
भोपाल -सागर बस के बैटरी केबिन में लगी आग,हादसा टलासागर ।सागर से भोपाल जा रही एक यात्री बस के बैटरी केबिन में अचानक आग लग गई ग्रामीणों ने बस के बैटरी केबिन के पास से धुआं निकलता देखा तो तत्काल बस को रुकवाया जिसके बाद ग्रामीणों ने तथा बस चालक ने तत्काल बस रोकी और आग को बुझाया। गुरुचरण ट्रेवल्स की बस सागर से भोपाल के लिए निकली थी तभी सिहोरा के पास लोगो ने बैटरी केबिन के पास से धुंआ निकल ता देखा ग्रामीणों की सजगता के चलते इससे एक बड़ी दुर्घटना...