एंजिओप्लास्टी और बाईपास सर्जरी का विकल्प ई ई सी पी: डॉ राममूर्ति बिंगी

एंजिओप्लास्टी और बाईपास सर्जरी का विकल्प ई ई सी पी: डॉ राममूर्ति बिंगी
 सागर। सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें बेंगलुरु के विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राममुर्ति बिंगी जी ने ह्रदय रोगों के उपचार हेतु नई पद्धति ई ई सी पी (इन्हांस एक्सटर्नल काउंटर पल्सेशन) के बारे में बताते हुए कहा कि यह पद्धति हृदय रोगियों के लिए वरदान है ऐसे मरीजों जिनको विभिन्न प्रकार के उपचार जैसे बायपास या एंजियोप्लास्टी की सलाह दी है या ये उपचार पश्चात भी सीने में दर्द रहता है उनके लिए यह पद्धति कारगर साबित हुई है। सेमिनार के चेयरपर्सन रहे और सागर में ई ई सी पी में दक्षता प्राप्त बी एम सी के चिकित्सक डॉ सर्वेश जैन ने बताया कि इस पद्धति में हृदय रोगियों को बिना चीर फाड़ या सुई चुभाए इलाज किया जाता है यह पद्धति धीरे-धीरे बाईपास और एंजिओप्लास्टी के विकल्प के रूप में विकसित हो रही है और यह सुविधा अब अपने सागर शहर में उपलब्ध है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नीना गिडियन ने की संचालन सचिव डॉ पिंकेश गेहलोत ने किया कार्यक्रम में डॉ जीवनलाल जैन, डॉ एस एम सिरोठिया, डॉ दिवाकर मिश्रा, डॉ जी एस चौबे, डॉ एस के राजोरिया, डॉ एस के सिंह, डॉ के एम सराफ, डॉ हर्ष मिश्रा, डॉ सतनाम सिंह, डॉ राजेंद्र चउदा, डॉ के के शाक्य, डॉ राजेंद्र जैन, डॉ संजीव मुखारिया, डॉ रामानुज गुप्ता एवं आईएमए के सदस्य उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive