पचास दिव्यांग हुए महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन रवाना


पचास दिव्यांग हुए महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन रवाना
सागर।  विश्व दिव्यांगदिवस के अवसर पर सागर से उज्जैन महाकाल दर्शन हेतु लगभग पचास विकलांग लोगों को सामाजिक न्याय विभाग की ओर से यात्रा पर रवाना किया गया ।जिनमें दामोदर भाई सरिता कोरी धर्मेंद्र कोरी राजू एवं बण्डा, रहतगढ़ से भी विकलांग साथी यात्रा पर रवाना हुए ।सभी दिव्यांग जनो ने माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का आभार व्यक्त किया। 
      कार्यक्रम में मुख्यअतिथि पूर्वमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी दिव्यांग साथियों के प्रति बहुत संवेदनशील रहे है आप सभी दिव्यांग साथी भगवान महाकाल के दरबार में प्रार्थना करे की प्रदेश सरकार निर्विघ्न रूप से समाज कल्याण के कार्य करती रहे ।कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सचिव अमित रामजी दुबे सेवादल अध्य्क़्क्ष सिंटू कटारे ,डॉ वंदना गुप्ता, जितेंद्र रोहण जितेंद्रसिंह चावला नरेंद्र कोष्टी योगरज कोरी अवधदीप दुबे फ़हीम अन्सारी एवं अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।दिव्यांग जनो ने विशेष आर्थिक सहयोग हेतु अमित रामजी दुबे का भी आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें