Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ प्रियंका को श्रद्धांजलि, कैंडिल मार्च निकाला

डॉ प्रियंका को श्रद्धांजलि, कैंडिल मार्च निकाला
सागर। भारत की बेटी "डॉ. प्रियंका रेड्डी" के साथ हुये बलात्कार एवं जलाकर कर की गई हत्या के केस में आरोपियों को फाँसी की सज़ा की माँग करते हुये मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अमित रामजी दुबे के आवाह्न पर कटरा मस्जिद के पास स्थित जयस्तम्भ से तीनबत्ती तक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी, जिलाध्यक्षद्वय हीरा सिंह राजपूत, रेखा चौधरी, कमलेश बघेल, अशोक श्रीवास्तव, सिंटू कटारे, वीरेंद्र गौर, सुरेंद्र सुहाने, जितेंद्र चावला, जितेन्द्र रोहण, संदीप सबलोक ,मुन्ना चोबे, चक्रेश सिंघई, नेवी जैन, भावना रोहण, किरणलता सोनी, दिनेश सिंघई, राजाराम सरवैया, राजकुमार पचौरी, आनंद तोमर, शैलेंद्र तोमर, अवधेश तोमर, अशरफ खान, चैतन्य पांडेय, पम्मा कुरेशी, फिरदौश भाई, जयकुमार सोनी, मनीष जैन, दीनदयाल तिवारी, सुरेश जाटव, विकास तिवारी, सत्यम चतुर्वेदी, नरेन्द्र कोष्टी, बंटी शाह, अंकु चौरसिया, रीतेश गर्ग, पटेल, मनु सोनी, मुकुल शर्मा, फहीम, साजिद, ताहिर, मिथुन घारू, नितिन मिश्रा, अजय मिश्रा सहित सैकड़ों कांग्रेसियों के साथ आमजन भी शामिल हुए। सभी ने दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive