
प्रतिबंध के बावजूद पटाखे चलाने वाला जेल प्रहरी निलंबितग्वालियर। राममंदिर के फैसले के मद्देनजर धारा 144 के तहत पटाखे चलाना तक प्रतिबंधित है । ऐसे में केंद्रीय जेल ग्वालियर का प्रहरी महेश अवाड आज दोपहर में कुछ लोगो द्वारा की जा रही आतिशबाजी में शामिल हुआ और पटाखे चलाये। इसे प्रसाशन ने गलत मानते हुए जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया।...