घन्टानाद कार्यक्रम।पुलिस और भाजपाईयो के बीच मे झड़प, पूर्व महापौर का मुंह दबाया और चांटा मारा पुलिस ने।
प्रभात झा बोले कमलनाथ जेल जांयँगे, सीएम के तौर पर और बेटे नकुल नाथ को बताया बछड़ा
सागर ।भाजपा ने एमपी में कमलनाथ सरकार की नीतियों के खिलाफ किये घन्टानाद प्रदर्शन में कलेक्ट्रेट कार्यालय के घेराव किया । इस दौरान भाजपाईयो ने जमकर उपद्रव मचाया। । भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा सहित अनेक नेता यहां मौजूद थे । भाजपाई कलेक्टर कार्यालय के बाहर लगे बेरिकेट्स को लांघने लगे । बेरिकेट्स पर प्रभात झा, सांसद राजबहादुर सिंह,विधायक शेलेन्द्र जैन आदि खड़े थे । कुछ नेता बेरिकेट्स के ऊपर चढ़ गए । इसके चलते पुलिस ने उनको खदेड़ा भी। कई नेताओं के बीच झडपभी पुलिस कर्मियों की हुई। इसी दौरान सागर की पूर्व महापौर मनोरमा गौर को एक महिला पुलिस कर्मी ने चांटा जड़ दिया और मुंह दबा दिया । पूर्व महापौर ने दांतो से काटा भी ।पूर्व मेयर शंख बजा रही थी।जिलाध्यक्ष प्रभदयाल पटेल ने पुलिस कर्मियों को रोका। हंगामा के दौरान एक पुलिसकर्मी जमीन पर भी गिरा। घन्टानाद कार्यक्रम के तहत भाजपा ने पीलीकोठी के पास एक सभा का आयोजन किया । इसके बाद घण्टा, थाली ,झालर आदि बजाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुचे।।
कमलनाथ जाएंगे जेल,नकुल नाथ बछड़ा:झा
भाजपा के प्रभात झा ने अपने भाषण में सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को बछड़ा बताया। उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 211 विधानसभा सीटो पर लीड ली । यदि हम पता होता तो छिंदवाड़ा में यह बछड़ा (नकुल नाथ )चुनाव नही जीत पाता और संसद में नही पहुच पाता। हमारी गलती और प्रसाशन की मदद से जीत गए । उन्होंने सीएम कमलनाथ को सिख कांड का दोषी बताते हुए कहा कि कमलनाथ जेल जाएंगे । वे पहले सीएम होंगे जो पद पर रहते हुए जेल जाएंगे।इस मौके पर सांसद राजबहादुर सिंह ,और विधायक शेलेन्द्र जैन सहित अनेक नेताओं ने कमलनाथ सरकार की विफलताओं को लेकर जमकर कोसा।
जनता की नजरों में गिरी,सदन में गिरना है सरकार को:प्रभात झा
प्रदर्शन के बाद प्रभात झा ने मीडिया से कहा कि पिछले 9 माह के कामकाज पर कमलनाथ सरकार को शेवतपत्र जारी करना चाहिए । प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं ने दम तोड़ दिया है । पूरा प्रदेश बढ़5 में फंसा ही लेकिन सीएम कही नही गए । उन्होंने कंग्रेस की कलह पर कहा कि कांग्रेस अपने ही अंतर्द्वंद में फंसी है । कांग्रेस सरकार के मन्त्री और विधायक ही विपक्ष की भूमिका निभा रहे है ।
काँग्रेस सरकार को गिराने के सवाल पर झा बोले कि कमलनाथ सरकार जनता की नजरों के बीच गिर चुकी है ।सदन में गिरना है ।
घन्टानाद प्रदर्शन में ये है मौजूद
प्रदर्शन में सांसद राजबहादुर सिंह,पूर्व सांसद लष्मीनारायन यादव, विधायक शेलेन्द्र जैन,महेश राय, जिला अध्यक्ष प्रभदयाल पटेल,पूर्व विधायक पारुल साहू, पूर्व महापौर मनोरमा गौर, नारायण कबीरपंथी,दीपू भार्गव,डॉ सुशील तिवारी, प्रदीप पाठक, डॉ वीरेंद्र पाठक,गौरव सिरोठिया,सुखदेव मिश्रा,अनुराग प्यासी,अशोक सिंह बामोरा,श्याम तिवारी ,सुधीर यादव, लक्ष्मण सिंह,शैलेश केशरवानी,जगन्नाथ गुरैया, याकृति जड़िया ,बैभव राज कुकरेले, राजेश सैनी, के वी एस ठाकुर नवीन भट्ट,अर्पित पांडे,संतोष रोहित, व्रन्दावन अहिरवार,विक्रम सोनी,बंटी शर्मा,संतोष दुबे,इंदु चोधरी,सविता साहू,दीपक पौराणिक,प्रदीप राजोरिया,नितिन सोनी,श्रीकांत जैन, रामकुमार साहू, पंकज मुखारया,सोमेश जड़िया, श्याम सुंदर मिश्रा ,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।