
सागर । प्रदेश प्रमुख ठाडेश्वर महावर का कहना है कि शिवसेना एमपी में भाजपा से कोई गठवन्धन नही करेगी। भले ही महाराष्ट्र में समझौता हो। आने वाले नगरीय निकायों के चुनाव में पार्टी लड़ेगी।यदि भाजपा पहल करती है तो बात करेंगे। प्रदेश प्रमुख महावर ने संगठन की बैठकके पहले मीडिया से यह बात कही । उन्होंने कहा कि वर्तमान हालातो को देखते हुए एमपी में कमलनाथ सरकार ज्यादा दिन नही चलेगी।
महावर ने पार्टी की बैठक में शिवसेनिकों को भ्रष्ट...