
ABVP महाकौशल प्रांत का 52 वां प्रांतीय अधिवेशन सागर में सागर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेष मंत्री सतेन्द्र पटवा ने बतााया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 52 वां प्रदेश अधिवेशन डॉ हरीसिंह गौर की नगरी सागर में 17 से 19 जनवरी 2020 को संपन्न होगा। जिसमें पूरे प्रांत से मेडिकल,एग्रीकल्चर,वेटनरी एवं खेल एवं अन्य विधाओं के 1000 कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे इस अधिवेशन की थीम (शिक्षा से सम्मान समृद्ध बने देश महान) रखी गई है...