ऐतिहासिक धरोहरो का होगा संरक्षण ,सागर महोत्सव नवम्बर में

ऐतिहासिक धरोहरो का होगा  संरक्षण ,सागर महोत्सव नवम्बर में

सागर । सागर  जिला पर्यटन संवर्धन परिषद एवं इंटेक के तत्वाधान में जिले की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, पुरातात्विक एवं आध्यात्मिक महत्व की विरासत को संरक्षित एवं सहेजने एक बैठक का आयोजित हुई।

          बैठक मेंअनेक निर्णय हुए । जिनमे बुंदेली लोकगीत, नृत्य, व्यंजन एवं स्थलों की जानकारी बुकलेट में प्रकाशन,क्विज प्रतियोगिताएं पेंटिंग, पोस्टर, निर्माण, हेरिटेज वॉक को बढ़ावा ,फूड कोर्ट में स्थानीय भोजन, हर माह हेरिटेज वॉक हेतु प्रशिक्षित गाइड की व्यवस्था,इच्छुक युवाओं को आह्वान कर शामिल करवाना,स्मार्ट सिटी के अंतर्गत महत्वपूर्ण स्थानों पर साइन बोर्ड में स्थल एवं उससे संबंधित जानकारी देना,वॉल पेंटिंग को बढ़ावा ,लाईट एवं म्यूजिक शो की व्यवस्थ,सोशल मीडिया एवं अन्य प्लेटफार्म पर जानकारी साझा करना ,रिटायर्ड प्रोफेसर से जानकारी संकलित करने में सहयोग,प्रदर्शनी, मेले, बस स्टैंड रेलवे स्टेशन में स्थलों को प्रदर्शित करना आदि है।

         बैठक में  कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, नगर निगम कमिष्नर  आरपी अहिरवार, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती मीनाताई पिंपलापुरे, कमांडेट  मुनीष गुप्ता, इंटेक के  शैलेन्द्र ठाकुर, डा. रजनीष जैन, श्रीमती अंजली भरथरी,  मनीष चंद्रा आदि उपस्थित थे
इनको सहेजने होंगी कवायद
    बैठक में सभी ने स्वीकारा कि निश्चित ही कवि पद्माकर की जन्मस्थली से लेकर कैंट बोर्ड, सिविल लाइन, हॉक हिल पर सन ड्राईव (जंतर मंतर दिल्ली की तर्ज पर) ऐरण, नौरादेही, सानौधा झूला पुल, आपचंद की गुफाएं, विनायका विष्णु मंदिर, सूर्य मंदिर रहली, नाहर मऊ में नील सरोवर तालाब, बौद्ध स्तूप, राहतगढ़ किला, गढ़पहरा किला आदि पुरातन विरासत को सहेजने एवं संवारने का नया अध्याय नियोजित तरीके से शुरू होगा। हमें इन धरोहरों को संजोते हुए वर्तमान को बेहतर बनाना है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
नवबंर माह में होगा सागर महोत्सव
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नवबंर माह में सागर महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन जिसमंे कला, संस्कृति, भाषा एवं व्यंजनों का समावेष होगा। विभिन्न विधाओं के कलाकार यहां आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन कर सागर जिले की महत्वपूर्ण विरासतों का उल्लेख करेंगे।  

    बैठक में शैलेन्द्र ठाकुर ने इंटेक के बारे में बताते हुए कहा कि द इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरीटेज एक गैर सरकारी संस्था है जो गत 35 साल से हिंदुस्तानी विरासत के बारे में जागरूकता और उस के संरक्षण का काम कर रही है। इस संस्था का मूल्य प्रतिबद्धता है अपनी विरासत को संजोना और इसका संरक्षण करना । इस अवसर पर अनिरुद्ध पिप्लापुरे,श्रीमतीनिकिता पिंपलापुरे,  अतुल जैन सागर ट्रेकर्स,  अषोक तिवारी,  आकाष तिवारी,  राजेष पंडित, प्रफुल्ल हलवे, डा. सुरेष आचार्य,  प्रदीप पांडे,  आषीष जोषी,  इसरार अहमद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त कर सागर की धरोहर के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।    

सुर श्री" एकल गायनस्पर्धा, पाँच प्रतियोगी पहुचे क्वार्टर फाइनल में , रोटरी क्लब डिस्ट्रिक 3040 का आयोजन

"सुर श्री" एकल गायनस्पर्धा, पाँच प्रतियोगी पहुचे क्वार्टर फाइनल में , रोटरी क्लब डिस्ट्रिक 3040 का आयोजन

सागर । संगीत से जुड़ी नई युवा पीढ़ी को मंच  देने और प्रतिभाओं को आगे बढाने के उद्देश्य से  रोटरी क्लब द्वारा सुर श्री प्रतियोगिता का  आयोजन हुआ । इसमे पांच गायकों का चयन हुआ । चयनित  गायक भोपाल में आयोजित क्वार्टर फाइनल में हिस्सा लेंगे । सुर श्री के विजेता को पांच लाख का इनाम मिलेगॉ। सिंगिग स्पर्धा एमपी ,गुजरात और अन्य हिस्सों के 50 जिलों में आयोजित हो रही है ।
         रोटरी क्लब आफ फिनिक्स अध्यक्ष  अमित जैन , सचिव  राहुल जैन ,प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर मुकेश साहू और अभिषेक जैनने बताया कि आज   रविन्द्र भवन में स्पर्धा की आकर्षक प्रस्तुति हुई। काफी उत्साह भरा माहौल संगीत के प्रति देखने मिला। भारत की एकल गायन प्रतियोगिता सुरश्री का पांचवा सीजन है ।कॉम्पीटीशन के माध्यम से रोटरी क्लब डिस्ट्रिक 3040 यह पांचवा साल है और इसमें ग्रुप 15 से 21 साल के बीच रखा गया।जो भी बच्चा जो एकल गायनमें प्रतिभाशाली था उसे।सागर संभाग में हीं से भी हो उसे फ्री ऑफ कास्ट एंट्री दी गई।किसी भी लेवल पर कोई फीस नहीं ली दी गई है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव शहर कस्बों से गाने की प्रतिभाओंको लेकर आना थाऔर एक मंच प्रदान करना है। 
          रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 रोटरी क्लब भोपाल के द्वारा यह आयोजन लगातार पिछले सालों से किया जा रहा है जो बच्चे 15 साल से 21 साल की उम्र के हैं वह कोई भी कॉम्पीटीशन में भागले सकता है ।इस आयोजन में सबसे बड़ी बात इस आयोजन में जो होगा फर्स्ट प्राइज जीतेगा उसे पांच लाख  का पुरस्कार दिया जा रहा है। सागर सागर की इस ऑडिशन में रोटरी क्लब सागर फिनिक्स के द्वारा 110 बच्चों की एंट्री ली गई जिसमें से 91 बच्चों के द्वारा परफॉर्म किया गया और उन बच्चों को चयनित किया गया। उसके बाद जजों के द्वारा सेकंड राउंड में उनकी फिर से एक बार प्रतियोगिता कराई गई और उसमें से पांच बच्चों को चयनित कर के भोपाल के लिए चयन किया गया 13 अक्टूबर भोपाल को क्वार्टर फाइनल है। चयनित प्रतिभागी अदिति त्रिपाठी,सलोनी विश्वकर्मा,मोहित भट्ट,उत्सव ,गोपालशुभम सोनाने है। 
      आज के कार्यक्रम में म्यूजिशियन राजू पांडे ,क्लब के सदस्य रितेश मडावरा ,नमन समैया,आशीष जड़िया ,ऋतुराज जैन ,  उमेश पटेल शैलेश नामदेव नवीन जैन आदि सदस्य उपस्थित थे। अध्यक्ष अमित जैन सचिव राहुल जैन ने बताया कि यह बच्चे भोपाल ऑडिशन में जाएंगे और उन्हें जो सहायता की जरूरत होगी वह पूरी की जाएगी कोऑर्डिनेटर मुकेश और अभिषेक ने जानकारी दी जिन बच्चों का सिलेक्शन हुआ है उन बच्चों को म्यूजिक के जानकार के द्वारा अभी ग्रूम किया जाएगा 13 तारीख के पहले और उन्हें उनकीक्लासेज भी दी जाएगी जिससे आगे के कार्यक्रम में परफार्मेंस कर सके। कार्यक्रम में जज  सुनील सिंह बघेल ,नृपेंद्र सिंह बघेल म्यूजिशियन भारत श्रीवास्तव , विशाल डेविड ,निधीश गौतम थे।कार्यक्रम की शानदार  एंकरिंग धर्मवीर साहू ने की ।

