Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खजुराहो लिट फेस्ट 2020: भारतीय संस्कृति का उत्सव, 18 से 20 जनवरी


खजुराहो लिट फेस्ट 2020: भारतीय संस्कृति का उत्सव, 18 से 20 जनवरी
खजुराहो।  खजुराहो (मध्य प्रदेश) 18 से 20 जनवरी तक चलने वाले खजुराहो साहित्य  उत्सव 2020 के दूसरे संस्करण की मेजबानी करने के लिए तैयार है। लोक नीति संस्था के बैनर तले आयोजित इस साहित्य उत्सव में देश के विभिन्न भागों से चर्चित लेखकों, पत्रकारों, वक्ताओं और विद्वानों को भारत की सांस्कृतिक व साहित्यिक समृद्धि पर चर्चा करने के लिए खजुराहो आमंत्रित किया गया है, जो कि पूर्व में बुंदेलखंड के चंदेलों की सांस्कृतिक राजधानी रह चुका है। आयोजन खजुराहो के मिंट बुंदेला रिसोर्ट में होगा और ब्लॉगर्स एलायंस इस ईवेंट का ब्लॉगिंग पार्टनर है।
खजुराहो लिट फेस्ट के आयोजक एवं लोक नीति के संस्थापक, सत्येंद्र त्रिपाठी कहते हैं, 'हमें अपने देश के वैल्यू सिस्टम को चर्चा में लाना होगा। आयोजन के पीछे विचार यह है कि भारतीय विचार प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जाये। जहां अन्य कई साहित्य उत्सवों में हमारी संस्कृति और सभ्यता को अच्छे रूप में पेश नहीं किया जाता है, हमारी प्राथमिकता असली भारतीय समाज को जागृत करने की है। हम भारतीय संस्कृति का उत्सव मनाने जा रहे हैं। '
 
'खजुराहो अपनी सांस्कृतिक, पारंपरिक और ऐतिहासिक विरासत के लिए जाना जाता है। एक धरोहर के रूप में यह विशाल खजाना हमारे पास हैै। लेकिन कुछ वजहों से इसकी बहुत ही नकारात्मक तस्वीर दुनिया के सामने पहुंची है। जब हम भारत की संस्कृति और विरासत के बारे में बात करते हैं, तो मेरा मानना है कि हमें ऐसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जहां हम संस्कृति को एक 'जीये हुए अनुभव' के रूप में देख सकें। इसके लिए जब हमने मध्य प्रदेश को चुना, तो मुझे बुंदेलखंड क्षेत्र और खजुराहो ने अपनी ओर आकर्षित किया। '
ये प्रमुख हस्तियां  आएंगी
भारतीय संस्कृति और साहित्य पर चर्चा के लिए जीवन के सभी क्षेत्रों संबंधित चर्चित लेखक, पत्रकार और वक्ता इसमें भाग लेंगे। केएलएफ2020 में भाग लेने वाले प्रमुख वक्ताओं में राम माधव, राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा; जय पांडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा; शक्ति सिन्हा, एमएस विश्वविद्यालय, वडोदरा; सईद सलमान चिश्ती, अजमेर शरीफ; प्रकाश बेलावड़ी, फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री और फोक सिंगर मालिनी अवस्थी शामिल हैंं। भाग लेने वाले उल्लेखनीय लेखकों में संदीप बालकृष्ण, डा०भरत पाठक, डा०नन्दिता पाठक साईंस्वरूप कुमार, डॉ. वंदना शुक्ला, गौतम चिंतामणि प्रमुख हैं। जबकि इसमें कई वरिष्ठ पत्रकार भी हिस्सा लेंगे, जैसे ऋचा अनिरुद्ध, आरती टिक्कू, आलोक श्रीवास्तव, प्रखर श्रीवास्तव, समीर अब्बास, अभिनव खरे, प्रणव उपाध्याय, प्रफुल्ल केटकर, स्वाति गोयल शर्मा और प्रमिला दीक्षित आदि।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive