महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी चार हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही
सागर । लोकायुक्त पुलिस सागर संभाग ने दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी श्वेता सिंह ठाकुर चार हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।सागर लोकायुक्त एसपी के निर्देश पर टी आई मंजू सिंह ने टीम के साथ
ने यह कार्यवाही की। एक आँगवाडी कार्यकर्ता से नोटिस की कार्यवायी नही करने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि दमोह जिले की तेंदूखेड़ा तहसील के ग्राम घुटारया की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भान कुमारी नेपुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्तकार्यालय, सागर संभाग सागर के समक्ष शिकायत प्रस्तुत की थी।जिसमे आवेदिका को जारी कारण बताओ नोटिस के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं करने के एवज में
श्वेता सिंह ठाकुर, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास कार्यालय तेंदूखेड़ा जिला दमोह द्वारा चार हजार रूपए की मांग की जा रही है। आज लोकायुक्त की टीम ने चार हजार की रिश्वत लेते हुए श्वेतासिंह ठाकुर, परियोजना
अधिकारी महिला बाल विकास कार्यालय तेंदखेडा जिला दमोह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। लोकायुक्त निरीक्षक मंजूसिंह के नेतृत्व में कार्यवाहि कई गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें