Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नेशनल हाईवे पर 83 लाख की लागत से बनेगा महाराजपुर थाना,मंत्री हर्ष यादव ने किया भूमिपूजन

नेशनल हाईवे पर 83 लाख की लागत से बनेगा महाराजपुर थाना,मंत्री हर्ष यादव ने किया भूमिपूजन
सागर। सागर जिले के नेशनल हाईवे 26 फोर लाइन पर देवरी के  महाराजपुर में 83 लाख की लागत से अर्ध शहरी पुलिस थाना महाराजपुर के भवन के भूमिपूजन और शिलान्यास कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री  यादव ने कहा कि महाराजपुर क्षेत्र है जो शांति टापू हुआ करता है यहां की सामाजिक संरचना अपने आप में विशिष्ट रूप लिए हुए हैं। जिले की सीमा में होने वाले अपराधों पर रोक लगेगी उन्होंने कहा कि जिले की सीमा पर पिछले महीने हुए अपराधों पर पुलिस ने तत्परता से आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, उन्होंने कहा कि राम मंदिर के मुद्दे  के फैसले पर प्रदेश में पुलिस ने एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की सतर्कता के कारण प्रदेश में एक भी घटना नहीं होने दी इसमें सबसे बड़ा योगदान पुलिस विभाग का रहा।
 आईजी सतीश सक्सेना सागर  ने कहा कि महाराजपुर का पुलिस थाना बस्ती के अंदर था अब नया थाना नेशनल हाईवे 26 पर बनेगा जिससे महाराजपुर क्षेत्र का तेजी से विकास होगा वही अपराधों की रोकथाम में मदद मिलेगी।इस दौरान डी आई जी सागर दीपक वर्मा ने कहा महाराजपुर पुलिस थाना  नेशनल हाईवे 26 के किनारे बन रहा है यह बहुत ही अच्छी जगह है लेकिन अच्छा थाना तभी कहलायेगा जब यहां लोग विश्वास के साथ आए और उन्हें न्याय मिले और यहाँ आने से लोगों को डर ना लगे तभी अच्छा थाना कहलाएगा ।पुलिस  जनता के साथ न्याय करें और जन सहयोग से अपराध रोकने में काम करें ।इस दौरान एसपी अमित सांघी ने महाराजपुर पुलिस थाने के निर्माण से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।उन्होंने बताया कि मंत्री जी के प्रयास से बहुत जल्द ही महाराजपुर के पुलिस थाने के लिए नेशनल हाईवे पर भूमि उपलब्ध हुई है ।जल्द ही 8 माह की अवधि में यह थाना बनकर तैयार हो जाएगा। इस दौरान एडिशनल एसपी विक्रम सिंह बीना, एसडीओपी अजित पटेल, देवरी थाना प्रभारी आर एस ठाकुर, महाराजपुर थाना प्रभारी चंद्रजीत सिंह यादव, केसली थाना प्रभारी एम के जगेत, गौरझामर थाना प्रभारी आसाराम अहिरवार, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive