Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पारे पर जाड़ा...19 शहराें में 5 डिग्री से नीचे, 22 शहराें में शीतलहर; पचमढ़ी 1.6 डिग्री भाेपाल 4.6 डिग्री

पारे पर जाड़ा...19 शहराें में 5 डिग्री से नीचे, 22 शहराें में शीतलहर; पचमढ़ी 1.6 डिग्री भाेपाल 4.6 डिग्री
भाेपाल।उत्तर से आ रही बर्फीली हवा से प्रदेश कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है।जिंदगी जम सी रही है। भाेपाल में रात का पारा सामान्य से 6 डिग्री कम होकर 4.6 डिग्री पर पहुंच गया। यह इस सीजन में सबसे कम तापमान है। यहां जनवरी में तीन साल बाद ऐसी ठंड पड़ी। पचमढ़ी में तापमान 1.6 और बैतूल में 1.7 डिग्री रहा। इतना ही नहीं, दिनभर 22 शहर शीतलहर की चपेट में रहे, जबकि 19 शहरों में पारा 5 डिग्री के आंकड़े को पार नहीं कर सका। वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक एके शुक्ला का कहना है कि साेमवार से रात का तापमान बढ़ने के आसार हैं। 14  से 16 जनवरी तक भोपाल सहित प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहने एवं बूंदाबांदी हो सकती है। मावठा दो-तीन दिन तक रह सकता है। इसके बाद 18 जनवरी से फिर कड़ाके की ठंड का एक दौर और आ सकता है। 

इतनी ठंड क्यों : बर्फीली हवा का गणित
माैसम विशेषज्ञ शैलेंद्र कुमार नायक के मुताबिक कश्मीर घाटी, हिमाचल, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जब बर्फबारी हाेती है ताे इस बर्फ काे पिघलने के लिए हवा की जरूरत पड़ती है। इस दौरान बर्फ में जब हवा लगती है ताे इससे लेटेंट हीट यानी ऊष्मीय ताप निकलता है। यही सर्द हवा हमारे प्रदेश में आ रही है। इसे ही बर्फीली हवा कहते हैं।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive