Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महिला टी-20 वर्ल्ड कप। 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित, ऋचा घोष को पहली बार मौका; कप्तान हरमनप्रीत ने कहा- फिरकी गेंदबाजी हमारी ताकत

महिला टी-20 वर्ल्ड कप। 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित, ऋचा घोष को पहली बार मौका; कप्तान हरमनप्रीत ने कहा- फिरकी गेंदबाजी हमारी ताकत

नईदिल्ली। हरमनप्रीत कौर फरवरी में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप में 15 सदस्यीय भारतीय महिला टीम की कप्तान होंगी। भारत टूर्नामेंट में अपना पहला मैच मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्र्रेलिया से 21 फरवरी को सिडनी में खेलेगा। टीम में इकलौता नया चेहरा पश्चिम बंगाल की बल्लेबाज 16 साल की ऋचा घोष हैं। इसके अलावा 15 साल की बल्लेबाज शेफाली वर्मा भी टीम का हिस्सा होंगी। शेफाली ने अब तक 9 अंतरराष्ट्रीय टी-20 खेले। इसमें उन्होंने 142.30 के स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए। इसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं। टीम सबसे युवा शेफाली तो हरमनप्रीत (30) सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।
चयन समिति ने टी-20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए भी 16 सदस्यीय टीम का भी ऐलान किया है। इसमें नुज्हत परवीन को रखा गया है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड और भारत इस सीरीज का हिस्सा होंगे। इस सीरीज में भारत का पहला मैच इंग्लैंड से 31 जनवरी को कैनबरा में होगा। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल 12 फरवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा। 
फिरकी गेंदबाजी हमारी ताकत : हरमनप्रीत
टीम सिलेक्शन पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ''हमारी टीम की ताकत फिरकी गेंदबाजी है। इसलिए हमने टीम सिलेक्शन में इस पर जोर दिया है। हम टी-20 विश्व कप में इसी के साथ उतरेंगे। हम सकारात्मक हैं क्योंकि जरूरत पड़ने पर फिरकी गेंदबाज टीम के काम आए हैं। कप्तान ने कहा, विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज काफी मददगार साबित होगी। यहां हम अपना सौ फीसदी देंगे, जो हमारे लिए अच्छा होगा।''
कप्तान हनमनप्रीत ने सबसे ज्यादा 104 टी-20 खेले हैं
कप्तान हरमनप्रीत कौर टीम की सबसे अनुभवी सदस्य हैं। उन्होंने 104 अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 2372 रन बनाए हैं जबकि 23 विकेट लिए हैं। वहीं ऋचा घोष ने अब तक एक भी अंतरराष्ट्रीय टी-20 नहीं खेला है। 
भारत ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया के साथ
भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है। इसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश भी हैं। वहीं ग्रुप-बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और थाईलैंड शामिल हैं। भारतीय महिला टीम (टी-20 विश्व कप) : हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णामूर्ति, ऋचा घोष, तानिया भाटिया(विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी। 
भारतीय महिला टीम (त्रिकोणीय सीरीज) : हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरनील देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णामूर्ति, ऋचा घोष, तानिया भाटिया(विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, नुज्हत परवीन।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive