Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ग्राम सभा मे उपद्रव मचाने और सहायक सचिव से मारपीट करने वाला पांच हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

ग्राम सभा मे उपद्रव मचाने और सहायक सचिव से मारपीट करने वाला पांच हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
सागर। सागर जिले की खिमलासा पुलिस ने पाँच हजार रुपये का  इनामी आरोपी बदमाश को  गिरफ्तार किया है । इस पर ग्राम सभा मे उपद्रव मचाने का मामला भी दर्ज है।
थाना खिमलासा प्रभारी कृपाल मार्को ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों की तलाश जारी है। खिमलाशा थाने ने सहायक सचिव रतिराम अहिरवार ने 21 अगस्त को मामला दर्ज कराया था कि  ग्राम खरेरा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान आरोपी राजा बाबू बघेल पिता बहादुर सिंह बघेल निवासी खरेरा द्वारा शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हुए फरियादी रतिराम अहिरवार के साथ मारपीट की। जिस पर   धारा 294 ,353 ,332 506 ,आईपीसी  3-1-r,3-1-s 3 -2- 5 ए एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था ।आरोपी घटना दिनांक से फरार था। आरोपी के विरुद्ध पाँच हजार रुपये कर  इनाम की घोषणा पुलिस अधीक्षक  द्वारा की गई थी। आरोपी के विरुद्ध  न्यायालय एससी एसटी एक्ट सागर के यहां धारा 299 सीआरपीसी के तहत चालान पेश किया गया था। न्यायालय द्वारा आरोपी का फरारी स्थाई वारंट जारी किया गया था। आरोपी   को गिरफ्तार  कर न्यायालय पेश किया गया।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com