कांग्रेस जनों ने प्रभारी सचिव अशोक वर्णवाल से की मुलाकात
पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने जिले के आर्थिक, सामाजिक विभिन्न बिन्दुओं पर की चर्चा।
सागर ।सागर प्रवास पर आए म.प्र. शासन के प्रमुख सचिव एवं सागर जिले के प्रभारी अशोक वर्णवाल से मंगलवार तड़के कांग्रेसजनों के प्रतिनिधि मण्डल ने म.प्र. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में मुलाकात कर सागर जिले की आर्थिक व सामाजिक तथा किसानों व आमजनों से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के साथ पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने श्री वर्णवाल से चर्चा करते हुए कहा कि . मुख्यमंत्री के विश्वासपात्र और जिले के प्रभारी सचिव होने के नाते इस जिले के लोगों में आपके प्रति उम्मीद जागी है कि गत वर्षों से लंबित योजनाओं के क्रियान्वयन व जिले के विकास को गति मिलेगी। श्री चौधरी ने कहा कि किसानों की यूरिया की समस्या को देखते हुए मान. मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी द्वारा कॉल सेण्टर स्थापित कर उसकी निगरानी शासन के आला अधिकारियों को सौंपकर किसानों को सरल एवं सुलभ तरीके से यूरिया उपलब्ध कराने का निर्णय सराहनीय है। श्री चौधरी ने श्री वर्णवाल को बताया कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत सदर केन्ट क्षेत्र के किसानों को राजस्व रिकार्ड में बतौर किसान दर्जा दिया जावे तथा अनू.जनजाति वर्ग के वन अधिकार पत्र धारकों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिये जाने के साथ-साथ नगर पालिका मकरोनियां क्षेत्र में म.प्र. राज्य विद्युत मण्डल का सब डिवीजनल कार्यालय स्थापित कराने तथा नरयावली विधानसभा मुख्यालय पर तहसील भवन निर्माण, मकरोनियां/सदर केन्ट क्षेत्र में गर्ल्स कॉलेज खोलने आदि विषयों पर चर्चा की। इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल में सुरेन्द्र चौधरी के साथ किसान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रामदयाल चौबे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, मकरोनियां महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष एड. राजेश दुबे, ब्लाक अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, एड. सुनील भदौरिया, पूर्व जनपद सदस्य मुकेश साहू, एड. विजय अग्रवाल, शैलेन्द्र यादव, एड. भगवानदास चौरसिया, गुड्डू यादव आदि मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें