डॉक्टर गौर को भारत रत्न देने एवं क्षिप्रा एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की मांग को लेकर होगा जन संघर्ष:-रघु ठाकुर
सागर।सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा का एक दिन का धरना आज तीन मडिया पर संपन्न हुआ मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि अब भारत रत्न डॉ हरिसिंह गौर को मिलने का समय आ गया है हम सबकी जिम्मेदारी है और उनका ऋण भी है की अब डॉक्टर गौर एवं मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न दिलाने बुंदेलखंड की जनता एक हो जाए और भारत के प्रधानमंत्री और संसद को हिलाने का काम करें।
इस आवाज को जन संघर्ष की आवाज बनाना होगा और वह दिन दूर नहीं होगा जब बुंदेलखंड की जनता भारत रत्न गौर साहब को हासिल कर लेगी उन्होंने कहा कि हमारे साथ बहुत अन्याय हो रहा है आज बुंदेलखंड को आबादी के अनुपात में बजट में हिस्सा चाहिए रेल लाइनों में भी अनुपातिक हिस्सा चाहिए और साथ ही स्वीकृत रेल लाइनों पर जल्दी काम शुरू होना चाहिए छपरा एक्सप्रेस गाड़ी जो बहुत संघर्ष के बाद चली थी उसको प्रतिदिन चलाएं रेल मंत्री को चाहिए कि दक्षिण भारत के लिए भी सागर से गाड़ी शुरू करें बीना में शताब्दी गाड़ी का स्टॉपेज तत्काल मंजूर हो। पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि बुंदेलखंड की उपेक्षा बर्दास्त नहीं कि जाएगी हम मोर्चा की प्रत्येक जनहितैषी नीतियों के साथ रहे हैं और भविष्य में भी रहेंगे।
धरने को काँग्रेस के कार्यकारी अध्य्क्ष सुरेन्द्र सुहाने, पंकज सिंघई,राजकुमार कोरी,रफीक गनी, मोर्चा के संयोजक डॉ बद्री प्रसाद, शिव सेना के पप्पू,कैलाश दाउ, तिवारी,सहित अनेक लोगों ने सम्बोधित किया।इस अवसर पर पप्पू गुप्ता, अशोक चौधरी,अनवर खान राजेश यादव आदि मौजूद रहे।आभार वयोवृद्ध चिंतक सुखदेव तिवारी एवं संचालन रामकुमार पचौरी ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें