CBSE की 10 वी और 12 वी के एग्जाम की तारीखें घोषित। बोर्ड ने डेटशीट जारी की
#15 फरवरी से शुरू होगी CBSE की परीक्षाएं,
10वीं की परीक्षाएं 20 मार्च तक चलेंगी
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए डेट शीट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र फौरन अपना एग्जाम टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। जारी सूचना के अनुसार परीक्षाएं अगले वर्ष 15 फरवरी 2020 से शुरू होंगी। पूरी डेट शीट चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं तथा एडमिट कार्ड चेक करें।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीख सामने आ गई है. सीबीएसआई परीक्षाएं अगले साल 15 फरवरी से शुरू होंगी. सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट cbse.nic.in पर जारी की है.
10वीं की परीक्षाएं 20 मार्च तक चलेंगी जबकि 12वीं की परीक्षाएं 30 मार्च को खत्म होंगी. पिछले साल, 10वीं की परीक्षाएं, 7 मार्च से 29 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थीं. जबकि 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 2 अप्रैल 2019 तक आयोजित की गई थीं.
परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी और प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा. परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं को अलग-अलग क्लियर करना होगा. एग्जाम पास करने के लिए छात्रों को 33 प्रतिशत अंक सुरक्षित करने की आवश्यकता होगी. अब जब सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 की तारीख को जारी कर दिया गया है, तो छात्र अपने टाइम टेबल को बना सकते हैं.
cbse.nic.in पर देख सकते है
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें