Editor: Vinod Arya | 94244 37885

फिर मिला सेना का बम,बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट, 6 किलो वजन का

फिर मिला सेना का बम,बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट, 6 किलो वजन का
सागर।  सागर जिले में सेना के बम अक्सर मिलते रहते है । कई दफा दर्दनाक हादसे भी हुए है। जिनमे मौत का शिकार लोग बने। आज सागर जिले के बण्डा में बेबस नदी पर बने पगरा डेम के किनारे सेना का एक पुराना बम मिलने से सनसनी फैल गयी ।  बम मिलने की सूचना कुछ लोगो द्वारा पुलिस को दी गयी पुलिस ने तत्काल सूचना बम निरोधक दस्ते को दी 
सागर से गये बम निरोधक दस्ते ने बम को सुरक्षित तरीके से नष्ट कराया। 
विनय तिवारी बम निरोधक दस्ता प्रभारी और थाना प्रभारी कमलसिंह ने बताया कि यह सेना के उपयोग में आने वाला बेहद ही खतरनाक बम है जो प्रशिक्षण फायरिंग में बिना चला रहा गया होगा -बम 81 mm  12 इंच चौड़ाई का तथा 6 किलो बजनी था । 
गौरतलब हो कि सागर के आसपास आर्मी बेस होने से इस तरह के बिना चले बम मिलते रहते है और इसी प्रकार के बम में पिछले दिनों कबाड़ी की दुकान में विस्फोट से एक जान भी चली गयी थी। दो घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने कबाड़ियों के यहां तलाश अभियान भी चलाया था।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive