Editor: Vinod Arya | 94244 37885

चीतल का मांस पकाते हुए तीन लोगों को पकड़ा

 चीतल का मांस पकाते हुए तीन लोगों को पकड़ा
सागर । सागर जिले के देवरी  नौरादेही अभ्यारण के नंदों पिपरिया इलाके से वन विभाग ने तीन लोगों नंदलाल काछी, जवाहर पारदी, और जवाहर की पत्नी रविता को गिरफ्तार कर लिया । मुखबिर की सूचना पर उन्हें तब पकड़ा जब वे चीतल का मांस पका रहे थे । आरोपियों के पास से 800 ग्राम कच्चा मांस एवं  1 किलो 300 ग्राम उबला हुआ चीतल का मांस बरामद हुआ। उनके पास से 
 चीतल के बाल , हड्डी एवं  शिकार में उपयोग किए गए कुल्हाड़ी  तार के फंदे  चाकू  हसिया और बंल्लम भी मिले ।  रेंजर निखिलेश शर्मा ने बताया न्यायालय ने महिला को जमानत दे दी वहीं दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया ।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive