किसान की समस्याओं को लेकर पूर्व गृहमन्त्री ने दिया धरना प्रदर्शन
सागर। पूर्व गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे खुरई के मालथौन में किसानों के साथ कमलनाथ सरकार द्वारा किये जा रहे छलावे के खिलाफ धरना प्रदर्शन एवं आमसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार मालथौन को ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्शन का यह कार्यक्रम मालथौन के किले प्रांगण़ से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए मंडी प्रांगण में सभा के रूप में समाप्त हुआ ।
पूर्व गृहमंत्री व विधायक भूपेन्द्र सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए राहुल गांधी के उस बादे को याद दिलाया जिसमे वह 10 दिन में किसानों के कर्जा माफ ना होने पर मुख्यमंत्री बदलने की बात कह रहे थें। उन्होंने किसानों को यूरिया की कमी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा तथा किसानों को बिजली ना देने पर भी सरकार पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी तथा सरकार पर आरोप लगाया कि सत्ता में आते ही कांग्रेस ने जनहितैषी भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं को बंद कर दिया गया हैं जिससे जनता मिलने वाली सुविधाओं से बंचित होती जा रही हैं ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें