Editor: Vinod Arya | 94244 37885

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न ,बागडोर महिलाओं डॉक्टरों को


इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न ,बागडोर महिलाओं डॉक्टरों को
सागर । इंडियन मेडिकल एसोसियेशनबIMA  आई एम ए के वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए ।जिसमे इस बार आई एम ए की  महिला चिकित्सक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी और पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित हुई। सभी प्रमुख पदों पर महिला डॉक्टरों को मौका मिला। 
निर्वाचन अधिकारी डॉ दिवाकर मिश्रा, डॉ जी एस चौबे और डॉ एस के राजोरिया ने अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ साधना मिश्रा सचिव पद पर डॉ मोनिका जैन, उपाध्यक्ष पद पर डॉ स्वर्णलता खन्ना, डॉ सरोज भूरिया, कोषाध्यक्ष पद पर डॉ निधी मिश्रा, सयुंक्त सचिव पद पर डॉ प्रिया जैन, सेंट्रल वर्किंग कमेटी में डॉ एस एम सिरोठिया, जोनल चेयरपर्सन पद पर डॉ नीना गिडियन, सेन्ट्रल कमिटी में डॉ पिंकेश गेहलोत, डॉ शैलेन्द्र सिंह,क्लीनिकल कमिटी में डॉ राजेन्द्र चउदा, डॉ एस एस खन्ना एवं एग्जेक्युटिव समिति में डॉ डी के पिप्पल, डॉ अरुण दवे आदि को निर्वाचित घोषित किया गया।सभी ने पिछले वर्ष की कार्यकारिणी के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए नई कार्यकारिणी के चयनित सदस्यों को शुभकामनाएं दी।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive