Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व सीएम शिवराज सिंह को मीडिया का फोबिया, पार्टी में कद घटा। गोपाल भार्गव सन्यास लेने की स्थिति में:मन्त्री हर्ष यादव

पूर्व सीएम शिवराज सिंह को  मीडिया का फोबिया, पार्टी में कद घटा। गोपाल भार्गव  सन्यास लेने की स्थिति में:मन्त्री हर्ष यादवसागर । पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा सागर में  प्रदर्शन के दौरान दिये बयानों के खिलाफ  कमलनाथ सरकार के मन्त्रीयो की बयानबाजी तेज हो गई है। नवकरणीय ऊर्जा मन्त्री हर्ष यादव ने कहा है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित कुछ नेताओं में पार्टी में नम्बर...
Share:

किसान की समस्याओं को लेकर पूर्व गृहमन्त्री ने दिया धरना प्रदर्शन

किसान की समस्याओं को लेकर पूर्व गृहमन्त्री ने दिया धरना प्रदर्शनसागर। पूर्व गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे खुरई के मालथौन में किसानों के साथ कमलनाथ सरकार द्वारा किये जा रहे छलावे के खिलाफ धरना प्रदर्शन एवं आमसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर  मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार मालथौन को ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्शन का यह कार्यक्रम मालथौन के किले प्रांगण़ से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए मंडी प्रांगण में सभा के रूप में समाप्त हुआ...
Share:

क्षिप्रा एक्सप्रेस को नियमित चलाने पोस्टकार्ड अभियान

क्षिप्रा एक्सप्रेस को नियमित चलाने पोस्टकार्ड अभियानसागर।  इंदौर हावडा क्षिप्रा एक्स को सातो दिन वाया बीना खुरई सागर पथरिया दमोह कटनी सतना रेलमार्ग से होते हुए चलाये जाने हेतु  पोस्ट कार्ड अभियान शुरू किया गया ।इस अवसर पर समिति अध्यक्ष रवि सोनी संयोजक डा मुरारी संरक्षक जगदीश सोनी उपाध्यक्ष दिलीप जिजौतिया, घनश्याम दुबे,  के सी रजक, जे पी पाठक, आर पी यादव, प्रदीप सेठ, विनोद मुंशी दलाल, गुलाब सोनी, सुखलाल, विजय ददरया बद्रीप्रसाद,...
Share:

अगले दिनों में सागर में बढेगा कोहरा, मौसम रहेगा शुष्क

अगले दिनों में सागर में बढेगा कोहरा, मौसम रहेगा शुष्क सागर। दिसंबर माह के पहले सप्ताहांत में अब शीतलहर जैसी ठंडी हवा दिन में भी महसूस होने लगी है । मौसम विज्ञानी डॉ शैलेन्द्र नायक के मौसम पूर्वानुमान के अनुसारसम्पूर्ण उत्तर-पश्चिमी मैदानी भागों में उत्तर-पश्चिमी हवाएँ बह रहीं हैं। भारत के उत्तर पश्चिमी मैदानी भागों में शुष्क मौसम बना हुआ है। अब तक, मुख्य रूप से उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रहीं थी जो मुख्यतः ठंडी और शुष्क होती हैं। निचले स्तरों में...
Share:

प्राथमिक शाला के आदिवासी शिक्षक ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाएं हत्या के आरोप

प्राथमिक शाला के आदिवासी शिक्षक ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाएं हत्या के आरोपसागर। सागर जिले के देवरी क्षेत्र के महाराजपुर थाना क्षेत्र के निरेन्द्वपुर  प्राथमिक शाला मे पदस्थ एक शिक्षक का शव पास के जंगल मे पेड़ से लटका मिला। प्रथम द्रष्टया आत्महत्या का मामला सामने आया है । इसमे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले कि जांच कर रही है।  पुलिस के मुताबिक  ग्राम निरेन्द्वपुर मे पुलिस को सूचना दी गई की शाला मे पदस्थ...
Share:

जनभागीदारी अध्यक्ष की शपथ , कांग्रेसीकरण का करेंगे विरोध:विधायक प्रदीप लारिया

जनभागीदारी अध्यक्ष की शपथ , कांग्रेसीकरण का करेंगे विरोध:विधायक प्रदीप लारियासागर ।सागर के उपनगर मकरोनिया के शासकीय महाविधालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह के कांग्रेसीकरण किये जाने से विवाद गहराया है ।  इसके आमन्त्रण पत्र को ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने जारी किया है। जिसके मुताबिक अथिति कमिश्नर आनंद शर्मा और कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चोधरी है। इसको लेकर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारियाने आपत्ति जताते हुए विरोध...
Share:

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से भेंट की केन्द्रीय मन्त्री स्मृति ईरानी ने,हैंडलूम संस्थान को देखा

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से भेंट की केन्द्रीय मन्त्री स्मृति ईरानी ने,हैंडलूम संस्थान को देखादेवास । केंद्रीय महिला बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने देवास जिले में दिगम्बर  जैन तीर्थ क्षेत्र  नेमावर  में विराजे आचार्य विधासागर जी महाराज से भेंट की । इस दौरान उन्होंने यहाँ चल रही गतिविधियों का भी जायजा लिया । विशेष रूप से उन्होंने यहां हेंडलूम फेब्रिक सेंटर की कार्यप्रणाली को देखा और सराहना की।...
Share:

Appointment : MPPSC से चयनित 199 ग्रंथ पालो की विभिन्न कालेजो में पदस्थापना के आदेश जारी

तीन बत्ती न्यूज़ संवाददाता भोपाल  । उच्च शिक्षा  विभाग भोपाल ने  मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित निम्नलिखित उम्मीदवारों को ग्रंथपाल के पद पर प्रारम्भिक वेतन रू. 57,700/- के साथ अकादमिक स्तर 10 में उनके नाम केसमक्ष अंकित महाविद्यालय में आगामी आदेश तक पदस्थापना देते हुए अस्थाई रूप से उनके कार्यभार ग्रहणकरने के दिनांक से परिवीक्षा पर नियुक्त के आदेश जारी किए है। ...
Share:

MPPSC द्वारा चयनित सहायक प्राध्यापकों ,ग्रंथपालो और क्रीड़ा अधिकारियों के नियुक्ति आदेश जारी

MPPSC द्वारा  चयनित सहायक प्राध्यापकों ,ग्रंथपालो और क्रीड़ा अधिकारियों के नियुक्ति आदेश जारीभोपाल। MPPSC द्वारा  चयनित सहायक प्राध्यापकों ,ग्रंथपालो और क्रीड़ा अधिकारियों के नियुक्ति आदेश जारी।इन लिंको के जरिये देख सकते है पूरी सूची।1 - मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित क्रीड़ा अधिकारियों की सूची- https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20191206N10&LocID=12 - *मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित संस्कृत प्राच्य विषय के लिए...
Share:

रेपिस्टों के इनकाउंटर से महिलाओं को सुकून मिला:डॉ वंदना गुप्ता

रेपिस्टों के इनकाउंटर से महिलाओं को सुकून मिला:डॉ वंदना गुप्तासागर । महिला हितों की लड़ाई लड़ने वाली  स्नाज सेवी डॉक्टर वंदना गुप्ता  ने महिला अपराधों और दुष्कर्मो के मामलों पर कहा है कि  रेपिस्ट को अपराध सिद्ध हो जाने के बाद भी लगातार सजा से बचाने वाली मानसिकता,न्याय में लगातार देरी,रेपिस्ट की मनोदशा को बिना समझे कुछ समय की सजा के बाद बेल पर छोड़ देना व ऐसे रेपिस्ट का समाज में पुनः घटनाओं को अंजाम देना राष्ट्र के सभी कानून व न्यायविदों...
Share:

कमलनाथ सरकार के खिलाफ भाजपा काशंखनाद,पूर्व सीएम शिवराज ने मंच जलाए बिजली बिल,ट्रैक्टरों पर बैठकर पहुचे गिरफ्तारी देने,मंत्रियो का होगा घेराव

कमलनाथ सरकार के खिलाफ भाजपा का शंखनाद,पूर्व सीएम शिवराज ने मंच जलाए बिजली बिल,ट्रैक्टरों पर बैठकर पहुचे  गिरफ्तारी देने,मंत्रियो का होगा घेरावसागर ।प्रदेशमे यूरिया संकट और बिजली के  बिलो और अन्य समस्याओं को लेकर  एमपी में सियासत शुरू हो चुकी है । पूर्व सीएम शिवराज सिंह ,नेताप्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित अनेक नेताओं ने गिरफ्तारी दी। आज प्रदेश में यूरिया संकट,बिजली बिल सहित अनेक मुद्दों  और विधायक  प्रदीप लारिया पर दर्ज...
Share:

अल्पमत को फर्जी तरीके से बहुमत में बदल रहे है विधानसभा अध्यक्ष :नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव,प्रह्लाद लोधी को मिली राहत

अल्पमत को फर्जी तरीके से  बहुमत में बदल रहे है विधानसभा अध्यक्ष :नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव,प्रह्लाद लोधी को मिली राहतसागर। पन्ना जिले की पवई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधीके मामले में राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है।सुप्रीम कोर्ट में जबलपुर हाईकोर्ट के फ़ैसले को सही ठहराया है ।हाईकोर्ट ने लोधी की सजा पर रोक लगाई है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि   न्याय...
Share:

भाजपा के जिला अध्यक्षो की पहली सूची जारी,32 अध्यक्षो की घोषणा

भाजपा के जिला अध्यक्षो की पहली सूची जारी,32 अध्यक्षो की घोषणा...
Share:

डायल 100 से महिला हेल्प लाईन 1090 जुड़ी,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की बैठक

डायल 100 से महिला हेल्प लाईन 1090 जुड़ी,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की बैठकभोपाल। कलेक्टर  तरुण पिथोड़े  के मुख्य आतिथ्य व डीआईजी इरशाद अली की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महिला सेफ्टी पर केंद्रित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की बैठक में बताया गया कि अब महिला हेल्प लाइन 1090 के पृथक से कार्य करते हुए भी उसे डायल 100 से जोड़ दिया गया है तथा अन्य सुरक्षतात्मक हेल्प लाइनों को भी डायल 100 से भी कनेक्ट किया गया है ताकि आपात समय मे एकीकृत बहुप्रचलित...
Share:

वी वांट जस्टिस, दोषियों को फांसी दो , के नारे के साथ छात्राएं उतरी सड़क पर

वी वांट जस्टिस, दोषियों को फांसी दो , के नारे के साथ छात्राएं उतरी सड़क परसागर। हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ हुये शर्मनाक सामूहिक दुष्कर्म एवं जलाने के खिलाफ सारे देश भर में आक्रोश है।  घटना के खिलाफ गुरुवार को एनएसयूआई छात्र नेता जैद खान , अंकु चौरसिया, राहुल खरे,  छात्र नेत्री महिमा आनंद, सोनिया खान, रिचा बाल्मीकि के नेतृत्व में  गर्ल्स डिग्री कॉलेज की सैकड़ों छात्राएं सड़क पर उतर कर वी वांट जस्टिस ,दोषियों को फांसी दो के नारे...
Share:

अंधे कत्ल का खुलाशा, मृतक की पत्नी थी बुरी नीयत इसलिए की हत्या

अंधे कत्ल का खुलाशा, मृतक की पत्नी पर थी बुरी नीयत इसलिए की हत्यासागर।  पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलाशा कर लिया है । सागर के आरटीओ वायपास पर एक नरकंकाल मिला था। इसमे हत्या की गई थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है । पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और asp राजेश व्यास ने मीडिया में जानकारी दी। 02  दिसम्बर को पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी मिली कि आरटीओ बायपास रोड मोड के पास किसी की लाश और उक्त लाश सड़ जाने और बदबू...
Share:

राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर दिया ज्ञापन

राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर दिया ज्ञापनसागर।भारत देश में लगातार तेजी से बढ़ रही आपराधिक घटनाएं एवं दुष्कर्म की घटनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच जिला सागर इकाई द्वारा राष्ट्रपति के नाम सागर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया  मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की कृपा करें अन्यथा राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच उग्र आंदोलन करेगाराष्ट्रीय विद्यार्थी मंच की प्रमुख 5 मांगे इस प्रकार है1. पूरे भारत देश में लगातार आपराधिक...
Share:

"यूरिया दो या फिर गिरफ्तार करो",पूर्व सीएम शिवराज सिंह 6 दिसंबर को सागर में

"यूरिया दो या फिर गिरफ्तार करो",पूर्व सीएम शिवराज सिंह 6 दिसंबर को सागर में  सागर।" यूरिया दो या फिर गिरफ्तार करो" के नारे के साथ प्रदेश में  यूरिया संकट को  लेकर सियासत शुरू हो गई है । कल 6 नवम्बर को सागर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  इसी नारे के साथ धरना देंगे और गिरफ्तारी ।दो दिन पहले विधायक प्रदीप लारिया के खिलाफ किसान आंदोलन को लेकर दर्ज हुए मामले में वे साथ मे गिरफ्तारी देगे।नेता  प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव...
Share:

NDRF: पुलिस कर्मियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण,एसवीएन विवि में भूकम्प सेफ्टी का कराया अभ्यास

NDRF: पुलिस कर्मियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण,एसवीएन विवि में भूकम्प सेफ्टी का कराया अभ्याससागर । पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देश पर पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में एनडीआरएफ की 11 वीं वाहिनी की टीम द्वारा जिले के पुलिस कर्मियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न प्रकार की आपदाओं व दुर्घटनाओं में पुलिसकर्मियों के अहम योगदान एवं भूमिका के बारे में जानकारी दी।एडिशनल एसपी  विक्रम सिंह ने बताया कि रोड एक्सीडेंट्स...
Share:

पिछले साल से ज्यादा यूरिया बंटा सागर जिले में,कलेक्टर ने ली बैठक ,अफसर पहुचे वितरण केंद्रों पर,किया निरीक्षण

पिछले साल से ज्यादा यूरिया बंटा  सागर जिले में,कलेक्टर ने ली  बैठक ,अफसर पहुचे वितरण केंद्रों पर,किया निरीक्षण सागर । जिले में उर्वरक व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा समीक्षा की गई। बैठक में उपसंचालक कृषि, जिला विपणन अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। कृषकों को सुविधापूर्वक...
Share:

संसद में सागर से नागपुर ट्रेन की मांग उठाई सांसद राजबहादुर सिंह ने

संसद में  सागर से नागपुर ट्रेन की मांग उठाई  सांसद राजबहादुर सिंह नेसागर। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने लोकसभा सभापति ओम बिरला  से संसदीय क्षेत्र के रोगियों एवं यात्रियों की सुविधा के लिए सागर से सीधे नागपुर के लिए ट्रेन की मांग की. उन्होंने कहा कि नागपुर चिकित्सा का हब है, क्षेत्र के सैकड़ों रोगी अधिकांशत: चिकित्सा के लिए नागपुर जाते हैं. सीधी ट्रेन न होने के कारण क्षेत्र के नागरिकों के स्वास्थ्य के...
Share:

शराब पीने के दौरान विवाद,एक युवक की हत्या,देशी कलारी के सामने हुई वारदात

शराब पीने के दौरान विवाद,एक युवक की हत्या,देशी कलारी के सामने हुई वारदातसागर ।सागर के  उपनगर  मकरोनिया  में  देशी शराब दुकान के सामने हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे की पत्थरो से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है ।मकरोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रजाखेड़ी इलाके में स्थित देशी शराब दुकान के सामने हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी मृतक का नाम ब्रजेश उर्फ विजय गुप्ता बताया गया है ।वही आरोपी...
Share:

पचास दिव्यांग हुए महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन रवाना

पचास दिव्यांग हुए महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन रवानासागर।  विश्व दिव्यांगदिवस के अवसर पर सागर से उज्जैन महाकाल दर्शन हेतु लगभग पचास विकलांग लोगों को सामाजिक न्याय विभाग की ओर से यात्रा पर रवाना किया गया ।जिनमें दामोदर भाई सरिता कोरी धर्मेंद्र कोरी राजू एवं बण्डा, रहतगढ़ से भी विकलांग साथी यात्रा पर रवाना हुए ।सभी दिव्यांग जनो ने माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का आभार व्यक्त किया।       कार्यक्रम में मुख्यअतिथि पूर्वमंत्री सुरेंद्र...
Share:

कांग्रेस जनों ने प्रभारी सचिव अशोक वर्णवाल से की मुलाकात, पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने जिले के आर्थिक, सामाजिक विभिन्न बिन्दुओं पर की चर्चा।

कांग्रेस जनों  ने प्रभारी सचिव  अशोक वर्णवाल से की मुलाकातपूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने जिले के आर्थिक, सामाजिक विभिन्न बिन्दुओं पर की चर्चा।सागर ।सागर प्रवास पर आए म.प्र. शासन के प्रमुख सचिव एवं सागर जिले के प्रभारी अशोक वर्णवाल से मंगलवार तड़के कांग्रेसजनों के प्रतिनिधि मण्डल ने म.प्र. कांग्रेस के  कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में मुलाकात कर सागर जिले की आर्थिक व सामाजिक तथा किसानों व आमजनों...
Share:

खाद गोदाम पर पहुचे सेकड़ो किसान, विधायक प्रदीप लारिया बैठे धरने पर ,प्रसासन ने कहा प्रचार प्रसार के अभाव में हालत बिगड़ी

खाद गोदाम पर पहुचे सेकड़ो किसान, विधायक प्रदीप लारिया बैठे धरने पर ,प्रसासन ने कहा प्रचार प्रसार के अभाव में हालत बिगड़ीसागर ।सागर जिले मे  किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे है । पिछले दो दिनों से मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ के कार्यालय और उसके पास बने वेयर हाउस पर किसान धरना और चक्काजाम कर  रहे है । नरयावली से  भाजपा विधायक प्रदीप लारिया आज  किसानों के साथ आंदोलन धरने पर बैठे। उधर प्रशासन का कहना है कि यूरिया पर्याप्त मात्रा...
Share:

नावालिग से दुष्कृत्य करने वाले को आजीवन कारावास

नावालिग से दुष्कृत्य करने वाले को आजीवन कारावाससागर। नावालिग को बहला-फुसला कर ले जाने एवं उसके साथ दुष्कृत्य करने वाले आरोपी को विशेष न्यायाधीश सुधांशु सक्सेना (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012) रहली जिला सागर की अदालत ने आजीवन कारावास एवं अर्थदण्ड से दंडित किया है।जिला लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारी ब्रजेश दीक्षित ने बताया कि दिनांक 03.03.2019 को नावालिग के पिता ने आरक्षी केन्द्र रहली में इस आशय की शिकायत दर्ज करायी की उसकी नावालिग...
Share:

एमपी में 29 नगरपालिका अधिकारियों/कर्मचारियों के तबादले हुए।

एमपी में 29 नगरपालिका अधिकारियों/कर्मचारियों के तबादले हुए।...
Share:

अग्रवाल महिला मंडल के आनंद मेला में सांस्कृतिक आयोजन

अग्रवाल महिला मंडल  के आनंद मेला में  सांस्कृतिक  आयोजनसागर । अग्रवाल महिला मंडल द्वारा साईं मंडपम मकरोनिया में अग्रवाल समाज का दीपोत्सव एवं आनंद मेले का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों एवं समाज की महिलाओं द्वारा  रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई ।साथ ही मेले में जायकेदार स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए जिनमे पहुंकर समाजजनो ने लजीज व्यंजनो का लुफ्त उठाया। बच्चों के लिए खेल एवं प्रश्न मंच जैसे कार्यक्रम रखे गए आनंद मेले...
Share:

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न ,बागडोर महिलाओं डॉक्टरों को

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न ,बागडोर महिलाओं डॉक्टरों को सागर । इंडियन मेडिकल एसोसियेशनबIMA  आई एम ए के वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए ।जिसमे इस बार आई एम ए की  महिला चिकित्सक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी और पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित हुई। सभी प्रमुख पदों पर महिला डॉक्टरों को मौका मिला।  निर्वाचन अधिकारी डॉ दिवाकर मिश्रा, डॉ जी एस चौबे और डॉ एस के राजोरिया ने अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ साधना मिश्रा सचिव...
Share:

www.Teenbattinews.com