वृद्ध की व्यथा। कभी पेंशन मिली ,तो कभी मृत बताया, कर दी बन्द,

वृद्ध की व्यथा। कभी पेंशन मिली ,तो कभी मृत बताया, कर दी बन्द,

सागर । एक बुजुर्ग की पेंशन  सरकारी कागजो  में  उलझ गई है । बुजुर्ग को कभी पेंशन मिलती थी । लेकिन एक कागज में सरकारी लापरवाही ने मृत कर दिया । नतीजतन उसकी पेंशन बन्द हो गई। खास बात यह भी है कि समग्र आईडी में मृत होने पर भी एक महीने की पेंशन मिली और फिर बन्द हो गई।  पीड़ित ने फिर से प्रशासन से गुहार लगाई है कि  पेंशन दे दो मै जिंदा हूँ। इस मामले में प्रशासन ने  जांच के आदेश दिये है।
            मामला सागर जिले की जैसीनगर जनपद पंचायत का है । कटंगी पंचायत के बरखुआँ खुर्द के 64 वर्षीय टीकाराम लोधी का हैं । जिन्हें 25.5.2018 में प्रशासनिक अधिकारियों ने परिवार आईडी पर मृत घोषित कर दिया।लेकिन दिलचस बात तब शुरू हुई जब संबंधित अधिकारियों ने पुनः 17.6.2019 में वृद्धा पेंशन में टीकाराम का नाम जोड़कर वृध्दा पेंशन की राशि स्वीकृति कर दी। जिसकी एक माह की राशि 600 रुपये इनके बैंक खाते में जमा कर दी।
व्यथा यही खत्म नही हुई। एक बार फिर दिलचस्प मोड़ आया।  जब 26 सितम्बर2019 को फिर से मृत बताकर फिर से पेंशन बंद कर दी।जबकि अधिकारियों द्वारा जिस व्यक्ति के साथ जिंदा करने और मारने का खेल खेला गया वह असल में जिंदा हैं और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट कर खुद को कागजों में जिंदा कराने की गुहार कर रहा हैं ताकि उसकी वृध्दा पेंशन दोबारा मिल सके।
            आवेदक टीकाराम लोधी ने सागर कलेक्टर से इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई हैं ।वही जैसीनगर जनपद सीईओ चेतना पाटिल का कहना हैं की मीडिया के द्वारा मुझे इस मामले की जानकारी मिली हैं, जिसकी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सम्बंधित कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी

प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं को ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं, कारण बताओ नोटिस

प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं को ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं, कारण बताओ नोटिस 
सागर ।सागर  जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं द्वारा वर्ष 2017-18 के अंकेक्षण हेतु वित्तीय पत्रक प्रस्तुत नहीं किए जाने से ऑडिट कार्य प्रभावित हो रहा है, जिस कारण उप आयुक्त सहकारिता जिला सागर  षिवप्रकाष कौषिक द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा रहली अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित रहली, चांदपुर, खमरिया, बलेह, पटनाबुर्जुग, छिरारी, कड़ता, जूना को, गढ़ाकोटा अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित गढ़ाकोटा, पिपरिया भटोला, कुमरई, रेंगुवा को, परसोरिया अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित पिपरिया वैद्य, सानौधा को, बीना अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बिलखना को, बण्डा अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सेसई, मंजला, मगरधा, गोराखुर्द, छापरी, नीमोन को, सदर अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित रजौआ, कनेरागौड़, मेहर को, ढाना अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बन्नाद बम्होरी, पामाखेड़ी को, शाहगढ़ अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बरायठा, बराज को, परसोरिया अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित भैसवाही को, जैसीनगर अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित जैसीनगर, पड़रई, सत्ताढाना, करैया, पनारी को, नरयावली अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित नरयावली, जेरई, कनेरानीखर, जरूवाखेड़ा, खाकरोन को, सुरखी अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित हीरापुर, महुआखेड़ा, सहजपुरी बुजुर्ग को, राहतगढ़ अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सेमरा झिला को, गौरझामर अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बरकोटी कलां को, मौलथौन अंतर्गत आने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित खटोराकलां को मध्यप्रदेष सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 56 (3) के अंतर्गत कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। जिसमें वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।  

बहरूपिये साधु पंकज महाराज गए जेल,नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने करवाया गिरफ्तार गिरफ्तारी के पहले साधु ने सोशल मीडिया पर डाली थी भार्गव के साथ पोस्ट

बहरूपिये साधु पंकज महाराज गए जेल,नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने करवाया गिरफ्तार
गिरफ्तारी के पहले साधु ने सोशल मीडिया पर डाली थी भार्गव के साथ पोस्ट
सागर। सोशल मीडिया फेसबुक पर धार्मिक भावनाएं भड़काने व एक जाति विशेष के युवाओं से गाली गलौच करने वाले तथाकथित साधु को  सागर जिले की रहली पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। 
        इस साधु को गिरफ्तार करने में नेताप्रतिपक्ष गोपाल भार्गव की भूमिका है । भार्गव ने खुद अपनी फेसबुक वाल पर गिरफ्तार करने की पोस्ट डाली । इसके कुछ घण्टे पहले गिरफ्तार साधु ने नेता प्रतिपक्ष के साथ शोसल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी । आरोपी पंकज महाराज उर्फ पंकज तिवारी ,गोपालभार्गव के विधानसभा क्षेत्र रहली का  है। जिस पर विभिन्न थानों में धार्मिक भावनाएं भड़काने और अन्य आपराधिक मामके दर्ज है। गिरफ्तार पंकज महाराज पर सागर के मोतीनगर थाने में भी छेड़छाड़ का मामला दर्ज है। 11 सितम्बर को साहित्य जैन की रिपोर्ट पर आईटी एक्ट ,295 A 67 के तहत प्रकरण भी दर्ज हुआ था । ईंन मामलों में  तलाश थी।।  युवक को दोनों मामलों में गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। 
आपको बता दें कि गिरफतारी के पूर्व युवक पंकज महाराज  ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के साथ मुलाकात कुछ फोटो फेसबुक पर पोस्ट की थीं। जिसके बाद युवक दमोह चला गया।दमोह  से रहली पुलिस ने गिरफतार किया है ।  युवक की गिरफतारी के बाद नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने युवक के अपराध व उसे गिरफतार करवाने की जानकारी फेसबुक पर पोस्ट की और लिखा भी मेरा कोई नाता इससे नही है ।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपनी पोस्ट पर  ये लिखा

  "पंकज महाराज पिता प्रह्लाद तिवारी निवासी बिछिया जो कि एक आदतन अपराधी बहरूपिया एवं चरित्रहीन व्यक्ति है एवं जो धार्मिक एवं सामाजिक भावनाओं को भड़काता है, जिसके विरुद्ध विभिन्न थानों में धारा 295A ताहि 67 IT एक्ट(थाना रहली), 354क, 294 ताहि 67 IT एक्ट (थाना मोतीनगर सागर)  अपराध पंजीबद्ध है, को आज रात रहली पुलिस द्वारा मैंने गिरफ्तार करवाया है तथा उक्त व्यक्ति से मेरा प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कोई संबंध नहीं है।"

यही नही पंकज महाराज  पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ और अश्लील बातें भी लिखी है ।महिलाओं के नाम से फर्जी फेसबुक चलाने भी आरोप है ।इस मामले में  adop अनुराग पांडे का कहना है  कि धार्मिक  भावनाएं भड़काने के आरोप में पंकज महाराज को गिरफ्तार किया गया है । उस पर जिले में अन्य मामले भी दर्ज है । कोर्ट से रिमांड भी मांगी जा रही है।

अवैध रेत परिवहन में जब्त वाहनों को छोड़ने के निःर्देश,चार वाहनों पर 10 लाख से अधिक का जुर्माना

अवैध रेत परिवहन में जब्त वाहनों को छोड़ने के निःर्देश,चार वाहनों पर 10 लाख से अधिक का जुर्माना
 
सागर। सागर जिले में अवैध रेत और गिट्टी परिवहन में जब्त कगार वाहनों को छोड़ने के निःर्देश  कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने दिये है । इसके तहत उनपर 10 लाख 48 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है । ये वाहन विभिन्न थानों में रखे  है ।
    आदेश के मुताबिक थाना प्रभारी सिविल लाईन, सागर को जप्त वाहन को वाहन मालिक को वाहन सौंपने के निर्देष दिए है।खनिज निरीक्षक सागर के प्रतिवेदन अनुसार ट्रक नंबर एमपी 05 जी 8157 खनिज रेत के अवैध परिवहन पर 24 सितंबर 2019 को वाहन जप्त कर थाना प्रभारी पुलिस थाना सिविल लाईन सागर की अभिरक्षा में रखा गया है।  अनावेदक/वाहन चालक द्वारा 4 लाख रूपये की राषि शासकीय कोष में  जमा करने पर उक्त वाहन को मय रेत सहित वाहन चालक  कमलेष पिता रमेष नागवंषी निवासी तहसील वनखेड़ी जिला होषंगाबाद मध्यप्रदेष को सौंपकर पंचनामा सहित प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय को भेजने के निर्देष दिए गए है।
इसी तरह थाना प्रभारी मोतीनगर, सागर को जप्त वाहन को वाहन मालिक को वाहन सौंपने के निर्देष दिए है ।यहां ट्रक नंबर एमपी 20 एचबी 5022 खनिज रेत के अवैध परिवहन पर 24 सितंबर 2019 को वाहन जप्त कर थाना प्रभारी थाना मोतीनगर सागर की अभिरक्षा में रखा गया है। इस पर 2 लाख रूपये की शास्ति अधिरोपित की गई थी। इस  वाहन को मय रेत सहित अनावेदक/वाहन चालक  विश्राम उर्फ अखलेष प्रसाद पिता मनमोहन किरार निवासी ग्राम वनखेड़ तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर म.प्र को सौंपकर पंचनामा सहित प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय को भेजने के निर्देष दिए गए है।                                     स.क्र.  49/2229/2019
अधिरोपित शास्ति के चार लाख रूपये खजाने में
 थाना प्रभारी सिविल लाईन, सागर को जप्त वाहन को वाहन मालिक को वाहन सौंपने के निर्देष दिए है। प्रतिवेदन अनुसार ट्रक नंबर एमपी 20 एचबी 6337 खनिज रेत के अवैध परिवहन पर 24 सितंबर 2019 को वाहन जप्त कर थाना प्रभारी पुलिस थाना सिविल लाईन सागर की अभिरक्षा में रखा गया है। इस पर 4 लाख रूपये की शास्ति अधिरोपित की गई थी। अनावेदक/वाहन चालक द्वारा 4 लाख रूपये की राषि शासकीय कोष मंें जमा करने पर उक्त वाहन को मय रेत सहित अनावेदक/वाहन चालक श्री हेमराज पिता बाबूलाल मेहरा निवासी ग्राम खेचारी पोस्ट झिरपा तहसील तामिया छिंदवाड़ा मध्यप्रदेष को सौंपकर पंचनामा सहित प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय को भेजने के निर्देष दिए गए है।                            कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने गिट्टी खनिज के अवैध परिवहन पर जप्त किए गए वाहन पर अधिरोपित शास्ति की राषि 48 हजार रूपये शासकीय खजाने में जमा करने पर थाना प्रभारी थाना देवरी, सागर को जप्त वाहन को वाहन मालिक को वाहन सौंपने के निर्देष दिए है।खनिज निरीक्षक सागर के प्रतिवेदन अनुसार ट्रक नंबर एमपी 15 एचए 1585 खनिज गिट्टी के अवैध परिवहन पर 28 अगस्त 2019 को वाहन जप्त कर थाना प्रभारी थाना देवरी सागर की अभिरक्षा में रखा गया है। इस पर 48 हजार रूपये की शास्ति अधिरोपित की गई थी। अनावेदक/वाहन चालक द्वारा 48 हजार रूपये की राषि शासकीय कोष मंें जमा करने पर उक्त वाहन को मय गिट्टी सहित अनावेदक/वाहन चालक श्री कन्छेदी पिता जगदीष कुर्मी निवासी समनापुरकलां तहसील रहली जिला सागर को सौंपकर पंचनामा सहित प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय को भेजने के निर्देष दिए गए है।

शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ व पास्को एक्ट के बिरोध में हजारों छात्राये उतरी सड़को पर,पुरुष स्टाफ ने ट्रांसफर मांगा

शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ व पास्को एक्ट के बिरोध में हजारों  छात्राये उतरी सड़को पर,पुरुष स्टाफ ने ट्रांसफर मांगा

सागर । छात्रा से छेड़छाड़ की एक घटना में फंसे शिक्षक के पक्ष में स्कूल की पूरी छात्राएं सड़को पर उतर आई। इसे झूठा मामला मानते हुए स्कूल के पुरुष स्टाफ ने इस स्कूल से ट्रांसफर मांगा है ।ताकि कोई दूसरा झूठा  मामला नही बन जाये ।
          पूरा मामला सागर जिले के गढाकोटा की  शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है। जहां करीब डेढ़ हजार लडकिया पढ़ती है । कुछ दिन पहले शिक्षक प्रदीप जैन पर  विद्यालय की एक  छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।जिस पर थाना गढाकोटा में शिक्षक पर छेड़छाड़ व पास्को एक्ट लगाकर जेल भेज दिया गया था।इस घटना को लेकर उस समय पुलिस और प्रसासन अचंभित रह गया जब एक हजार से अधिक स्कूली छात्राओं ने  स्कूल की छुट्टी कर पैदल मार्च निकाला। छात्राओं ने  तहसीलदार व थाना प्रभारी को शिक्षक निर्दोष हैं के नारे लगाते एक ज्ञापन सौंपा। छात्राओं का कहना है कि हमारे टीचर प्रदीप जी निर्दोष है । उनको फंसाया गया है ।
        उधर इस घटना के बाद स्कूल का शैक्षणिक और कर्मचारी स्टाफ भी प्रदीप जैन के समर्थन में आया । इनका कहना था कि मामला झूठा है । आगे कोई उनके साथ ऐसी  घटना नही हो इसके लिए पुरुष स्टाफ का ट्रांसफर कर दे।
      इस मामले  विद्यालय की प्राचार्या अरूणा शास्त्री से यह पूछा कि छात्राये विद्यालय नहीं आई तो उनका कहना था कि मुझे जानकारी नहीं पर सभी छात्राये स्कूल नहीं आई है ओर मुझे जानकारी लगी है कि छात्राये कोई प्रदर्शन कर रही है।
पुरुष स्टाफ  हुआ चिंतित
           वहीं इस मामले से आहत विद्यालय में पदस्थ पुरुष शिक्षक  महेश नेमा,संतोष रावत और  के सी अहिरवार का कहना है शिक्षक प्रदीप जैन को झूठा फंसाया जा रहा है । हमे इस घटना से चिंतित कर दिया है । लड़कियों की स्कूल है इसलिए महिला स्टाफ ही रखा जाए तो बेहतर होगा । इस कारण पुरुष स्टाफ ने  जिला शिक्षा अधिकारी सागर को पत्र दिया। जिसमें शिक्षकों व भृत्यो का कहना है कि विद्यालय में महिला शिक्षकों की तैनाती स्कूल में हो। हमारा किसी दूसरी स्कूल में  स्वेच्छिक स्थानांतरण की मांग कर दिया जाए।
प्रशासन फंसा असमंजस में
इस मामले को लेकर अब असमंजस की स्थिति बन गयी है । तहसील दर यशवंत सिंह कुल्हाड़ा का कहना है कि स्कूली छात्राओं ने ज्ञापन दिया है । इसे पुलिस और न्यायालयीन व्यवस्था में भेजेंगे ।  गढाकोटा थाना के प्रभारीकमलेंद्र कलचुरी ने बताया कि पीड़ित  छात्रा की रिपोर्ट पर शिक्षक प्रदीप जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया था। स्कूल की छात्राओं ने जो ज्ञापन और अपना पक्ष रखा है । उसे न्यायालय  में प्रस्तुत करेंगे ।

गांधी जयंती। वृद्ध आश्रम में आयोजित हुआ आनंद कार्यक्रम

 गांधी जयंती। वृद्ध आश्रम में आयोजित हुआ आनंद कार्यक्रम


सागर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर कांग्रेसजनों ने आनंद आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों के साथ आनंद कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें  फल वितरित किए। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के निर्देशन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित तथा अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष इरफान पठान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही। इस दौरान महात्मा गांधी के प्रिय भजनों का सामूहिक गायन भी किया गया।
           कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी वरिष्ठ नेता मुन्ना चौबे इरफान पठान आदि ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करिए। 
            मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तथा पीसीसी सदस्य डॉ संदीप सबलोक ने उपस्थित वृद्धजनों के समक्ष कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी तथा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में सप्ताह भर जयंती कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत शहर- जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा वृद्धजनों के बीच आनंद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
             जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह गांधी के विचार और संदेश हमारे देश और दुनिया की विरासत है उसी तरह वृद्धजन भी हमारे समाज की विरासत हैं और उन के बीच जाकर आनंद का अनुभव होता है। महात्मा गांधी की इस जयंती को वृद्धजनों के बीच आनंद उत्सव के रूप में मनाते हुए महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम तथा वैष्णव जन तो ते ही कहिए जो पीर पराई जाने रे... आदि भजनों का सामूहिक गायन किया गया तथा आश्रम के सभी वृद्धजनों को फल वितरण कर उनके स्वस्थ एवं लंबे जीवन की कामना की गई।
             इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ब्लॉक अध्यक्ष फिरदोस कुरेशी गोवर्धन रैकवार साबिर कुरेशी पम्मा अतुल नेमा कल्लू पटेल नरेंद्र मिश्रा मुरलीधर मेंबर इरफान पठान मनोज पवार आदिल राइन बिल्ली रजक दीपक घोसी साजिद राइन बिल्ली रजक रुपेश जरिया मान सिंह चौधरी संजय सहारा शुभम उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही।

जंगली सुअर के हमले में एक की मौत, दो घण्टे तक गामीणो और सुअर में मुठभेड़ चली


जंगली सुअर के हमले में एक की मौत, दो घण्टे तक गामीणो और सुअर में मुठभेड़ चली

@ दीपक चौरसिया ।
सागर । सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम मोकला एवं आनंदपुरा के बीच बहेरिया खुर्द की भटार पर एक जंगली सूअर ने भैंस चरा रहे एक ग्रामीण पर हमला बोल दिया। करीब 2 घंटे तक ग्रामीण के लिए सूअर लगातार हमला करता रहा और नोच  नाच कर मार डाला। काफी देर तक वहां मौजूद भैंसों से भी सुअर की मुठभेड़ होती रही। ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली। तब करीब 200 लोग मौके पर पहुंच गए लेकिन   गुस्साए सुअर ने  200 लोगों को भी खदेड़ दिया।
        जानकारी के अनुसार  रोजिना की तरह भैंस चराने के लिए हुलस साहू पिता कनई साहू उम्र 55 साल भैंस चराने के लिए बहेरिया खुर्द की भटार पर करीब 2:00 बजे गया था जहां पर एक जंगली सूअर ने उसके ऊपर हमला कर दिया।  करीब 2 घंटे  तक होलस साहू शुअर से संघर्ष करता। वहां मौजूद भैंसों ने भी अपने मालिक को बचाने के लिए सूअर से मुठभेड़ की लेकिन सूअर ने उन पर भी हमला करके सभी 10 भैंसो को भी खदेड़ दिया।
             मृतक के पुत्र राहुल ने बताया कि जब उन्हें जानकारी मिली तो उनके पिताजी शुआर से संघर्ष कर रहे थे जगह-जगह सूअर ने  नोच कर कर दिया था। करीब आसपास के गांव के 200 लोग बचाने के लिए  बचाने के लिए पहुंच सूअर ने सभी को खदेड़ दिया।
         सूचना मिलने पर नौरादेही अभ्यारण के  वन कर्मी में भी मौके पर पहुंच गए हैं और घेराबंदी करके सूअर को पकड़ने की कोशिश में जुटे हैं। देर रात को ग्रामीण मृतक का शव क्षत-विक्षत हालत में  देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां देर रात्रि होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।

वाणिज्यकर मन्त्री बृजेन्द्र राठौर पहुचे गरबा महोत्सव में

वाणिज्यकर मन्त्री बृजेन्द्र राठौर पहुचे गरबा महोत्सव में

सागर। वाणिज्यिक कर एवं प्रभारी मंत्री   बृजेन्द्र सिंह राठौर  आज सागर प्रवास के दौरान एक गरबा  कार्यक्रम में  पहुचे और गरबा नृत्य करते नजर आए।

    प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने इस मौके पर कहा कि बुन्देलखण्ड  में प्रतिभाओं की कमी नही है। बुन्देलखंडकी कला सँस्कृति की  देश में नही विदेशो में ख्याति मिली है ।
इस मोके पर जिला काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश (मोनी) ने  बृजेन्द्र सिंह राठौर म का पुष्पमाला पहनाकर एव साल श्रीफल देकर 
स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरासिंह राजपूत ने की।इस मौके  कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन भी दिया।इस पर शीघ्र अमल करने का
आश्वासन दिया।
      जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश केशरवानी ने कहा कि पुरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंति  उल्लास मना रहा हैं। हम कांगेस परिवार के
लोग भी बापू के सर्वधर्म सम्भाव के मार्ग पर चलते आ रहे हैं। बापू ने जीवन पर्यंत
मध्यपान को समाज के लिये घातक बताया हैं। 
कार्यक्रम में  काँग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने, कमलेश बघेल, पप्पू गुप्ता, कमलेशसाहू, रामकुमार पचौरी, मुकुल पुरोहित, शिंटू कटारे, शैलेन्द्र अवधेश, आनंद, देवेन्द्रतोमर एवं सैकड़ों काँग्रेस कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।

Traditional Garba .: देवी भक्ति के साथ शुरू हुआ, बाज खेड़ावाल गुजराती ब्राह्मण समाज का गरबा

Garba Fever
देवी भक्ति /परम्पपरा साथ हुआ गुजराती ब्राह्मण समाज का गरबा का

सागर । नवरात्रि पर्व पर गरबा की धूम मची है।बाज खेड़ावाल गुजराती समाज,सागर के आस्था केंद्र श्री मल्ली माता मंदिर चकराघाट में इस नवरात्रि में परंपरागत गरबों के साथ विभिन्न वेश भूषाओं में और अलग अलग शैली के गरबा खेलने का गजब उत्साह,उल्लास दिखाई दे रहा है । जो श्रद्धालुओं के आकर्षण और कौतुहल का केंद्र बना हुआ है  । यहाँ विगत अनेक वर्षों से गुजराती ब्राह्मण महिलायें इसी परिसर में विरासत में मिले परंपरागत गरबे नवरात्रि में करती रही हैं ।
.         कु.मेघा पंड्या और श्रुति सेलट के निर्देशन में बालिकाओं के गरबों में कु.मेघा पंड्या, सरिता त्रिवेदी,रितु दवे,श्रुति सेलट, शिखा सेलट,संस्कृति पंड्या, स्नेहा पंड्या,प्रियंका प्रजापति, विष्णुप्रिया गुरु, सौम्या प्रजापति, अनन्या पंड्या,नव्या त्रिवेदी ने  माता आराधना के गरबों की विशेष शैली में खेल रही हैं । ये गरबा दुर्गा नवमी तक आयोजित होंगे 
सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित
  नवरात्रि पर  विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही हैं ।समाज के कार्यकारी अध्यक्ष संदीप मेहता ने  बताया है कि चकराघाट स्थित श्री मल्ली माता मंदिर में उक्त प्रतियोगितायें और कार्यक्रम रखे गए हैं . इन प्रतियोगिताओं में समाज जन उत्साह पूर्वक हिस्सा ले रहे हैं .
           समाज के महिला मंडल द्वारा  चतुर्थी के दिन रंगोली सजाओ प्रतियोगिता रखी गई . वहीँ  फलाहार व्यंजन बनाओ- सजाओ,  पूजन थाली सजाओ, नारियल सजाओ प्रतियोगिता और नवमी के दिन महिलाओं की सुन्दर ड्रेस प्रतियोगितायें आयोजित हैं ।
     . शरदोत्सव पर विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किया जावेगा .मन्दिर परिसर में नवरात्रि पर परंपरागत देवी आराधना के गरबे श्रद्धा और उत्साह पूर्वक खेले जा रहे हैं।
             बमहिला मंडल की श्रीमती श्वेता सेलट,श्रीमती ।शिल्पी दवे,श्रीमती अलका दवे,श्रीमती अनीता सेलट,श्रीमती रेखा सेलट, श्रीमती पद्मा मेहता प्रतियोगिताओं को आयोजित करने में सक्रिय हैं ।महिला मंडल की सदस्य श्रीमती आभा सेलट,श्रीमती रंजीता भट्ट,श्रीमती राज दवे, श्रीमती दिव्या मेहता, श्रीमती संगीता पंड्या और श्रीमती अलका पंड्या भी इन आयोजित प्रतियोगिताओं में सक्रिय योगदान दे रही हैं ।

गांधी जयंती। कांग्रेस ने मलिन बस्ती में किया श्रमदान /सफाई, दिया स्वच्छता का संदेश



गांधी जयंती। कांग्रेस ने मलिन बस्ती में किया श्रमदान /सफाई, दिया स्वच्छता का संदेश 

सागर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर शहर जिला कांग्रेस  के निर्देशन में युवा कांग्रेस ने  दलित मजदूर बस्ती संत रविदास वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें सेवादल का विशेष सहयोग रहा।
         राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर शहर- जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के तहत मलिन (गंदी) बस्तियों की साफ सफाई कार्यक्रम के अन्तर्गत कांग्रेसजनों ने संत रविदास वार्ड पहुंचकर सड़क एवं गलियों साफ सफाई की एवं गंदी नालियों का कचरा निकाल कर नाली साफ की।
                   संत रविदास मंदिर से प्रारंभ हुए इस   कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय मोंटी यादव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक पीसीसी सदस्य कमलेश बघेल अमित रामजी दुबे जितेंद्र सिंह चावला सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे पप्पू गुप्ता राजेश अहिरवार मुरलीधर मेंबर कल्लू पटेल आदि ने पूज्य महात्मा गांधी जी के चित्र एवं संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद कांग्रेस जनों ने अपने हाथों में झाड़ू फावड़ा तसली आदि लेकर वार्ड की मलिन गलियों में पहुंचकर कचरे और कीचड़ से भरी हुई नालियों की सफाई की।
                   जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने इस अवसर पर उपस्थित वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने से शरीर और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहता है और स्वस्थ रहने से हम समाज और राष्ट्र के हित की बात सोच सकते हैं। युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय मोंटी यादव ने कहा कि गांधी जी के स्वच्छता एवं अन्य सभी संदेशों को समाज में फैलाना हम युवाओं का कर्तव्य है।                
                         गांधी जी की 150वीं जयंती पर आयोजित किए गए इस सफाई कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में शामिल अरविंद राजपूत, अनिल श्रीवास्तव, राहुल चौबे राजू ठाकुर, शुभम् जैसीनगर, कुलदीप तिवारी, अमन यादव, शुभम् पटेल, राहुल यादव ,मनीष गुप्ता, सक्षम जैन, राघवेंद्र ठाकुर, मंकित गुप्ता, दीपक रजक, अमन पटैल, अंकित नामदेव, गोल्डी जैन, मुकेश सेन आदि युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सफाई की। 
                         इस दौरान शहर- जिला कांग्रेस की ओर से ब्लॉक अध्यक्ष फिरदोष कुरैशी शरद पुरोहित दीनदयाल तिवारी प्रवक्ता डॉ दिनेश पटेरिया पार्षद भैयन पटेल लीलाधर सूर्यवंशी अतुल नेमा हनीफ ठेकेदार जितेंद्र रोहन विनीत तालेवाले गब्बर पठान अजय अहिरवार शुभम उपाध्याय अभिषेक पाठक ताहिर खान जितेंद्र चौधरी सुरेश सोनी आदिल राईन मनोज सोनवार साजिद राइन समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने श्रमदान कर गलियों एवं नालियों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

मासूम के खुले में शौच करने से उपजा विवाद, पड़ोसियो में हुआ झगड़ा, मासूम की मौत

मासूम के खुले में शौच करने से उपजा विवाद, पड़ोसियो में हुआ झगड़ा, मासूम की मौत

सागर । सागर जिले के बीना विधानसभा क्षेत्र के भानगढ़ थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक मासूम बच्चे द्वारा खुले में शौच करने पर इतना विवाद दो पड़ोसियों में बढ़ा की एक नए दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया। इस झगड़े में मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है        भानगढ़ थाना क्षेत्र की कंजिया पुलिस चौकी क्षेत्र के  बगसपुर ग्राम  निवासी मोहर आदिवासी के घर के सामने उसके पड़ोसी राम सिंह का बेटा खुले में शौच कर रहा था ।इसकी शिकायत मोहर ने रामसिंह से की । रामसिंह को यह नागवार गुजरा।  इस घटना से नाराज रामसिंह  आदिवासी झगड़ पड़ा। दोनों पक्ष की ओर से जबरदस्त गाली-गलौच और मारपीट होने लगी।इस दौरान  रामसिंह  और उसके बेटे उमेश ने  मोहर  सिंह आदिवासी पर लाठियों से हमला कर दिया और उसकी बुरी तरह पिटाई की।इस दौरान पास खड़े मोहर सिंह का डेढ़ साल के बेटे भगवान सिंह  को भी नही बख्शा। उस पर भी  लाठी चला दी। जिससे बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस हमले में मोहर सिंह  आदिवासी घायल हो गया।
          घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों रामसिंह  सिंह और उसके बेटे उमेश को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घायल राम आदिवासी को इलाज के लिए बीना भेजा। Asp विक्रम सिंह के मुताबिक पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।


स्वच्छता के प्रति जागरूक करती /पालीथिन से मुक्ति के संदेश से सजा पंडाल, तीनबत्ती पर विराजी माँ दुर्गा का

स्वच्छता के प्रति जागरूक /पालीथिन  मुक्ति के संदेश से सजा पंडाल, तीनबत्ती पर विराजी माँ दुर्गा का 


सागर । नवदुर्गा महोत्सव में आयोजको ने  स्वच्छ्ता का संदेश देने और पालीथिन से मुक्ति का संकल्प देने की पहल की है ।सजावट में चारो तरफ इसी उद्देश्य को लेकर होर्डिंग लगे है ।वही भक्तों को कपड़े के थैले  बांटे जा रहे है ।
सागर के प्रमुख क्षेत्र  तीनबत्ती पर पिछले 55 साल से एकता काली कमेटी द्वारा दुर्गा प्रतिमा को विराजमान किया जा रहा है। साम्प्रदायिक सोहाद्र का प्रतीक बनी इस कमेटी हर साल नया सन्देश देती है ।
            इस दफा एकता काली कमेटी ने महात्मा गांधी की 150 वी जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता के सन्देश पर केंद्रित पंडाल में  सजावट की है । पूरा पंडाल  , तीनबत्ती चौराहा और डॉ गौर की प्रतिमा इनके  चारो तरफ यही संदेश लिखे है।
            इसके संयोजक राजू भाई गर्ग ने बताया कि गाँधी जी कि 150 वी जयंती पर स्वच्छता के सन्देश के साथ ही पालथिन से मुक्ति का संकल्प भी दिया जा रहा है ।शहर में इसके होर्डिंग लगाए है । वही दुर्गा माँ के पंडाल से लोगो को निशुल्क कपड़े के थैले वितरित किये जा रहे है ।
          तीनबत्ती पर काली कमेटी के पंडाल के चारो तरफ बिजली की सजावट के बीच लगे होर्डिंग आकर्षण का केंद्र बने है ।यही नही गांधी जयंती पर पंडाल में सफाई काम मे जुटी बाल्मीकि समाज के लोगो का प्रतीकात्मक सम्मान भी किया गया।

भोपाल - छतरपुर वस नदी में गिरी, छह की मौत,दो दर्जन सवारी घायल

भोपाल - छतरपुर वस नदी में गिरी, सात की मौत,दो दर्जन सवारी घायल 
रायसेन । भोपाल से छतरपुर जा रही  साईराम ट्रेवल्स की यात्री बस रायसेन से पहले दरगाह के पास रीछन नदी के पुल से नदी में गिर गई। यह हादसा रात डेढ़ बजे के करीब हुआ। घटना में सात यात्रियों की मौत हो गई । लेकिन उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी है। इनमे कोतवाली पुलिस के मुताबिक छतरपुर जा रही बस पुल पर पहुंचने से पहले अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। रात होने की वजह से अधिकतर यात्री नींद में थे। बस के गिरते ही चीखपुकार मच गई। जिसे सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए तत्काल मौके पर पहुंच गए। वहीं लोगों ने पुलिस को सूचित किया जिस पर कोतवाली पुलिस बस व एसडीआरएफ की टीम भी राहत के लिए तत्काल मौके पर पहुंच गई।
             रात ढाई बजे तक सात यात्रियों के शव नदी में आधी डूबी बस से निकाले जा चुके थे। वहींदो दर्जन से ज्यादा घायल यात्रियों को बस से निकालकर इलाज के लिए विभिन्न वाहनों से जिला अस्पताल  और भोपाल भेजा गया। घायलों में कुछ यात्रियों की स्थिति गंभीर है। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि यहां पुलिया के पास एक गड्ढा है, इसमें तेज रफ्तार बस का बैलेंस बिगड़ गया और वह ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे उफनती हुई नदी में जा गिरी। हादसे में कुछ यात्रियों के पानी में बहने की बात भी सामने आ रही है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी और तुरंत ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।होशंगाबाद रेंज के आईजी आशुतोष राय  भी मैके पर पहुचे। बस निकालने  क्रेन भी मंगाई गई है।
इसमे छतरपुर के बंसल परिवार के दो सदस्यों की मौत हुई है । एक  मृतक सागर का अनवर खान बताया गया। लोग अपने परिजनों को तलाशने में लगे है।
         कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि ओम साई राम ट्रैवल्स की बस पुल पर बड़े गड्‌ढे की वजह से अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़कर नदी में समा गई। नदी में बहाव तेज होने के कारण रात को रेस्क्यू में दिक्कत आई। पुलिस की टीम गोतागोरों की मदद से तलाशी अभियान चला रही है। पाँच लोगो  के शव निकाले जा चुके थे। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

गांधी जयंती। काँग्रेस ने निकाली अहिंसा यात्रा

गांधी जयंती। काँग्रेस ने निकाली अहिंसा यात्रा
 
सागर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस द्वारा स्थानीय गांधी मंदिर मछरयाई से अहिंसा पदयात्रा का आयोजन किया गया। कांच मंदिर इतवारा बाजार सराफा बाजार पारस टॉकीज कोतवाली तीन बत्ती कटरा जय स्तंभ गुजराती बाजार राधा तिराहा होते हुए पुरानी गल्ला मंडी स्थित गांधी मूर्ति के समक्ष पद यात्रा का समापन किया गया। 
         यहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी तथा हीरासिंह राजपूत वरिष्ठ नेता भोलेश्वर तिवारी , डॉ संदीप सबलोक ,नरेश जैन कमलेश बघेल ,जितेंद्र सिंह चावला ,सिंटू कटारे,सुरेंद्र सुहाने आदि ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर अपनी आदरांजली दी। 
             इस पदयात्रा में गांधी जी की वेशभूसा में कांग्रेस नेता सुरेंद्र चोबे  आकर्षण का केंद्र बने थे ।इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी व हीरासिंह राजपूत ने उपस्थित कांग्रेसजनों वाह आम जनता को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी के दिखाए हुए रास्तों पर चलकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को कायम रखने का संकल्प लिया गया। पदयात्रा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पदाधिकारियों के साथ ही ,सुरेंद्र चोबे,वीरेंद्र गौर,विजय साहू, मुन्ना चौबे दीनदयाल तिवारी शरद पुरोहित राजाराम सरवैया विजय साहू ,चक्रेश सिंघई,शारदा खटीक,अतुल नेमा फिरदोस कुरेशी ताहिर खान आदिल राइन, शुभम उपाध्याय ,साजिद राइन द्वारका चौधरी,जितेंद्र रोहन, भाईयन पटेल ,जमुना प्रसाद सोनी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए।                                                   
                                                                                                                                                 
                                                                                                                                         
                                                                                                                       

गांधी जयंती पर सांसद की संकल्प शुरू


गांधी जयंती पर सांसद  की संकल्प शुरू


सागर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपना पूरा जीवन सादगीपूर्ण व्यतीत किया और हमेशा हमें आगाह किया है कि हम पर्यावरण को बचाने के लिये न केवल वृक्षों एवं वनो को नष्ट करने से बचे बल्कि पानी को सहेजने के क्षेत्र में भी कार्य करें ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण प्रदान करें। हमें यहीं गांधी जी के सादगीपूर्ण जीवन को अपने अंदर उतारना होगा। यह बात सागर संसदीय क्षेत्र के सांसद राजबहादुर सिंह ने महात्मा गांधी जी की जयंती पर आयोजित गांधी संकल्प यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी लोकसभा सांसदो के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शो को जीवन में उतारने का संदेश लेकर गांधी संकल्प यात्रा की कल्पना की है जिसे हम इस यात्रा के माध्यम से घर-घर, गांव-गांव पहुंचाने का कार्य करेंगे।          विधायक शैलेन्द्र जैन ने  कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को विश्व पटल पर अहिंसा के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। गांधी जी के विचारों को अपना कर हम सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चल सकते है।
    नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि गांधी जी ने देश की आजादी के लिये अहिंसा के रास्ते पर काम किया और देश को आजाद कराने में अपना योगदान किया। हमें उनके आदर्शो पर चलकर न केवल सिंगल यूज प्लास्टिक को छोड़ना है बल्कि स्वच्छता, पर्यावरण आदि विषयों पर काम करना है।
        भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल ने कहा कि इस गांधी संकल्प यात्रा में पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता बड़-चड़ कर हिस्सा लेगा और गांधी जी के संदेश को बूथ स्तर तक ले जाने का कार्य करेगा। यात्रा के लोकसभा समन्वयक लक्ष्मण सिंह ने संपूर्ण लोकसभा में गांधी संकल्प यात्रा के कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण हुआ, स्वच्छता एवं पर्यावरण सहेजने की शपथ दिलाई गई। एवं सफाई कर्मियो को मंच से सम्मानित किया गया एवं परिसर में वृक्षारोपण के उपरांत यात्रा विभिन्न मोर्गो का भ्रमण करती हुयी भगवानगंज चैराहे पहुंचगी जहां डाॅ. अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष श्याम तिवारी ने किया एवं आभार महापौर अभय दरे ने माना।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में बीना विधायक महेश राय, विधायक राजश्री सिंह, महापौर अभय दरे, योगाचार्य  विष्णु आर्य  लक्ष्मण सिंह, राजेन्द्र जारोलिया, तृप्ति सिंह, अशोक सिंह, शैलेष केशरवानी, अनुराग प्यासी, श्याम तिवारी, राजेश सैनी, प्रदीप राजौरिया, सुखदेव मिश्र, हरि सप्रे, सुशील तिवारी, नवीन भट्ट, , जगन्नाथ गुरैया, रामेश्वर नामदेव, डाॅ. ओ.पी. शिल्पी, प्रदीप पाठक, बंटी शर्मा, अर्पित पाण्डे, विक्रम सोनी, यश अग्रवाल, दीपक दुबे, संतोष दुबे, मनीष चैबे, रामकुमार साहू, सोनी उपाध्याय, धर्मेन्द्र खटीक, सोमेश जड़िया, डॉअनिल तिवारी, राजेश पंडित, अर्पित पाण्डे, अर्पित ठेकेदार, सीताराम पचकोड़ी, जावेद खान, विजय पटैल, श्याम सुन्दर मिश्रा, शैलेश वर्मा, दरयाव सिंह, नरेश यादव, राकेश साहू, यशवंत करोसिया, कुन्नु ठाकुर, हीरालाल खटीक, बुंदेल सिंह मानकी, आदि अनेक संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन की उपस्थिति रही।

नगर सरकार आपके द्वार में निपटेंगी समस्याएं:परिवहन मंत्री राजपूत

नगर सरकार आपके द्वार में निपटेंगी समस्याएं:परिवहन मंत्री राजपूत
सागर ।महात्मा गांधीजी की 150वी जयंती मनाई जा रही है। इस जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी जी के विचारों को हमें आत्मसात करने की आवश्यकता है। साथ ही उनके विचारों पर चलते हुए उनके आदर्शों से सीख लेनी चाहिए। उक्त कथन मुख्य अतिथि प्रदेष के परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने पंडित मोतीलाल नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर में कहे।
            शहर सरकार आपके द्वार एवं अंगीकार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की यह मंशा थी कि लोगों को बहुत छोटे-छोटे कामों को कराने के लिये कलेक्ट्रेट, तहसीली, एस.डी.एम.कार्यालय, नगर निगम कार्यालय के चक्कर लगाना पडते थे।  इसलिये इस कार्यक्रम के दौरान जनता की सभी समस्याआंे का त्वरित निराकरण किया जायेगा।  सरकार ने गांव के लिये गांव सरकार आपके द्वार एवं शहर के लिये शहर सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ किया है।
                 विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि स्वच्छता की अलख जगाने के लिए हमें भी गांधी जी के पदचिन्हों पर चलना होगा। तभी हम अपना शहर प्लास्टिक एवं पॉलीथिन मुक्त बना सकते है। महापौर  अभय दरे ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शहर के सभी 48 वार्डो में 6 जोन बनाये गये है, जिनके माध्यम से शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा, साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शिविर में ही प्रदान किया जायेगा।
           स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डा. अनिल तिवारी द्वारा खराब पानी की प्लास्टिक की बाटलों में पौधों को रोपित कर समस्त अतिथियों को वितरित किए गए। साथ ही पीने के पानी की प्लास्टिक की बाटलों के माध्यम से बाढ़ से निपटने हेतु तैयार किए गए लाईफ जैकेट का भी प्रदर्षन कर उपयोगिता बताई ।
उक्त कार्यक्रम में शहर की 35 विद्यालयों की 170 छात्र-छात्राओं ने विगत आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त किए।  सागर मेरी शान कार्यक्रम के विजेताओं, स्वच्छता अभियान में सहयोगी संस्थाओं, सिंगल यूज पॉलीथीन मुक्त सागर में सहयोगी संस्थाओं का सम्मान किया गया एवं सफाई दरोगाआंे को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, शहर अध्यक्ष श्रीमति रेखा चौधरी, डॉ.संदीप सबलोक, कमलेश बघेल, मुन्ना चौबे, वीरेन्द्र गौर, सुरेन्द्र सुहाने, जितेन्द्र रोहण , जितेन्द्र चावला, देवेन्द्र फुसकेले, प्रदीप गुप्ता, श्री सिंटू कटारे, पार्षद महेश अहिरवार, श्री विनोद सोनी, श्री सीताराम पचकोड़ी, श्री अतुल नेमा, राकेश राय, डॉ.अनिल तिवारी एस.वी.एन, राजकुमार , गोवर्धन रैकवार सहित बड़ी संख्या में जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा. अरविन्द जैन ने किया जबकि आभार सहायक संचालक जनसंपर्क श्री राहुल वासनिक ने माना।            गांधी जयंती के अवसर पर लगी चित्र प्रदर्षनी
सागर । राज्य शासन के निर्देषानुसार गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को जिले में चित्र प्रदर्षनी का आयोजन किया गया। उक्त चित्र प्रदर्षनी जनसंपर्क विभाग द्वारा पंडित मोतीलाल नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर के सभागार में लगाई गई।
उक्त फोटो प्रदर्षनी में गांधीजी के द्वारा राज्य मध्य प्रदेष के विभिन्न जिलों में आगमन एवं बैठक कार्यक्रम का बेहतर आकर्षित चित्रण किया गया। विभाग द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर लगाई गई इस प्रदर्षन मंे गांधी जी के जीवन दर्षन, सागर तथा प्रदेष के विभिन्न जगह की यात्राओं आदि के चित्रों को प्रदर्षित किया गया है। प्रदर्षनी में शासकीय योजनाओं की जानकारी नागरिकों को आसानी से मिल सके इस उद्देष्य से फ्लैक्स प्रदर्षित किये गये।
उक्त प्रदर्षनी का परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर प, कमिष्नर श्री आनंद कुमार शर्मा, आईजी  सतीष कुमार सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार सहित जिले के समस्त विभागों के विभाग प्रमुख, प्राचार्य एवं स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।
अतिथियों द्वारा गांधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। विभाग के ओर से सहायक संचालक श्री राहुल वासनिक, श्री मनोज नेमा ने प्रदर्षनी के बारे में अतिथिद्वय को विस्तार से जानकारी दी। श्री वासनिक ने बताया कि प्रदर्षनी गुरूवार से 10.30 से 4.30 बजे तक स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ आमजन के लिए अवलोकन के लिए खुली रहेगी।

देवरी में शहर सरकार आपकेद्वार कार्यक्रम ,मन्त्री हर्ष यादव ने किया शुभारंभ

 देवरी में शहर सरकार आपकेद्वार कार्यक्रम ,मन्त्री हर्ष यादव ने किया शुभारंभ                  
सागर ।  नवीन एवं नवकरीण उर्जा विभाग मंत्री श हर्ष यादव ने महात्मा गांधी के 150 वें जन्म वर्ष के अवसर पर गांधीजी एवं लाल बहादुर शास्त्रीजी के चित्र पर माल्यापर्ण कर देवरी में शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी का बहुत बड़ा योगदान है। गांधीजी ने हमे सत्य और अहिंसा का रास्ता दिखाया है और स्वादेषी का विचार दिया जिससे भारत और भारतवासी आत्मनिभर हो सकें ।             इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री मयंक चौरसिया, उपाध्यक्ष श्रीमती द्रोपती रजक, जनपद अध्यक्ष सुश्री अंचल आठिया, एसडीएम श्री राजेन्द्र पटेल, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक और  जनसमूह उपस्थित था।
 अनन्तपुरा में गांधीस्मारक का लोकार्पण एवं गांधी प्रतिमा का अनावरण
 नवकरीण उर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव ने महात्मा गांधी के 150 वें जन्म वर्ष के अवसर पर देवरी जनपद पंचायत के गांधी ग्राम अनन्तपुरा में गांधी स्मारक का लोकार्पण और गांधीजी की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने यहां मध्यप्रदेष में महात्मा गांधी के संदर्भ में संस्कृति विभाग स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा लगाये गए सायनेज बोर्ड का अनावरण भी किया।
ग्राम पंचायत भवन परिसर मंे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मंत्री श्री यादव ने कहा कि अन्नतपुरा अब विकास के मामले में पीछे नही रहेगा। उन्होंने अनन्तपुरा को गोद लेने की घोषणा की। 
आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को जनपद अध्यक्ष द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।  ।इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सुश्री अंचल आठिया, एसडीएम  राजेन्द्र पटेल, सरपंचगण, गणमान्य नागरिक और  जनसमूह उपस्थित था।
                 

हनी ट्रेप। कुछ वीडियो लीक हुए, इसके चलते हुआ पुलिस का बड़ा फेरबदल: परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत

हनी ट्रेप। कुछ वीडियो लीक हुए, इसके चलते हुआ पुलिस का  बड़ा फेरबदल: परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत

सागर । हनी ट्रेप मामले में पुलिस की जांच कमेटी SIT और अधिकारियों के वार वार बदलने के सवाल पर कमलनाथ सरकार के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत ने इसे स्वीकारते हुए  कहा  कि हनी ट्रंप मामले का निष्पक्ष खुलाशा होना चाहिए जो भी दोषी है ।उन्हें पकड़ा जाए । वीडियो लीक हुई है । जो नही होना चाहिये थे । यह बात सीएम और डीजीपी के सज्ञान में आई है । इसी लिए यह फेरबदल जैसा बड़ा कदम उठाया है ।
        कमलनाथ सरकार ने कल ही पुलिस के आला अधिकारियों के तबादले और हनी ट्रेप मामले की SIT   में अफसरों को बदला है।
    परिवहन मंत्री राजपूत ने आज मीडिया से हनी ट्रेप पर कहा कि  जिनके पास है मनी उन्होंने ही चखी है हनी। हनीट्रेप में सागर के तत्वों का भी खुलासा होना चाहिए। एमपी बढ़िया काम करही है ।

गांधी जयंती पर की स्टेशन पर साफसफाई, संत निरंकारी चेरिटेबिल फाउंडेशन

गांधी जयंती पर की स्टेशन पर साफसफाई,
संत निरंकारी  चेरिटेबिल फाउंडेशन

सागर । महात्मा गांधी की 150 जयंती पर सदगुरू माता सुदीक्षा जी की आज्ञानुसार आज पूरे भारतवर्ष में 356 रेलवे स्टेशनों की साफ सफाई का आयोजन किया गया । इसके तहत इस सेवा में सागर ब्रांच से संत निरंकारी मंडल के ब्रांच सयोजक महात्मा श्री नारायण दास  निरंकारी के मार्गदर्शन ने  संत  निरंकारी चेरीटेबल फाउंडेशन के लगभग 150  भाई एवम बहनो ने इस सफाई अभियान में भाग लिया।
        इस मोके पर सागर स्टेशन मास्टर नरेंद सिंग मुख्य वाणिज्य निरीक्षक  तरुण जाट, स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य राकेश दुवेदी नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे सिंधी समाज अध्यक्ष भीष्म राजपूत उज्जैन क्षेत्र के क्षेत्रीय संचालक गुलाब निरंकारी एवम रहली से आचार्य जी एवम तिली वार्ड से नाथूराम चौरसिया रमेश चौरसिया, बहेरिया से भरत पटेल व बंडा से सुरेन्द्र खटीक व कई महात्माओ ने इस अभियान में हिस्सा लिया।

चरखे की चाहत खीच लाई थी बापूकोअनंतपुरा जेठालाल से प्रभावित होकर आये थे बापू

चरखे की चाहत खीच लाई थी बापूकोअनंतपुरा
जेठालाल से प्रभावित होकर आये थे बापू 

(मुकेशअग्निहोत्री ) 

सागर ।चरखे की चाहत व अनंतपुरा गांव के युवक जेठालाल भाई की राष्टभक्ति से प्रभावित होकर राष्ट पिता महात्मा गांधी के 84 साल पहले 1 दिसम्बर 1933 को एम्पेवके रहली  के अनंतपुरा आयें  थें । बापू ने अनंतपुरा गांव में  रात्रि विश्राम कर पूरे 15 घंटे बितायें थे । बापू की यात्रा के बाद से रहली के समीपस्थ ग्राम अनंतपुरा की पहचान गांधी ग्राम के रुप में हुई। 
            दो सौ घरो के छोटे से अनंतपुरा 
में  अगे्रजी शासन काल में  जेठालाल भाई नामक युवक द्वारा खादी आश्रम का संचालन कर गांव के लोगो को रोजगार मुहैया करानेे के साथ स्वेदेशी वस्त्रो एवं स्वेदेशी विचार धारा का प्रचार किया जा रहा था। जेठालाल पत्र व्यवहार के माध्यम से गांधीजी से मार्ग दर्शन प्राप्त करते थे । जेठालाल की राष्टभक्ति से प्रभावित होकर गांधी जी अनंतपुरा जेठालाल का हौसला बढानें के लियें आयें थें । हालांकि आज जेठालाल के परिजन अनंतपुरा मंें निवास नही करते आजादी के बाद पूरा परिवार नागपुर चला गया था। खादी आश्रम के अवशेष भी नही बचे है । 

15 घंटे रुके थे बापू  
         1 दिसम्बर 1933 को बापू दोपहर 3.30 बजे अनंतपुरा ग्राम पहुचे थें । देवरी से अनंतपुरा आते समय बापू का पूरे रास्ते मंे स्वागत किया गया था । गांव मंे पहुचकर सवसे पहले बापू जेठालाल से मिले एवं खादी आश्रम का निरीक्षण किया । खादी आश्रम से बापू इतनें प्रभावित हुए कि उन्होने अनंतपुरा ग्राम के बारें मंे सम्पादकीय लिखी ।  गांव के  मध्य बने चबूतरे से सभा कों  संबोधित कर छुआछूत मिटाने की अपील की एवं चरखे के महत्व को समझाते हुए कहा था कि चरख देश के करोडो भाईयों का धी दूध और रोटी है । सायंकालीन प्रार्थना सभा के बाद बापू ने झोपडीयों में जाकर लोगो के हाल जाने । रात्रि विश्राम के बाद बापू दूसरे दिन प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के बाद सुबह 6.30 बजे अनंतपुरा ग्राम से दमोह को रवाना हुए थे । यात्रा मे उनके साथ  स्व.व्यौहार राजेन्द्र सिंह एव स्व पं.रविशंकर शुक्ल साथ थे। इस समय नई पीढी अंजान  है बापू की अनंतपुरा यात्रा के बारे में ।नई पीढी पूरी तरह अनभिज्ञ है । गांव के बुर्जुग बताते है कि उन्होने अपने दादा परदादा से गाधी जी की यात्रा के बारें में सुना है ।
यहां अक्सर बड़े नेता ,मन्त्री ,अधिकारी जरूर आते है । यहां एक चबूतरा भी बना हुआ है।

"मानव जीवन और ध्यान" पुस्तक का लोकार्पण

"मानव जीवन और ध्यान"  पुस्तक का लोकार्पण


भोपाल। तुलसी साहित्य अकादमी द्वारा स्वराज भवन भोपाल में सोमवार को सम्पन्न एक समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद्  श्रीराम माहेश्वरी की पुस्तक 'मानव जीवन और ध्यान' का प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकारों डाॅ. देवेन्द्र दीपक, डाॅ. प्रेम भारती, युगेश शर्मा, घनश्याम सक्सेना, डाॅ. मोहन तिवारी, ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा लोकार्पण किया गया।

              इस अवसर पर लेखक श्री श्रीराम माहेश्वरी ने पुस्तक के अंशों का वाचन किया एवं पुस्तक का परिचय दिया।  ओमप्रकाश गुप्ता ने पुस्तक के प्रकाशन पर प्रकाश डाला। डाॅ. दीपक, डाॅ. पेे्रम भारती, युगेश शर्मा तथा घनश्याम सक्सेना ने पुस्तक की विषयवस्तु को प्रशंसनीय बताया। वरिष्ठ पत्रकार  सर्वदमन पाठक ने पुस्तक की उपादेयता पर अपने विचार व्यक्त किये।

"मानव जीवन और ध्यान" पुस्तक का लोकार्पण

"मानव जीवन और ध्यान"  पुस्तक का लोकार्पण

भोपाल। तुलसी साहित्य अकादमी द्वारा स्वराज भवन भोपाल में सोमवार को सम्पन्न एक समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद्  श्रीराम माहेश्वरी की पुस्तक 'मानव जीवन और ध्यान' का प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकारों डाॅ. देवेन्द्र दीपक, डाॅ. प्रेम भारती, युगेश शर्मा, घनश्याम सक्सेना, डाॅ. मोहन तिवारी, ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा लोकार्पण किया गया।
              इस अवसर पर लेखक श्री श्रीराम माहेश्वरी ने पुस्तक के अंशों का वाचन किया एवं पुस्तक का परिचय दिया।  ओमप्रकाश गुप्ता ने पुस्तक के प्रकाशन पर प्रकाश डाला। डाॅ. दीपक, डाॅ. पेे्रम भारती, युगेश शर्मा तथा घनश्याम सक्सेना ने पुस्तक की विषयवस्तु को प्रशंसनीय बताया। वरिष्ठ पत्रकार  सर्वदमन पाठक ने पुस्तक की उपादेयता पर अपने विचार व्यक्त किये।

बुजुर्ग हमारी धरोहर है इन्हें सहेजना हमारा कर्तव्य है:डॉ मीना पिम्पलापुरे

            
 बुजुर्ग हमारी धरोहर है इन्हें सहेजना हमारा कर्तव्य है:डॉ  मीना पिम्पलापुरे
सागर ।बुजुर्ग हमारी धरोहर है इन्हें सहेजना हमारा कर्तव्य है उक्त विचार वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती मीनाताई पिंपलापुरे ने सामाजिक न्याय विभाग एवं रेडक्रास सोसायटी शाखा सागर द्वारा संचालित आनंदाश्रम वृ़द्धाश्रम में  व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक  शैलेन्द्र जैन, पूर्व सांसद  लक्ष्मीनारायण यादव, डा. एनपी शर्मा, डा. जीवन लाल जैन, सुखदेव प्रसाद तिवारी, नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट  पवन वारिया, जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला उपस्थ्ति थे।
   श्रीमती मीनाताई ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को दिमाग से वृद्ध नहीं होना चाहिए और अपने दिमाग को हमेषा संचालित बनाये रखना चाहिए तभी वृद्धावस्था में कोई दिक्कत नहीं आती और पूरा जीवन आसानी से परिजनों के साथ व्यतीत हो जाता है। विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि वृद्धांे का आर्षीवाद जिसके पास है उसके पास संसार की सारी संपत्ति है। वृद्धों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए हमेषा सभी को आगे आना होगा। 
   पूर्व सासंद श्री लक्ष्मीनारायण यादव ने कहा कि वृद्ध और वयस्क के विचारांे में विरोधाभास के कारण ही परिवार विखंडन होेता है। आज उसे उन्मूलित करने की आवष्यकता है। उन्होंने कहा कि आज के युग में एकल परिवार का चलन बढ़ रहा है। जो विनाष की दिषा में ले जाता है। वर्तमान आवष्यकता है संयुक्त परिवार की। 
डा जीवन लाल जैन ने कहा कि अमेरिका की भांति भारत मंे ओल्ड एज होम की जगह होल्ड एज होम को बनाना होगा तभी अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस की सार्थकता होगी। डा. एलपी शर्मा ने कहा कि घमंड वह नासूर है जो अच्छे से अच्छे लोगों को वृद्धाश्रम की ओर ले जाता है। अतः सभी को घमंड छोड़कर सामाजिक जिंदगी बिताना चाहिए। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय ने बताया कि इस आयोजन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं रेडक्रास सोसायटी शाखा सागर द्वारा संचालित आश्रम में निवासरत वृद्धजनों को सम्मानित किया गया। जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला एवं श्री राजेष पटैरिया ने समस्त वृद्धजनों को शॉल श्रीफल से सम्मानित कियज्ञं