सागर नगर निगम ओडीएफ डबल प्लस घोषित, महापौर /आयुक्त ने दी बधाई
सागर । नगर निगम सागर स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की प्रतियोगिता में ओडीएफ डबल प्लस घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की प्रतियोगिता में नगर निगम सागर द्वारा ओडीएफ डबल प्लस के लिए प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में सागर शहर के नगर निगम सीमा क्षेत्र में स्थित सभी सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों की स्थिति का आकलन कर उनके मापदंडों के अनुसार नगर निगम द्वारा तैयार कराया गया कराया गया है। जिससे लोगों को सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय में सभी सुविधा प्राप्त हो नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार द्वारा लगातार इस प्रतियोगिता को दृष्टिगत रखते हुए सभी शौचालयों में सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं जिसके तहत दिल्ली से आई यू सी आई की टीम द्वारा प्रत्येक मापदंड के अनुसार इसका सर्वे किया और अन्य शहरों की तुलना में सागर नगर निगम को श्रेष्ठ पाया जिस कारण सागर नगर निगम ओडीएफ डबल प्लस की प्रतियोगिता में सफल हुआ.
महापौर इंजीनियर अभय दरें एवं नगर निगम आयुक्त ने सागर शहर के लिए ओडीएफ डबल प्लस की उपलब्धि मिलने पर सभी नागरिकों को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने नगर निगम की दिन रात मेहनत करने वाली टीम को बधाई दी उन्होंने कहा कि आप स्वच्छता सर्वेक्षण 1920 की प्रतियोगिता का समय आ गया है सभी नागरिक शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में नगर निगम का सहयोग करें जिससे सागर अन्य महानगरों की भांति इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें