Editor: Vinod Arya | 94244 37885

युवा सितार वादक डॉ सिध्दार्थ -अलका अलका शुक्ला को मिली पीएचडी प्रमाणपत्र

युवा सितार वादक डॉ सिध्दार्थ -अलका अलका शुक्ला को मिली पीएचडी प्रमाणपत्र

सागर। एशिया में कलाओं के लिए सर्वाधिक ख्यात इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ छत्तीसगढ़ के पंद्रहवे दीक्षांत समारोह में महान तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन को डी.लिट. की मानद उपाधि से विभूषित किया गया। सागर नगर के लिए गर्व का विषय है कि इस समारोह में उस्ताद जाकिर हुसैन की उपस्थिति में नगर के युवा सितार वादक डॉ. सिद्धार्थ शंकर शुक्ला एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ.अलका शुक्ला को भी पी.एच.डी. प्रमाण पत्र प्रदत्त गया।कुलाधिपति माननीय राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन सुश्री अनसुइया उइके एवं सी.सी.आर. टी.नई दिल्ली के निदेशक  ऋषि कुमार वशिष्ठ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ.मांडवी सिंह ने शुक्ला दंपत्ति को शुभाशीष प्रदान किया। समारोह में विगत 3 वर्षों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण व रजत पदक एवं 42 शोधार्थियों को पी.एच.डी. प्रमाण पत्र प्रदत्त किए गए। शुक्ला दंपत्ति कि इस उपलब्धि पर नगर के कला, संगीत,संस्कृति जगत में हर्ष व्यक्त है।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें