NCC।स्वच्छता पखवाडे के तहत रैली का आयोजन

NCC।स्वच्छता पखवाडे  के तहत  रैली का आयोजन 
सागर ।NCC की  7 एम.पी. गर्ल्स बटालियन के निर्देशानुसार 1 दिसम्बर 2019 से 15 दिसम्बर 2019 तक स्वच्छता पखवाडे़ के अंतर्गत शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर के प्राचार्य डॉ. जी.एस. रोहित एवं एन.सी.सी. प्रभारी डॉ. संगीता कुॅभारे के मार्गदर्शन में एन.सी.सी. गर्ल्स इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाडे के तहत स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन महाविद्यालय से तिली गांव तक किया गया ।जिसमें एन.सी.सी. गर्ल्स इकाई की छात्राओं ने भारत को कैसे खुले में शौचमुक्त एवं प्लास्टिक मुक्त कर सकते है और भारत को कैसे स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने की कल्पना को साकार कर सकते है। इसके संबंध में आस-पास के नागरिकों को एवं एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा रैली के माध्यम से जागरूक किया। इस कार्यक्रम उपस्थित श्री राहुल सिंह सी.ई.ओ. स्मार्ट सिटी सागर, 7 एम.पी. बटालियन से रानो सिंह, डॉ. मधु स्थापक, डॉ. इमराना सिद्दीकी, डॉ. सुभाष हर्डीकर, डॉ. अंकुर गौतम एवं लगभग गर्ल्स एन.सी.सी. की 90 कैडेट्स उपस्थित थे।

एन.सी.सी. कैडिट द्वारा हेण्ड बॉस डे मनाया एवं ओ.डीएफ
जागरूकता रैली का आयोजन
सागर ।जनता उमा विद्यालय, पुरव्याऊ टौरी, सागर में एन.सी.सी. केडिट एवं शास.उ.मा.विद्यालय मोराजी सागर के एन.सी.सी, केडिट द्वारा 3 एमपी सिंग्नल कंपनी एन.सी.सी. सागर के कमांडिंग ऑफीसर कर्नलजी.पी.सिंह के निर्देश पर "हेण्ड वॉस डे' का आयोजन शाला परिसर में किया। केडिट ने हाथ धुलाई काप्रदर्शन कर शाला के छात्र/छात्राओं को खाना खाने से पहले हाथ धोने का संदेश दिया । इसी के साथएक रैली निकालकर अपने शाला के आस-पास के रहवासियों को अपने क्षेत्र को "ओ.डी.एफ." रखने कासंदेश दिया। केडिट इस रैली को लेकर सागर झील के गंगा मंदिर घाट एवं संजय ड्राइव पर साफ-सफाई की, झील किनारे रहने वाले नागरिकों से झील में कूड़ा-कचरा न फेंकने का निवेदन किया। यह सभीकार्यक्रम एन.सी.सी. निर्देशालय के निर्देश पर स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित किये गये। कार्यक्रमोंका संचालन चीफ ऑफीसर एस.के सोनी एवं सेकेण्ड ऑफीसर संजय द्विवेदी, सीएचएम फरदरे व्ही.एम, एवं हवलदार शर्मा वेदप्रकाश द्वारा किया गया ।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive