ट्रक और ट्रेक्टर दोनो रेलवे फाटक के अंदर खड़े और मालगाड़ी दूसरे ट्रेक से निकली
सागर। सागर बीना रेलवे मार्ग पर खुरई शहर में उस समय खतरनाक स्थिति बन गयी । जब रेलवे फाटक के अंदर एक ट्रक और ट्रेक्टर फंसा था। और दूसरे ट्रेक पर से माल गाड़ी धड़धड़ाते हुए निकल रही थी। थोड़ी सी चूक होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल ट्रक और ट्रेक्टर ट्राली आदि रेलवे पटरियों को क्रॉस कर रहे थे और फाटक धीरे धीरे बन्द हो रहा था। ये वाहन नही निकल पाए और फाटक बंद हो गया। इनको फाटक के पास तक लाया गया और दूसरे ट्रेक से मालगाड़ी निकल गयी।स्थानीय कर्मचारियों और लोगो की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया । उधर सड़क पर जाम भी लग गया।
खुरई शहर के रेलवे फाटक नंबर 6 खिमलासा रेलवे फाटक पर फाटक बंद करते समय एक ट्रक फस गया। ट्रेन के निकलने की जानकारी पर रेलवे फाटक धीरेधीरे बन्द होने लगा। लेकिन ट्रक और ट्रेक्टर निकल नही पाये और वह फंस गये। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इनके फसने से करीब आधा घण्टे तक रेलवे फाटक बंद रहा। तो वही करीब 45 मिनिट तक जाम लगा रहा। ट्रक खिमलासा की ओर से खुरई शहर की तरफ आ रहा था। ट्रक फसने से फाटक के दोनों ओर लंबा जाम लग गया था।
शहर में होने से यहां आए दिन जाम की स्थिति बनती है।
@मनोज वाधवानी,खुरई से
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें