Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लोकायुक्त पुलिस सागर ने नायब तहसीलदार और उसका सहायक को 25 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया

लोकायुक्त पुलिस सागर ने नायब तहसीलदार और  उसका सहायक  को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

सागर । लोकायुक्त पुलिस सागर ने पन्ना जिले के गुन्नौर में पदस्थ नायब  तहसीलदार और प्रभारी तहसीलदार  रवि शंकर शुक्ला को  25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है । रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली  को छोड़ने के एवज में रिश्वत  मांगी  थी।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक  रामेश्वर यादव ने बताया कि   ब्रजबिहारी प्रजापति पिता स्व0 श्री फग्गू प्रसाद प्रजापति उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम सिली पोस्ट गुन्नौर तहसील गुन्नौर जिला पन्ना ने शिकायत की थी कि  रेत से भरी  ट्रेक्टर ट्राली को छोड़ने के एवज में पन्ना जिले के गुन्नौर के नायब तहसीलदार रविशंकर शुक्ला  द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है । आज लोकायुक्त की टीम ने DSP राजेश खेड़े और निरीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में नायब  तहसीलदार रविशंकर शुक्ला और उसके सहायक , देवी दयाल पिता श्री सुंदरलाल दहायत उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम करहिया को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के निवास पर ट्रेप की कार्यवाही की गई। नायब तहसीलदार ने 40 हजार रुपये मांगे थे।


Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com