शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत अनुदेशक नियुक्त,348 स्कूलो में नियुक्ति
सागर । शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत माध्यमिक शाला में अंशकालिक अनुदेशकों की व्यवस्था के संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा निर्देश जारी किए गए थे। जिसमें 100 से अधिक नामांकन वाली माध्यमिक शालाओं में तीन अंशकालिक अनुदेशकों की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। चयनित अनुदेशकों में व्यायाम निदेशक योग शिक्षक संगीत कला आदि के क्षेत्र में प्रशिक्षित शिक्षक के द्वारा सप्ताह में कम से कम एक दिवस स्वास्थ्य शारीरिक शिक्षा कला शिक्षा तथा कार्य शिक्षा कंप्यूटर प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियां संपादित कराने के लिए मॉनिटरिंग की जाएगी।
जिला परियोजना समन्वयक श्री एच पी कुर्मी की अनुशंसा पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी ने 348 विद्यालयों के लिए आदेश जारी करते हुए अनुदेशकों की नियुक्ति की है। यह अनुदेशक आवंटित किए गए माध्यमिक विद्यालयों में सप्ताह में एक दिवस उपस्थित होकर शासन निर्देशानुसार कार्रवाई संपन्न कराएंगे। अनुदेशकों की नियुक्ति से माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शारीरिक शिक्षा, कला शिक्षा, कार्य शिक्षा एवं कंप्यूटर से संबंधित गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें