भारत बचाओ रैली के सिलसिले में सेवादल कांग्रेस की बैठक
सागर। आगामी 14 दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित भारत बचाओ आंदोलन रैली को सफल बनाने की रूपरेखा बनाने के लिए कांग्रेस सेवादल महिला विंग यूथ बिग्रेड की संयुक्त बैठक साहू धम॔शाला बडा बाजार आहूत की गई ।बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रेखा चौधरी ने की। उन्होंने कहा कि सेवादल को अनुशासन के साथ और समय पर पहुंचने एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा निर्देशित आदेश का पालन करना है। प्रदेश सचिव अमित दुबे राम जी ने कहा कि सेवादल के साथियों को रैली में जाने के लिए जो भी जिम्मेदारी मुझे मिलेगी उसे निर्वाहन करना हम सब की जबाब दारी है ।कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चावला ने कहा कि सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे को बहुत बधाई शुभकामनायें देते हुए सेवादल के लिए हरसंभव मदद करने को तैयार हूँ। डाॅ संदीप सबलोक ने कहा कि दिल्ली में आयोजित सभी रैली सम्मेलनों मे सागर सेवादल ने बढचढ कर भाग लिया है। सेवादल के पूव॔ अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने ने कहा कि सेवादल सागर ने 1984 की रैली में ऐतिहासिक सफलता पूर्वक काय॔ किया था।
।पूव॔ विधायक सुनील जैन ने कहा कि सेवादल को आने जाने के लिए अल्पाहार की वयवस्था हमारी रहेगी एवं सागर विधानसभा चुनाव लडें। भाई नेवी जैन ने कहा कि सेवादल के लिए हरसंभव मदद करने को तैयार हूँ । काय॔क्रम का संचालन प्रदेश संयोजक विजय साहू ने किया। काय॔क्रम की शुरुआत वंदेमातरम गायन एवं समापन पर राष्ट्रगान द्वारका चौधरी ने कराया ।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में पप्पू गुप्ता, हेमकुमारी पटेल डाॅ दिनेश पटैरिया नरेश बोहरे ओंम प्रकाश पांडेय दीनदयाल तिवारी राजेश यादव राजीव अग्निहोत्री सेवादल के ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी प्रीतम यादव आनंद हैला कोषाध्यक्ष पदम जैन देहाती उपाध्यक्ष चंद्रभान अहिरवार मुकुल शर्मा रानू ठाकुर अरुण चकिया मोनू गुप्ता चौधरी आमिर हुसैन राईन फैजल परवेज फहीम अंसारी मजहर हासमी आदिल राईन पवन घोषी सचिन सेन अन्नू घोषी वसीम खान कमलेश मछंदर मिथुन घारु रोहित वाल्मीकि राहुल जाटव असद खान मनु सोनी हेमेश बाल्मीकि अरविंद सेंगर राम गोपाल यादव विलली रजक सूर्या यादव राहुल वाल्मीकि सौरभ वाल्मीकि अमर वाल्मीकि अंकित सनकत सचिन सेन मीरा अहिरवार लीला अहिरवार रुबी अहिरवार पूनम अहिरवार जमीर पठान शुभम् उपाध्याय वृजेश पटेल संदीप लडिया शेख ताज संजय चौधरी आदि कार्य कर्ता उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें