Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पहल। बस स्टैंड को बुंदेली थीम से सजाने की है तैयारी..

 पहल। बस स्टैंड को बुंदेली थीम से सजाने की है तैयारी..
सागर ।सम्भागीय मुख्यालय वाले बस स्टैंड की तस्वीर अब बदलने लगी है ।गंदगी भरी दीवालों खम्बो पर अब खूबसूरत तस्वीरे नजर आने लगी है । इसको बदलने का जिम्मा हम है इंसान की युवाओं की टीम कर रही है। पहले बाहरी नजारा बदला अब अंदर का दृश्य भी बदलने लगी।

     इसी क्रम में हम हैं इंसान की टीम पुनः बस स्टैंड पर एकत्रित हुई,। जहां खंभों पर लगे पोस्टर्स को हटाया और पान की पीक और गुटकों के थूकने के कारण हद से ज्यादा गंदी हो चुकी दीवारों को पानी से धोकर साफ किया। तत्पश्चात उन पर रंग रोगन कर उन्हें सुंदर बनाने का कार्य किया l ग्रुप के सदस्य पंकज श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2 से 3 दिनों में इन दीवारों पर बुंदेली आकृतियाँ बनाई जाएँगी एवं सामाजिक संदेश लिखवाए जाएंगे l आज के अभियान में पंकज श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, साकेत मिश्रा, अश्विनी सैनी, महेश तिवारी, वरुण जैन, हेमंत दुबे, व्योम श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास, विक्की श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, कुलदीप अहिरवार, प्रिंस लोधी, कृष्णकांत यादव, नीरज घोषी, भरत सेन, सुनील सागर, प्रहलाद यादव, लकी सराफ़, आर्यमान केशरवानी, संस्कार सोनी, देवेन्द्र नामदेव आदि शामिल हुए ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive