Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वी वांट जस्टिस, दोषियों को फांसी दो , के नारे के साथ छात्राएं उतरी सड़क पर

वी वांट जस्टिस, दोषियों को फांसी दो , के नारे के साथ छात्राएं उतरी सड़क पर
सागर। हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ हुये शर्मनाक सामूहिक दुष्कर्म एवं जलाने के खिलाफ सारे देश भर में आक्रोश है।  घटना के खिलाफ गुरुवार को एनएसयूआई छात्र नेता जैद खान , अंकु चौरसिया, राहुल खरे,  छात्र नेत्री महिमा आनंद, सोनिया खान, रिचा बाल्मीकि के नेतृत्व में  गर्ल्स डिग्री कॉलेज की सैकड़ों छात्राएं सड़क पर उतर कर वी वांट जस्टिस ,दोषियों को फांसी दो के नारे के साथ पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट पहुची और कलेक्टर को दोषियों को फांसी देने की मांग एवं ऐसे अपराध करने वाले अपराधियों को मिलने वाली दया याचिका का लाभ खत्म करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।इस दौरान छात्राओं ने लाल स्कूल के पास अपराधियों का पुतला भी फूंका, सैकड़ों छात्राओं का हुजूम गर्ल्स डिग्री कॉलेज से प्रारंभ होकर बंगाली तिगड्डा, गोपालगंज होता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा, कलेक्ट्रेट पहुंचकर छात्राओं ने जमकर नारेबाजी कर दोषियों को फांसी देने की मांग की एवं रेप के अपराधियों को मिलने वाली दया याचिका को खत्म करने की मांग की ।
इसमे  जैद खान अंकु चौरसिया, राहुल खरे,  भाग्यश्री अहिरवार, गौहर खान, रीना अहिरवार, शाहीन खान, चक्रेश रोहित, नीलेश अहिरवार,  प्रकाश नामदेव, आकाश नामदेव,सजल खान, आमिर हुसैन, विशाल तोमर, दानिश खान, अनुज सेन, मोहसिन खान, आनंद अहिरवार,   दुष्यंत रैकवार,  सत्यम रोहित, महक ठाकुर, कविता अहिरवार  सपना दुबे, आकांक्षा पांडे, प्रगति शुक्ला, हर्षिता तिवारी, नंदनी ठाकुर, दीपिका दुबे, मनीषा अहिरवार, प्रीति प्रजापति, एवं आदि अनेक एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive