Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रतिबंध के बावजूद पटाखे चलाने वाला जेल प्रहरी निलंबित

प्रतिबंध के बावजूद पटाखे चलाने वाला जेल प्रहरी निलंबितग्वालियर। राममंदिर के फैसले के मद्देनजर धारा 144 के तहत पटाखे चलाना तक प्रतिबंधित है । ऐसे में केंद्रीय जेल ग्वालियर का प्रहरी महेश अवाड आज दोपहर में कुछ लोगो द्वारा की जा रही आतिशबाजी में  शामिल हुआ और पटाखे चलाये। इसे प्रसाशन ने गलत मानते हुए जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया।...
Share:

सोशल मीडिया पर प्रतिकूल टिप्पणी करने वाला पटवारी निलंबित

सोशल मीडिया पर प्रतिकूल टिप्पणी करने वाला पटवारी निलंबितगुना। अयोध्या फैसले को लेकर प्रसाशन ने सोशल मीडिया 144 धारा लगाई थी । ताकि माहौल नही बिगड़े। ऐसे में गुना जिले की कुंभराज तहसील के पटवारी प्रेम नारायण मीणा द्वारा अपनी फेसबुक आईडी से प्रतिकूल टिप्पणियां की । गुना के चाचौड़ा के sdm राजीव समाधियां ने  इस मामले में पटवारी प्रेमसिंह को निलंबित कर दिया।...
Share:

अयोध्या मंदिरफैसला: निर्णय का सम्मान, सद्भाव बना रहा,पुलिस प्रशासन रहा चौकस

अयोध्या मंदिरफैसला: निर्णय का सम्मान, सद्भाव बना रहा,पुलिस प्रशासन रहा चौकससागर । अयोध्या में राममंदिर के फैसले के बाद सागर जिले में अमनचैन कायम था। हालांकि शुरू में बाजारों में सुनसान छाया था। लेकिन फैसले के बाद जनमानस निकला। सभी ने फैसले सराहनीय बताते हुए इसका सम्मान किया।इसमे पोलिसऔर प्रसाशन की भूमिका अहम रही । लगातार चौकसी और  जनप्रतिनिधियों और धार्मिक संगठनों से लगातार संपर्क ने  साम्प्रदायिक सोहाद्र को  बनाये रखा।चौकस अधिकारी,लगातार...
Share:

अयोध्या फैसला।किसी की हारजीत नही हुई,मामला राजनीतिक था , सुप्रीम कोर्ट ने समापन कर दिया:पूर्व गृहमन्त्री

अयोध्या फैसला।किसी की हारजीत नही हुई,मामला राजनीतिक था , सुप्रीम कोर्ट ने समापन कर दिया:पूर्व गृहमन्त्रीसागर । अयोध्या में राम मंदिर के फैसले का स्वागत करते हुए पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि इस फैसले को किसी की हारजीत से नही देखा जा सकता है । सभी पक्षो ने इसका संम्मान करते हुए सराहा है । सुप्रीम कोर्ट ने तथ्यों पर आधारित निर्णय सुनाया है। सत्यता की जीत है । आज अमन चैन है ।यह फैसले की सत्यता का प्रमाण है । यह राजनीतिक मामला था जिसका...
Share:

अयोध्या फैसला। साम्प्रदायिक सौहार्द्र और न्यायपालिका की प्रतिष्ठा बढाने वाला:नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव

अयोध्या फैसला। साम्प्रदायिक सौहार्द्र और न्यायपालिका की प्रतिष्ठा बढाने वाला:नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गवसागर। एमपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने आज अयोध्या फैसले पर सागर में मीडिया से कहा कि फैसला निष्पक्ष और ऐतिहासिक है। asi की रिपोर्ट को प्रमाणित मानते हुए अपना निर्णय सुनाया। इसके आधार पर रामलला को जमीन मिली। वही मस्जिद के लिये अलग से 5 एकड़ जमीन देने की बात कही गयी। मेने अपने जीवन मे इतना संतुलित फैसला नही देखा। इस फैसले से साम्प्रदायिक...
Share:

सीएम कमलनाथ ने अयोध्या फैसले के बाद प्रदेश में शांति सद्भाव बनाये रखने की अपील की

सीएम कमलनाथ ने अयोध्या फैसले के बाद प्रदेश में शांति सद्भाव बनाये रखने की अपील कीभोपाल। सीएम कमलनाथ ने फैसला आने के बाद ट्वीट किया कि अयोध्या मामले पर फ़ैसला आ चुका है।एक बार फिर आपसे अपील करता हुँ कि सर्वोच्च न्यायालय के इस फ़ैसले का हम सभी मिलजुलकर सम्मान व आदर करे।किसी प्रकार के उत्साह ,जश्न व विरोध का हिस्सा ना बने।अफ़वाहों से सावधान व सजग रहे।किसी भी प्रकार के बहकावे में ना आवे। आपसी भाईचारा , संयम , अमन-चैन ,शांति , सद्भाव व सोहाद्र बनाये...
Share:

एमपी में भाजपा के मंडल चुनाव हुए स्थिगित,प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने की घोषणा

एमपी में भाजपा के मंडल चुनाव हुए स्थिगित,प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने की घोषणा भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने  दिनांक 9 एवं 10 नवम्बर को होने वाले मंडल चुनावो के लिए स्थिगित कर दिया है । उन्होंने ट्विटर पर यह जानकारी दी। मंडल चुनाव कुछ समय के लिए स्थगित कर दिए गए आगामी निर्वाचन की जानकारी अलग से दी जाएगी ।https://twitter.com/MPRakeshSingh/status/1192837708403462144?s=19...
Share:

एमपी में कल 9 नवम्बर को सभी स्कूले और शराब दुकान बंद रहेंगी,आदेश जारी

एमपी में कल 9 नवम्बर को सभी स्कूले और शराब दुकान बंद रहेंगी,आदेश जारीभोपला ।राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि कल दिनांक 09 नवम्बर 2019 को मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में एक दिवस का अवकाश रहेगा।सुधीर कुमार कोचरउप सचिव , मध्यप्रदेश शासनस्कूल शिक्षा विभागनिर्देशानुसार कल दिनांक 9 नवंबर 2019 को प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज एवं सभी लिकर शॉप बंद रखी जाएंउप सचिवमुख्य सचिव कार्यालय...
Share:

सीएम कमलनाथ प्रदेश में शांति व सद्भावना बनाये रखने की अपील की

सीएम कमलनाथ प्रदेश में शांति व सद्भावना बनाये रखने  की अपील कीभोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया कि अयोध्या मामले पर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के मद्देनज़र मैं प्रदेश की जनता से अमन-चैन,शांति व सद्भावना की अपील करता हुँ।हर वर्ग से अपील करता हुँ कि जो भी फ़ैसला आये, सभी मिलजुलकर उसका सम्मान व आदर करे।प्रदेश की गंगा-जमुनी की संस्कृति के अनुरूप हम सभी को अपना भाईचारा क़ायम रखते हुए हमारा...
Share:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सांसद मोतीलाल वोरा ने छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर लिखा पत्र

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर लिखा पत्र...
Share:

मोनिया मेला। एक मेला में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव तो दूसरे में मन्त्री हर्ष यादव जमकर नाचे

मोनिया मेला। एक मेला में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव तो दूसरे में मन्त्री हर्ष यादव जमकर नाचे सागर। एमपी के बुंदलखण्ड अंचल में दीवाली के दूसरे दिन से मेलो के आयोजन होते है । इनमे परम्परागत नृत्यों की धूम रहती है।इनमे नाचने का मोह जनप्रतिनिधियो के मन मे  भी खूब रहता है । सागर जिले में ऐसे ही मेलो में आज एक  में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव तो दूसरे मेला में कमलनाथ सरकार के मन्त्री हर्ष यादव  जमकर नाचते दिखे।     ...
Share:

कामवाली बाई का विजिटिंग कार्ड वायरल, ढेरो आये कॉल ,बंद करना पड़ा फोन

कामवाली बाई का विजिटिंग कार्ड वायरल, ढेरो आये कॉल ,बंद करना पड़ा फोन पुणे ।महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक काम वाली बाई सुर्खियों में है। इसके पीछे की वजह भी बेहद खास है। दरअसल, इस काम वाली बाई के पास अपना विजिटिंग कार्ड है जो इसने अपने लिए लोगों के यहां काम करने के लिए छपवाया था। जिसके बाद से काम वाली गीता काले और उसका विजिटिंग कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने इसे विजिटिंग कार्ड ऑफ ईयर तक...
Share:

बेड टच गुड़ टच की समझाया ,पाॅक्सो अधिनियम जागरूकता कार्यक्रम में

बेड टच गुड़ टच की समझाया ,पाॅक्सो अधिनियम जागरूकता कार्यक्रम मेंसागर  । शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में पाॅक्सो अधिनियम जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विषय विषेषज्ञ डॅा. नम्रता जैन द्वारा अधिनियम की जानकारी दी गई तथा विद्यार्थीयों को गुड टच तथा बैड टच की अवधारणा को विस्तार से समझाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ नीरा सहाय ने नैतिक मूल्यों के बारे में जानकारी दी तथा छात्र जीवन में उनका महत्व बताया। राखी गौर तथा डाॅ. अंजली सोनी द्वारा पाक्सो...
Share:

रेलवे ने ड्यूटी पर लगाया 'यमराज', अनोखे अंदाज में बचा रहा है लोगों की जान

 रेलवे ने ड्यूटी पर लगाया 'यमराज', अनोखे अंदाज में बचा रहा है लोगों की जानएबीपी न्यूज़           मुंबई ।सख्त नियमों और जुर्माना लगाने के बावजूद कई लोग अपने जीवन को खतरे में डालते हुए रेल की पटरियों को पार करते हैं. इसे लेकर अब पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) ने एक जागरूकता अभियान चलाया है जिससे लोगों को खतरे की चेतावनी दी जा रही है. यह अभियान इतना अनोखा है कि हर तरफ इसकी चर्चा की जा रही है.         ...
Share:

गांधी संदेश पदयात्रा पहुंची कर्रापुर ,कांग्रेसजनों ने किया आत्मीय स्वागत

गांधी संदेश पदयात्रा पहुंची कर्रापुर ,कांग्रेसजनों ने किया आत्मीय स्वागतसागर। राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश गांधी स्मारक निधि छतरपुर के तत्वाधान में 01 नवम्बर से 12 नवम्बर तक गांधी आश्रम छतरपुर से बीना तक पं.  प्रेमनारायण मिश्रा की अगुवाई में निकाली जा रही गांधी संदेश पदयात्रा का आगमन नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम वीरांगना सहोद्राबाई की नगरी कर्रापुर में हुआ ।जहां सैंकड़ों कांग्रेसियों ने ब्लाक कांग्रेस...
Share:

जमीनी विवाद पर भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष की हत्या, नेता प्रतिपक्ष भार्गव जताया शोक

जमीनी विवाद पर भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष की हत्या, नेता प्रतिपक्ष भार्गव जताया शोक*भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सौरव पाटकर की निर्मम हत्या*छतरपुर। जिला मुख्यालय के दूरस्थ अंचल बकस्वाहा में जमीनी विवाद के चलते भाजपा युवामोर्चा के मंडल अध्यक्ष सौरभ पाटकर की धारदार हथियार से हत्या कर दी।  एक महिला और उसके दो बेटों ने मिलकर सौरभ पाटकर के साथ लाठियों एवं हंसिए से मारपीट कर दी। गंभीर अवस्था में सौरभ को दमोह के जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था...
Share:

स्काउट/गाइड ने मनाया 69 वॉ स्थापना दिवस

स्काउट/गाइड ने मनाया 69 वॉ स्थापना दिवससागर। भारत स्काउट गाइड  की स्थापना दिवस पर  संभागीय ईकाई के तत्वाधान में जिला सागर के स्काउट/गाइड रोवर रेंजर यूनिट के साथ सागर जिले की कलेक्टर  प्रीति मैथिल जी को एवं एस.पी. अमित सांघी व संयुक्त संचालक लोक शिक्षण डॉ. आर. एन. शुक्ला जी को बेच लगाकर स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट सागर  गजराज ,जिला सचिव  गौरी शंकर शर्मा ज्योति यादव सुश्री उर्मिला रैकवार, जितेन्द्र...
Share:

'योग द्वारा तनाव प्रबंधन' पर आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला का समापन

'योग द्वारा तनाव प्रबंधन' पर आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला का समापनसागर । डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय वि.वि.. सागर  के योग विभाग द्वारा आयोजित   'योग रो तनाव प्रबंधन' विषय  पर सात दिवसीय  कार्यशाला का आज समापन हुआ।समापन।  समारोह कुलपति प्रो0 आर पी तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं यूजीसी के  मानव संसाधन विकास केन्द्र के निर्देशक प्रो० आर टी बेंद्रे  एवं शिक्षा  अध्ययनशाल के अधिष्ठाता प्रोफेसर गणेशशकर गिरी की उपस्थिति...
Share:

सागर में भाजपा मंडल अध्यक्ष के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त

सागर में भाजपा मंडल अध्यक्ष के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्तसागर ।भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के तहत मंडल अध्यक्षो की निर्वाचन प्रक्रिया मंडलो में नियुक्त किये गये। निर्वाचन अधिकारियों के साथ-साथ किये गये पर्यवेक्षक भी मंडलो में पहुंचकर मंडल अध्यक्षो निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण करायेंगे। इस संबंध में पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल एवं चुनाव की दृष्टि से जिले के सह निर्वाचन अधिकारी जाहर सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के 9 और 10...
Share:

कर्नल बी.के.सिंह ने किया NCC कार्यालय का निरीक्षण

कर्नल बी.के.सिंह ने किया NCC कार्यालय का निरीक्षणसागर । NCC की 3MP Sig. कंपनी के कमांडिग आफीसर कर्नल बी.के.सिंह ने जनता उ.मा. विद्यालय सागर का निरीक्षण किया ।उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य  एम.के.पाठक से मुलाकात कर NCC गतिविधियों की जानकारी ली। Caded से फीड बैक लिया एवं NCC ट्रेनिंग केसंबंध में जानकारी दी। विद्यालय के NCC कार्यालय का निरीक्षण किया। सेकेण्ड आफीसर संजय द्विवेदी से NCC प्रशिक्षण एवं कैडेड द्वारा समाज सेवा के संबंध में किये जा रहेकार्यक्रमों...
Share:

आत्महत्या:पत्नी और दो मासूम बच्चों की मौत ,पति की हालत गंभीर जहर खाया या फांसी लगाई पर उलझा मामला

 आत्महत्या:पत्नी और दो मासूम बच्चों की मौत ,पति की हालत गंभीर जहर खाया या फांसी लगाई पर उलझा मामला सागर । सागर के मोती नगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में  एक ही परिवार के चार की  आत्महत्या का मामला सामने आया है । इस हादसे  में पत्नी और दो मासूम बच्चो की मौत हो गई।घटनाक्रम में पति मनोज पटेल को  गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । गरीबी से मजबूर होकर यह कदम उठाया है.। बु देलखण्ड अंचल में...
Share:

भाजपा विधायकों पर अदालतों में दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी मांगी नेता प्रतिपक्ष ने प्रह्लाद लोधी की विधायकी जाने के बाद भाजपा में हड़कम्प

भाजपा विधायकों पर अदालतों में दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी  मांगी नेता प्रतिपक्ष नेप्रह्लाद लोधी की विधायकी जाने के  बाद भाजपा में हड़कम्प सागर । एमपी में  भाजपा सरकार जाने के बाद पार्टी कमजोर होती जा रही है । झाबुआ उपचुनाव में हार के  बाद पिछले दिनों एक आपराधिक मामले में सजा होने के बाद एक भाजपा विधायक प्रह्लाद लोधी की विधानसभा की सदसयता चली गयी। इस घटना के बाद भाजपा  जागी है । अब एमपी विधानसभा में नेता  प्रतिपक्ष...
Share:

CBSE: 10वीं-12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी

CBSE: 10वीं-12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारीदिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जहां 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जल्द जारी करने वाला है. वहीं इसी बीच दोनों कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. बता दें सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 1 जनवरी से 7 फरवरी 2020 तक किया जाएगा.  इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स 1 जनवरी से 7 फरवरी, 2020 तक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. आपको बता...
Share:

जमीनी संघर्ष करने वाले कांग्रेसजनों का अपमान बर्दास्त नही:पप्पू फुसकेले,प्रवक्ता कांग्रेस

जमीनी संघर्ष करने वाले कांग्रेसजनों का अपमान बर्दास्त नही:पप्पू फुसकेले,प्रवक्ता कांग्रेससागर । प्रदेश में काँग्रेस की सरकार बने  लगभग एक वर्ष पूरा होने को  है।किंतु कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं को कोई महत्व नही मिल रहा है। यह बात  जिला काँग्रेस के प्रवक्ता /महामन्त्री देवेंद्र फुसकेले पप्पू ने कही। उन्होंने एक बयान में कहा  कि पार्टी हाईकमान के स्पस्ट निःर्देश थे कि जिन  मंत्रियो के दरवाजे पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए खुले...
Share:

30 हजार का इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया,दोनो तरफ से हुई फायरिंग,43 मामले है दर्ज

30 हजार का इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया,दोनो तरफ से हुई फायरिंग,43 मामले है दर्जसागर । सागर जिले के कुख्यात 30 हजार के  इनामी अपराधी ब्रजेश दांगी  को पुलिस ने केसली के पास मुहली के जंगलों में मुठभेड़ के बाद जिंदा पकड़ लिया है । उसने  पकड़ने गए पुलिस दल पर फायरिंग की थी।  इसके जवाब में पुलिस ने भी फायर किए । उस पर सागर जिले में 43 आपराधिक मामले दर्ज है ।         पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया...
Share:

लोकायुक्त पुलिस ने सहकारिता विभाग के स्टेनोग्राफर को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

लोकायुक्त पुलिस ने सहकारिता विभाग के स्टेनोग्राफर को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ासागर । लोकायुक्त पुलिस सागर ने संयुक्त पंजीयक सहकारिता विभाग  सागर के एक स्टेनोग्राफर  को 50 हजार की रिश्वत लेते  रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है ।निलंबित  समिति प्रबंधक से अपने पक्ष में आदेश करने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी।        घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि  आवेदक रामावतार...
Share:

सौर ऊर्जा से दौड़ेंगे रेल इंजन, बीना में हुआ रेलवे के पहले सौर ऊर्जा प्लांट का शिलान्यास

सौर ऊर्जा से दौड़ेंगे रेल इंजन, बीना में हुआ रेलवे के पहले सौर ऊर्जा प्लांट का शिलान्याससागर।  अब रेल पटरियों पर सौर ऊर्जा से चलने वाले रेल इंजन दौड़ते नज़र आएंगे। भारतीय रेल का पहला सोलर प्लांट मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना रेलवे जंक्शन पर स्थापित होगा । आज इसका शिलान्यास सांसद राजबहादुर सिंह ,विधायक महेश राय और भोपाल रेलमंडल के डीआरएम उदय बोरवणकर ने किया।       रेल अधिकारियों के मुताबिक  यह पहला सोलर प्लांट है। जिसे...
Share:

सूदखोरों पर मामला दर्ज,लापरवाह दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

सूदखोरों पर मामला दर्ज,लापरवाह दो पुलिसकर्मी सस्पेंड सागर।  सागर के  सिंधी कॉलोनी निवासीविकास उर्फ गुड्डू पंजवानी की आत्महत्या के  मामले में मोतीनगर पुलिस ने तीन सूदखोरों केखिलाफ उसे प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिएमजबूर करने का केस दर्ज किया है। वहींआरोपियों को संरक्षणदेने पर दो आरक्षकोंको सस्पेंड कर दियागया है। मंगलवा रको मृतक के परिजनपहले मोतीनगर थानेपहुंचे और फिर एसपी अमित सांधी से मिले थे।    परिजनों का आरोप है कि...
Share:

पुलिस और फोरेंसिक विश्वविधालय सागर में खोलने की मांग की समाजवादी चिन्तक रघु ठाकुर ने

पुलिस और फोरेंसिक विश्वविधालय  सागर में खोलने की मांग की समाजवादी  चिन्तक रघु ठाकुर नेसागर ।बेहतर पुलिसिंग और अपराध के क्षेत्र में बढ़ती चुनोतियो को लेकर अब पुलिस विश्वविधालय खोलने की बात सामने आने लगी है । गृह मंत्रालय  दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस विवि खोलने जा रहा है । समाजवादी चिन्तक रघु ठाकुर ने सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सागर में  पुलिस विवि खोलने की मांग उठाई है । पिछले दिनों दिल्ली में दिये गए धरने में यह मांग...
Share:

डॉ गौर वि.वि. को पेयजल उपलब्ध कराने का योजना में प्रावधान नही ,महापौर ने पकड़ी खामी

डॉ गौर वि.वि. को पेयजल उपलब्ध कराने का योजना में  प्रावधान नही ,महापौर ने पकड़ी खामीसागर । नगर निगम  सागर शहर को चौबीस घंटे पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बनायी गयी योजना में एक खामी सामने आई  है । इसमे डॉ हरीसिंह गौर विवि सागर को  पेयजल उपलब्ध कराने कोई प्रावधान नही रखा गया है ।      महापौर  अभय दरे द्वारा अध्ययन किया तो योजना में इस गलती को  पकड़ा।जबकि सागर की पहचान डॉ हरिसिंह गौर वि.वि. से है| पेयजल यौजना...
Share:

लायंस क्लब ने किया बेहतर कार्य करने वालो को पुरस्कृत

लायंस क्लब  ने किया बेहतर कार्य करने वालो को पुरस्कृतसागर। लायंस ऑफ़ सागर के द्वारा सागर की सभी चारों क्लब का दिवाली मिलन समारोह इको पार्क पथरिया जाट में संपन्न हुआ। समारोह में लायंस क्लब सागर मेन के झील के स्मार्ट और डायमंड क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्य सम्मिलित हुए मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट 323 3G 2 के रीजन 8जॉन 3 के जॉन चेयर पर्सन लायन  सुनील सागर उपस्थित हुए ।उन्होंने  बताया कि लायनबाद में सेवा और समर्पण के भाव सभी ...
Share:

अब राजस्व मंत्री राजपूत उतरे सफाई अभियान में, पीएम के साथ सीएम और सभी की सोच स्वच्छता की : राजस्व मंत्री

अब राजस्व मंत्री राजपूत  उतरे सफाई अभियान में, पीएम के साथ सीएम और सभी की सोच स्वच्छता की : राजस्व मंत्रीसागर।मध्य प्रदेश में इन दिनों कमलनाथ सरकार के  मंत्रियों के स्वच्छता प्रेम दिख रहा है। पिछले दिनों मन्त्री प्रधुम्न सिंह नालियों की सफाई को लेकर चर्चा में आये।इसी क्रम में प्रदेश के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत सागर में एक दलित वार्ड में झाड़ू लगाने और नालियों की सफाई करने पहुच गए। इसमे नेताओं और प्रशासनिक काफिला भी...
Share:

लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ासागर । लोकायुक्त पुलिस सागर ने एक पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है । पटवारी ने जमीन के बंटवारा और सीमांकन के एवज में राशि मांगी थी।      लोकायुक्त पलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि आज , लिधोरा हाट के पटवारी शेलेन्द्र सकवार कोरी को 15  हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है । उसको सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के केशवगंज वार्ड स्थित आवास...
Share:

सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ के जिला व्यापार उद्योग केन्द के महाप्रबंधको को कारण बताओ नोटिस जारी किए कमिश्नर ने

सागर, छतरपुर, टीकमगढ़  के जिला व्यापार उद्योग केन्द के महाप्रबंधको को कारण बताओ नोटिस जारी किए कमिश्नर नेसागर  ।सागर संभाग के कमिश्नर आंनद शर्मा ने विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की । इसमे उद्योग विभाग की समीक्षा में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, स्वरोजगार योजना एवं आर्थिक कल्याण योजनाओं की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ जिले के जिला व्यापार उद्योग केन्द के महाप्रबंधको को पर कारण बताओ नोटिस जारी करने केनिर्देश दिए।उन्होंने...
Share:

www.Teenbattinews.com