Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बुंदेली रंगों से सजाया नागेश्वर मंदिर की बाबड़ी को हम हैं इंसान टीम ने..

बुंदेली रंगों से सजाया नागेश्वर मंदिर की बाबड़ी को हम हैं इंसान टीम ने..

सागर। सागर के युवाओ ने  प्राचीन धरोहरों को संवारने का बीड़ा उठाया हुआ है।हम है इंसान ग्रुप की  अनोखी पहल से उपेक्षित एतिहासिक धरोहरों को  नया रूप मिल रहा है।
अपना शहर अपनी जिम्मेदारी समझ कर प्रत्येक रविवार शहर सजाने में लग जाती है हम हैं इंसान टीम। हम हैं इंसान की टीम लगातार दूसरे रविवार को पुनः सी. आर. मॉडल स्कूल पहुँची जहाँ काफी लंबे समय से प्रशासन की उपेक्षा का शिकार नागेश्वर मंदिर के सामने वाली पुरातत्व धरोहर चोपड़ा एवं संपूर्ण पार्क तथा दीवार (चोपड़ा की बाउंड्री वॉल) की साफ़-सफ़ाई कर उस पर रंग रोगन करके बुंदेली कलाकृतियाँ बना कर स्वच्छता के संदेश लिखे एवं मंदिर परिसर की सफाई की l 
ग्रुप के सदस्य अश्विनी सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह स्थान हमारी ऐतिहासिक धरोहर में से एक है जिसका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है किंतु यह स्थान लगातार प्रशासन की उपेक्षा का शिकार बना रहा हैl ग्रुप के सदस्यों ने लोगों से भी अपील की कि वे आगे आएं और अपने सागर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दें l
आज के अभियान में शुभम श्रीवास्तव, व्योम श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, सलिल श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, साकेत मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, सोम श्रीवास्तव, अश्विनी सैनी, सुरजीत सिंह, रूपेश प्रजापति, वरुण जैन, देवेंद्र नामदेव, आशुतोष सराफ़, राज गर्ग, अनिष्का, और अर्चिता दुबे, हेमंत दुबे, राहुल गोस्वामी, राहुल सोनी, मानिक राज, आकांक्षा गुप्ता, अंकित मिश्रा, प्रकृति प्रेमी महेश तिवारी, शामिल हुए l


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive