Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ग्रामीण दफ्तरों के चक्कर न लगाएं इसलिए आपकी सरकार आपके द्वार:राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत

ग्रामीण दफ्तरों के चक्कर न लगाएं इसलिए आपकी सरकार आपके द्वार:राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत
सागर । ग्रामीणजनों की समस्याओं के समाधान हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा ''आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम का आयोजन ग्राम स्तर पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत जैसीनगर में प्रदेष के राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द राजपूत के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में 83 हितग्राहियों को पेंषन, नया सवेरा में 24 हितग्राहियों को, पीएम आवास में 112, कपिल धारा मंे 29, आर्थिक कल्याण में 6, लाड़ली लक्ष्मी में 5, उद्यानिकी में 6, बीपीएल कार्ड 50, लर्निंग लायसंेस 102, गांव की बेटी में 42 इस प्रकार कुल 487 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा 14 करोड़ 50 लाख रूपये के लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। इनमें 2 करोड़ के कार्य जैसीनगर में और 12 करोड़ 50 लाख के कार्य आसपास के ग्रामों के शामिल है।
इस मौके पर मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेष सरकार प्रदेष विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े इसके लिए आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। किसानों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए कोई दिक्कत न हो इसलिए प्रत्येक हल्के पर एक पटवारी की व्यवस्था की गई है। पटवारियों को निर्देषित किया गया है कि सप्ताह में प्रत्येक हल्के पर दो दिन अनिवार्य रूप से बैंठे और किसानों के लिए कार्य करें
इनका हुआ लोकार्पण/भूमिपूजन
मंत्री श्री राजपूत ने कार्यक्रम में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 15 ग्रामों में मंगल भवन हेतु 6-6 लाख रूपये की राषि स्वीकृत की। जिनमें बेरखेड़ी गुसाई, हड़ा, जेरा, बंजरिया, डुंगरिया, करहद, तोड़ा तरदार, मनेषिया, मषुरयाई, हसरई, हनौता सागर, महगोद, चैनपुरा एवं सागौनी खुर्द शामिल है। इसी प्रकार बिलहरा में मंगल भवन हेतु 26 लाख 60 हजार, बांसा के मंगल भवन हेतु 10 लाख रूपये स्वीकृत किए जबकि बिलहरा में सीसी रोड हेतु 11 लाख 2 हजार, गेंहूरास बुजुर्ग में 3 लाख रूपये की सीसी रोड़, काली पठार में 4 लाख 48 हजार, गेंहूरास बुजुर्ग में 10 लाख 25 हजार की सीसी रोड़, जैसीनगर के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड हेतु 22 लाख 13 हजार रूपये स्वीकृत किए। जैसीनगर मुख्य बस स्टेण्ड एवं छैघरिया पेट्रोल पंप पर बाउंड्रीबाल हेतु 2-2 लाख, जैसीनगर में सामुदायिक भवन हेतु 1 लाख 82 हजार, जैसीनगर के ब्लॉक ग्राउंड पर चबूतरा निर्माण हेतु 3 लाख 34 हजार रूपये शामिल है।
षिविर में जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के उद्देष्य और महत्व पर प्रकाष डाला। कार्यक्रम में कुल 938 आवेदन आए जिसमें से 464 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष आवेदनों का15 दिवस में निराकरण करन किया जाएगा।       
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, जनपद अध्यक्ष, जैसीनगर सरपंच श्रीमती रष्मि बड़ौनिया, श्रीमती किरन बड़ौनिया, श्री षिवदयाल बड़ौनिया एडवोकेट, श्री रामराज उमरिया, श्री रवि लम्बरदार सागौनी, श्री दिलीप पटैल अगरिया, श्री दरयाव सिंह उमरिया, श्री अवधेष गौतम, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, जिला पंचायत सीईओ श्री सीएस शुक्ला, जनपद सीईओ श्री पटैल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा दूर दराज से आए ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive