सत्येन्द्र पटवा  ने अपने मंत्री प्रतिवेदन में साल भर के महाकौषल प्रांत का विद्यार्थी परिषद द्वारा किये गये रचनात्मक कार्य, आंदोलनात्मक कार्य के बारे में जानकारी दी। इसके बाद अधिवेषन में भोजन इस प्रकार से रहा कि नो वेस्ट फूड करके 500 थाली भोजन बचाया।
इसके बाद सभी अतिथिगणों ने वार्षिक स्मृति मंजूषा का विमोचन किया। इस दौरान राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ला कांत जी,  क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतष सुखाडिया जी, प्रांत संगठन मंत्री निधिष, सह संगठन मंत्री मृदुल मिश्रा, प्रदेष सहमंत्री आषीष गौतम, जिला संयोजक श्रीराम रिछारिया, नगर मंत्री राज रैकवार, एवं सभी गठ प्रमुख, स्वागत समिति, संचालन समिति, प्रस्ताव समिति, युवा शक्ति 1000 की संख्या में उपस्थित रही। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive