Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जनभागीदारी अध्यक्ष की शपथ , कांग्रेसीकरण का करेंगे विरोध:विधायक प्रदीप लारिया

जनभागीदारी अध्यक्ष की शपथ , कांग्रेसीकरण का करेंगे विरोध:विधायक प्रदीप लारिया
सागर ।सागर के उपनगर मकरोनिया के शासकीय महाविधालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह के कांग्रेसीकरण किये जाने से विवाद गहराया है ।  इसके आमन्त्रण पत्र को ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने जारी किया है। जिसके मुताबिक अथिति कमिश्नर आनंद शर्मा और कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चोधरी है। इसको लेकर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारियाने आपत्ति जताते हुए विरोध करने की घोषणा की है । 9 दिसम्बर को अध्यक्ष राजेश दुबे की शपथ है।आमन्त्रण कार्ड में  ब्लाक अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी और सुरेंद्रसिंह चावड़ा निवेदक है ।
इस मामले में विधायक प्रदीप लारिया का कहना है कि एक सरकारी कालेज के कार्यक्रम का आमंत्रण कार्ड कांग्रेस कमेटी जारी कर रही है । यह निंदनीय है। हम इसका विरोध करेंगे। इस मामले को मैने कमिश्नर को भी अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज की तरफ से मुझे क्षेत्रीय विधायक के नाते कोई आमन्त्रण नही मिला है । यदि कांग्रेस कमेटी कार्यक्रम कर रही है  तो कैसे जा सकते है । उन्होंने बताया कि  शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया की स्वीकृति और शुरू कराने में काफी मेहनत की है।  महाविद्यालय अंकुर स्कूल में प्रारंभ हुआ ।12 करोड़ की लागत से महाविद्यालय का  भवन भी वर्तमान में निर्माणाधीन है ।लेकिन शिक्षा के मंदिर महाविद्यालय को कांग्रेस अपना राजनीतिक अखाड़ा बनाने पर तुली है ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive