वरिष्ठ समाजसेवी देह्दानी पंडित नटवर भट्ट का सम्मान
सागर। सागर के बाज खेड़ावाल गुजराती समाज के युवा मण्डल के द्वारा रहली के ग्राम सांवलखिरिया में आयोजित कार्यक्रम में मनीष भट्ट बंधुओं के पिताश्री प्रकृतिप्रेमी ,देहदानी और वरिष्ठ समाजसेवी पंडित नटवर भट्ट का उनकी सहधर्मिणी सहित शाल- श्रीफल से सम्मान किया गया और उनके आशीर्वाद लिए गए। सागर समाज के अनिल सेलट और श्रीमती आभा सेलट के साथ उनके निवास पर पहुॅंच कर युवा मण्डल ने उन्हें स्नेह चिन्ह भेंट किए । इस अवसर पर पंडित नटवर भट्ट ने समाज के युवाओं को प्रकृति प्रेम और परोपकार की भावना से जुड़े रहने के स्नेह वचन दिए । उन्होंने विनोद भाव के साथ बहुत तेजी से बदलते हुए आज के युग में भी सुसंस्कारों से जुड़े रहना समाज कल्याण के लिए महत्वपूर्ण बताया । समाज के डा . नवनीत धगट ने युवाओं को पंडित नटवर भट्ट के जीवन आदर्शों की बात रखते हुए उन्हें गृहस्थ संत समान बताया । उनके सादे जीवन और उच्च विचार के सिद्धांतों से सद्प्रेरणायें लेते रहने की बात रखी । इस अवसर पर सागर समाज के अध्यक्ष संदीप मेहता, राकेश भट्ट , आलोक ठाकर , वीरेंद्र धगट , सुरेन्द्र पंड्या सहित जबलपुर, दमोह और हटा से पधारे अनेक गणमान्य सदस्य परिवार, महिलायें और बच्चे उपस्थित हुए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें