Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कार पेड़ से टकराई छत्तरपुर के रेत कारोबारी शंकर शुक्ला की मौत,तीन घायल

 कार पेड़ से टकराई छत्तरपुर के रेत कारोबारी शंकर शुक्ला की मौत,तीन घायल

सागर। छत्तरपुर के रेत  कारोबारी और कांग्रेस नेता शंकर शुक्ला की सागर कानपुर हाईवे पर  एक सड़क हादसे में मौत हो गई। भोपाल से छतरपुर जाते समय बंडा थाना अंतर्गत दलपतपुर के शिव मंदिर के पास उनकी फार्च्यूनर  कार अनियंत्रित होकर  पेड़ से टकरा गई। बताया जाता है रात्रि में कुहरे के कारण यह हादसा हुआ। इसमे तीन अन्य घायल हो गए जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शंकर शुक्ला का पीएम कराने के बाद शव  परिजनों को सौंप दिया गया है ।अभी गौरिहार थाना क्षेत्र   के गोयरा गांव के रहने बाले है।अश्वनी द्विवेदी , जितेंद्र यादव ड्राइवर आदि घायल हुए है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive