नगरीय निकायों के चुनाव के मद्देनजर भाजपा तैयार रहे: पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह, पार्षदों एवं एल्डरमेनों की बैठक

नगरीय निकायों के चुनाव के मद्देनजर भाजपा तैयार रहे: पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह

 पार्षदों एवं एल्डरमेनों की बैठक 
सागर । भारतीय जनता पार्टी के सागर नगर निगम के सभी पार्षदों ,पार्टी  प्रत्याषियों और एल्डरमेनों की बैठक कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में संभागीय संगठन मंत्री केषव सिंह भदौरिया, पूर्व गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह विधायक शैलेन्द्र जैन एवं  जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। बैठक प्रारंभ में  पार्षद याकृति जड़िया ने एकलगीत लिया।
 पूर्व मंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मप्र की कांग्रेस सरकार तीनों क्षेत्रों में मात्र काम कर रही है। जनता को धोखा देना, भ्रष्टाचार के मानक तोड़ना और कानून व्यवस्था का बंटाधार कर क्षेत्र में लूट अपराध, डकैती बदमासी का जमकर फलफूल रहा है। विकास के नाम पर प्रदेष में शून्य की अवधारणा साकार हो रही है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जन-जन के बीच जाकर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को अवगत कराकर नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए कमर कसके कार्य करें। जिससे निष्चित रूप से आगामी समय में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयश्री प्राप्त हो इस बात की चिंता समस्त पार्षदों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को करनी है। 
भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री केषव सिंह भदौरिया ने परिचयात्मक बैठक में सबसे क्षेत्रवार जानकारी लेते हुए संगठन के विस्तार के संबंध में विस्तृत रूप से दिषा-निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता सतत् चलने वाला कार्यकर्ता कहलाता है। 
विधायक  शैलेन्द्र जैन ने  कहा कि नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए समस्त पार्षद एवं पार्टी के कार्यकर्ता कमर कसकर केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से जन-जन से अवगत कराये।  भाजपा के पक्ष में माहौल बनाकर भाजपा को नगरीय निकाय चुनाव में विजयश्री दिलाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें जिससे निष्चित रूप से भाजपा को विजयश्री प्राप्त होगी। 
 भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल ने भी सम्बोधित किया।बैठक का संचालन शैलेष केषरवानी ने एवं आभार वैभव कुकरेले ने जताया
ये रहे बैठक में
। बैठक में लक्ष्मण सिंह, गणेष पटेल, विनोद तिवारी, नरेष यादव, राजेष केषरवानी,प्रदीप राजोरिया, याकृति जड़िया, षारदा कोरी, संजय दुबे, डेलन सिंह, सोमेष जड़िया, अखलेष घोषी, चेतराम पटेल, सुबोध पाराषर, हेमन्त यादव, धमेन्द्र खटीक, गोलू जैन, प्रभुदयाल साहू, गंगाराम ठेकेदार, श्वेता यादव, सुनीता रैकवार, पुष्पा पटेल, अजय देवलचोरी, संदीप सोनी, जिनेष साहू, रीतेष तिवारी, सुनीता रैकवार, रामू ठेकेदार, जावेद खान, हरेन्द्र खटीक सहित बड़ी संख्या में भाजपा पार्षद एवं नगरीय निकाय चुनाव में रहे भाजपा प्रत्याषी के साथ ही एल्डरमेन उपस्थित रहे। 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive