Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेंट जोसेफ कान्वेंट के पूर्व छात्रों ने दिए रेडक्रॉस और विधुत शवदाह गृह को 11-11 हजार रुपये

सेंट जोसेफ कान्वेंट के पूर्व छात्रों ने दिए रेडक्रॉस और विधुत शवदाह गृह को 11-11 हजार रुपये
सागर । सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल के 1994-1995 के बेच के छात्रों का पुनर्मिलन 3जनवरी से5जनवरी तक कान्वेंट स्कूल में सम्पन्न हुआ।।  25वर्ष पूर्व साथ पढ़े छात्र जो आज देश विदेश में महत्वपूर्ण स्थानों में कार्यरत है पर जिनके मन में आज भी सागर और अपने वतनकी मिट्टी से लगाव है इकट्ठे हुए।                        
पहले दिन छात्रों ने अपनी अपनी पुरानी यादें ताजा की।पढ़ाई के बाद के जीवन के अनुभव बांटे।पारिवारिक चर्चाओं में सुख दुख बाँटे।।    अगले दिन प्रातः स्कूल के प्रांगण में खुला सत्र आयोजित हुआ।इस सत्र के मुख्य अतिथि थे सागर के आयुक्त  आनन्द शर्मा ।श्री शर्मा जी ने अपने सम्बोधन में छात्रों को अपने अनुभव बांटे उनका मन गुदगुदाया और अपने भारतीय होने के दायित्व की याद दिलाई।उनकी उपस्थिति में पूर्व छात्रों ने रेड क्रॉस सोसायटी केनाम11हजार रुपये की राशिका तथा सागर में विद्युत शवदाहगृह के लिए नगर निगम के नाम11हजार रुपये के चेक आयुक्त को सौंपे।साथ ही पूर्व छात्रों ने शाला को जल शोधक आर ओ व्हील चेयर आदि भेंट किये।आयुक्त श्री शर्मा जी ने पूर्व छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रीयूनियन में आप लोगों ने दान की परम्परा शुरू की है।यह आपको समाज ने पहले दिया है उस ऋण की थोड़ी सी वापिसी है। इसके लिए छात्र बधाई के पात्र हैं।यह घटना  अन्यों को भी प्रेरणा देगी।पूर्व छात्रों ने डॉ हरीसिंग गौर को नमन करते करते हुए अपने पुराने शिक्षकों का स्मरण किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।इस अवसर पर प्राचार्य सिस्टर मौली , गोस्वामी,श्री पटेल ,श्री जोनसन और सभी शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive