Editor: Vinod Arya | 94244 37885

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पर होंगे अनेक आयोजन, जागरूकता रैली 11को, मन्त्री हर्ष यादव करेंगे शुभारंभ

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पर होंगे अनेक आयोजन, जागरूकता रैली 11को, मन्त्री हर्ष यादव करेंगे शुभारंभ
सागर। 31वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक मनाया जायेगा। इसके तहत आमजन को सड़कों यातायात नियमो और सुरक्षित चालन के प्रति जाग्ररूक करने के लिए प्रशासन द्वारा स्वयंसेवी संघटनो के सहयोग से अनेक कार्यक्रमो को आयोजित कर रहा है। इसमे यमराज और चित्रगुप्त के वेश धारण किये लोगो को प्रमुख चौराहों पर खड़ा किया जाएगा। ताकि लोग सतर्कता से वाहन चलाये।
रैली 11 जनवरी को
जिसके तहत शनिवार को दोपहर 12 बजे से यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि प्रदेष के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन तथा नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव होंगे। विषिष्ट अतिथि आईजी श्री सतीष सक्सेना, एआईजी श्री दीपक वर्मा अध्यक्षता करेंगे। पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने समस्त जागरूक नागरिकों से यातायात जागरूकता रैली शामिल होने की अपील की है
सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रस्तावित कार्यक्रम

दिनांक 11.01.2020 दिन शनिवार
1 हेलमेट रैली जिसमें अधिक से अधिक स्कूलों एवं कालेजों तथा एशोसियेशन के
लोंगों को शामिल करते हये दो पहिया वाहन रैली निकाली जावेगी जो कि पुलिस लाइन
से प्रांरभ होकर सिविल लाइन, पीली कोठी कृष्णगंज, बकोली तिराहा, बस स्टेण्ड, तीन
मढिया, भंडारी, तीन बत्ती, मस्जिद, राधा तिराहा, डिम्पल पेट्रोल, पंप कगरयाउ होते हुये
उप पुलिस अधीक्षक यातायात के कार्यालय में समाप्त होगी। इस हेलमेट रैली को हर्ष यादव जी केबीनेट मंत्री म.प्र.शासन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
2 यमराज चित्रगुप्त एवं यमराज के सहयोगी दो गणों सहित चार व्यक्तियों का समूह
पूर्ण वेशभूषा के साथ तीन टीम सिविल लाइन चौराहे पर एक टीम तीन बत्ती पर ऐसे
व्यक्तियों को जो यातायात नियमों का उल्लघंन कर रहे है उन्हें गुलाब का फूल देकरनियमों के पालन हेतु प्रोत्साहित करेंगे।
3 प्रचार प्रसार बेन जो कि यातायात नियमों की जानकारी हेतु अधिकृत की जावेगी।उससे शहर में प्रचार प्रसार एवं लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने काअभियान चलाया जावेगा जो कि निंरतर सात दिन जारी रहेगा।
4 यातायात नियमों की जानकारी देने वाले पम्पलेटस का वितरण
5 शहर में यातायात शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु एक पुलिस वाहनमें पीए सिस्टम आदि लगाकर यातायात जागरूकता रथ का निर्माण किया जावेगा जोइन सातों दिन घूम घूमकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करेगा।
दिनांक 12.01.20 20 दिन रविवार
1 सिहोरा चौकी अंतर्गत वाहन चालकों के लायसेंसों का बनाया जाना आरटीओविभाग के साथ में।
दिनांक 13.01.2020 दिन सोमवार
1 मकरोनियाँ एवं जिला पंचायत स्थित स्थित यातायात सिग्नलों का लोकार्पणकार्यक्रम, सिविल लाइन चौराहा स्थित यमराज की वेशभूषा वाले कलाकारों की टीम में
से एक टीम मकरोनियाँ चौराहे पर अपना प्रदर्शन करेगी।
2 पत्रकारों सामान्यजनों से परिचर्चा।विभिन्न स्कूलों के बच्चों के व्दारा सिविल लाइन चौराहे पर दोपहर 11 बजे सेएवं कटरा चौकी के बाजू में सायं काल 0 3.30 बजे से नुक्कड नाटक का आयोजन।जिसमें यातायात जागरूकता एवं नियमों के प्रचार प्रसार हेतु जानकारी रहेगी।
दिनांक 14.01.2020 मंगलवार
1 स्कूल के प्राचार्यों की मीटिंग एवं स्कूलों में चलने वाले वाहन चालकों परिचालकोंतथा वाहन मालिकों से चर्चा तथा उनका नेत्र परीक्षण एवं यातायात नियमों के पालनहेतु कार्यशाला।
2 प्रदूषण परीक्षण केंप पम्पा साहू तिराहा, कबूला पुल,तिली रोड पर एवं वाहनचालकों को समझाइस तथा यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों को जागरूक करना।
3 संपूर्ण जिले में वाहनों में रिफलेक्टर,फस्ट ऐड बाक्सेस एवं अग्निशमन यंत्रों कावितरण कराया जाना। यह वितरण कार्यक्रम दिनांक 14.15.16 एवं 17/01/2020 तकही कराया जावे
1 जावेगा इसके उपरांत यह कार्य नहीं कराया जावेगा. इस हेत प्राईवेट लोगोंकी मदद ली जावेगी।
दिनांक 15.01.2020 बुधवार
पुलिस नियंत्रण कक्ष में स्कूली छात्र और छात्राओं की चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता
का आयोजन।
दिनांक 16.01.2020 गुरुवार
बस, ट्रक आटो एवं चैम्पियन वाहनों के चालकों का नेत्र परीक्षण एवं ट्रेक्टर ट्रालियों में
रेडियम रिफलेक्टर का लगवाया जाना।
दिनांक 17.01.2020 शुक्रवार
यातायात पुलिस के अधिकारियों के व्दारा शहर में जगह जगह केंप लगाये जाकर आमजन
को यातायात संबधी नियमों की जानकारी दी जावेगी एवं वाहनों की चैंकिग आदि की
कार्यवाही की जावेगी।
दिनांक 18.01.2020।समापन मन्त्री गोविन्द राजपूत करेंगे
सडक सुरक्षा सप्ताह का समापन दिनांक 18.01.2020 को 11 बजे सेश्रीगोविंद सिंह राजपूत परिवहन मंत्री की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के गोल्डन जुबली हालमें जिसमें विश्वविद्यालय की टीम, गर्ल्स डिग्री कालेज की टीम, मेडीकल कालेज की टीमएवं भाग्योदय तीर्थ की टीम दारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरूष्कार वितरण।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive