Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मोटर पंप चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार,खिमलासा पुलिस ने पकड़े

मोटर पंप चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार,खिमलासा पुलिस ने पकड़े
सागर । सागर जिले के थाना खिमलासा पुलिस ने   मोटर पम्प चुराने  वाले दो युवकों को पकड़ा है। इनसे सिंचाई के पम्प भी बरामद किए हैं।पुलिस के मुताबिक  बसाहारी तालाब मैं लगे सिंचाई पंप अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करके ले गए थे। फरियादी पंकज पिता राजकुमार जैन उम्र 41 वर्ष निवासी बसाहारी की रिपोर्ट पर 3 एचपी स्वराज कंपनी की सिंचाई मोटर कीमती करीब ₹8000 की चोरी चला गया थाम पंकज जैन की रिपोर्ट पर थाना खिमलासा में अपराध क्रमांक 203 /19 धारा 379 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना के दौरान संदेह होने पर आरोपी बल्लू उरफ बलराम पिता गुलाब पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी बसारी  और नंदी उर्फ  शिवराज पिता काशीराम पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी बसाहारी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई ।आरोपी गणों द्वारा आसपास के क्षेत्रों में कई सिंचाई मोटर पंप चोरी करना बताया गया ।जिनसे पूछताछ पर चोरी की सिंचाई पंप बरामद किए गए हैं आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है आरोपियों की पुलिस रिमांड लिया जाकर अन्य चोरियों में  पूछताछ की जाती है इन आरोपियों से चोरी की अन्य सामग्री मिलने की संभावना है। चोरों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कृपाल मार्को ,प्रधान आरक्षक भगवतशरण कारोलिया आरक्षक बृजभान पटेल आरक्षक ,आरक्षक रघुवीर तिवारी, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य राहुल यादव तथा ग्राम वासियों का सहयोग रहा है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive