कोर्ट मोहर्रिर पुलिस और न्यायालय की महत्वपूर्ण कड़ी:आईजी सतीश सक्सेना
सागर। सागर जिले के न्यायालय एवं जिला सागर की समस्त तहसील न्यायालयों में पदस्थ कोर्ट मोहर्रिर की एक दिवसीय दक्षता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महानिरीक्षक सतीश सक्सेना ने कहा कि कोर्ट मोहर्रिर पुलिस व न्यायालय के बीच महत्वपूर्ण कडी है। न्यायालय में कोर्ट मोहर्रिरों का भी महत्वपूर्ण कार्य होता है। और सागर के लिए यह गर्व का विषय है कि सागर जिला के न्यायालय में पदस्थ कार्यरत कोर्ट मोहर्रिरों की पूरे प्रदेश में तारीफ हो रही है।
सागर बना रोल मॉडल
आई जी ने बताया कि सागर के कार्यो को रोल माॅडल के रूप में महानिदेशक/डी जी लोक अभियोजन पुरूषोत्तम शर्मा ने लागू करने के निर्देश दिये है। मै इसके लिए आप सभी को बधाई देता हूॅ। कि आप सभी की संयुक्त मेहनत का यह परिणाम आ रहा है। कार्यशाला के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा पुलिस महानिरीक्षक सतीश सक्सेना को अवगत कराया गया कि सागर पूर्व से ही कोर्ट मोहर्रिर की नियमित रूप से कार्य समीक्षा के संबंध में समीक्षा बैठक प्रत्येक माह ली जा रही है। जिसकेसुखद परिणाम भी देखने को मिले है। कोर्ट मोहर्रिरों की कार्यप्रणाली में भी सुधार आया है। एवं सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त हुये है। डी.जी. लोक अभियोजन द्वारा सागर में ली जा रही समीक्षा बैठकों के संबंध में और उसके परिणामों को लेकर प्रश्ंासा पत्र पुिलस अधीक्षक अमित सांघी, अति. पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, विक्रम सिंह परिहार को जारी किये गये। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अमित कुमार जैन द्वारा जो नियमित रूप से समीक्षा बैठक ली जा रही हैं अतः इस संबंध में जो परिणाम प्राप्त हो रहे है इसके संबंध मे पावर पाइन्ट प्रजेन्टेशन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया । श्री सक्सेना ने इस अवसर पर बहतर प्रदर्शन करने वाले कोर्ट मोहर्रिर अभियेाजन अधिकारीगण एवं पुलिस अधिकारीगण को प्रशंसा प्रत्र देकर सम्मानित किया। कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास , विक्रम सिंह परिहार , उप-संचालक अभियोजन अनिल कटारे, डी पी ओ राजीव रूसिया अन्य अभियोजन अधिकारी श्री जिनेन्द्र कुमार जैन, श्री शिवसंजय अहिरवार, मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा , श्रीमति प्रियंका जैन अन्य अधिकारी व कार्मचारी उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें