नाजायज सम्बन्धो के चलते हुईथी यूपी के युवक की सागर में हत्या,आरोपी मुंगावली के

नाजायज सम्बन्धो के चलते हुईथी यूपी के युवक की सागर में हत्या,आरोपी मुंगावली के

सागर । सागर पुलिस ने  भानगढ थाना क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल का खुलाशा कर लिया है । आरोपियों ने हत्या कर उसकी लाश कुएं में फेंक दी थी।हत्या की पूरी बारदात अवैध सम्बन्धो को लेकर हुई।। मृतक उत्तरप्रदेश का था और आरोपी अशोकनगर जिले के मुंगावली के निकले।  पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और asp विक्रम सिंह ने आज मीडिया को घटना की जानकारी दी। । हत्या के तीनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
कुएं में मिली थी लाश,यूपी के आगरा के ब्रजेन्द्र की
 रेलवे स्टेशन कंजियाके पास कुंआ मे अज्ञात मृतक का शव जिसके दोनो हाथ बंधे हुए और  कमर में लोहे का गाटर बंधा हुआ मिला था ।अज्ञात मृतक के शव कापीएम कराने के पश्चात दिनाँक 26/11/19 को अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302.201ता.हि. का मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। दूसरे दिन इसकी  पहचान ब्रजेन्द्र पिता खेमकरन तोमर 35 साल निवासी हकीमपुरा थाना मलपुरा आगरा उ0प्र0 के रूप में हुई। 
भाई की ससुराल थी एमपी के मुंगावली में
 परीजन से पूछताछ के दौरान पाया गया कि मृतक ब्रजेन्द्र तोमर केभाई की ससुराल ग्राम विल्हेरू थाना मुंगावली अशोकनगर मे होने पर मतक बजेटमा का ग्राम विल्हेरूआना जाना रहता था । इसी बीच मृतक ब्रजेन्द्र तोमर से शीला आदिवासी की जान पहचान हो गई।
शीला आदिवासी ने अपने पूर्व पति माखन आदिवासी को करीब तीन साल पूर्व छोड़ दिया था। और करीबदो साल से मतक ब्रजेन्द्र तोमर के साथ आगरा जाकर रहने लगी थी।आगरा मे शीला के रहने के दौरान बीरूआदिवासी व राम आदिवासी निवासी निसई थाना मंगावली अशोकनगर ने आकर करीब 6 माह मतक ब्रजेन्द्रके साथ रहकर मजदूरी की। दिनॉक 13/11/19 को मृतक ब्रजन्द्र तोमर शीला आदिवासी को लेने ग्राम विल्हेरूमुंगावली आया था। फिर दिनाँक 15/11/19 को शीला आदिवासी आगरा पहुँची और 4.5 दिन न मिलने पर मतक ब्रजेन्द्र तोमर के भतीजे नरेन्द्र तोमर ने शीला से पूछा तो शीला ने बताया कि मृतक व्रजेन्द्र तोमर दिनांक 13.11.19 को मुझे लेने ग्राम विल्हेरू आया था। और मुझे लेकर आगरा केन्ट तक आयाफिर मझसे यह कहकर कि तुम घर जाओ, मै काम करने जा रहा हूँ कह कर चला गया। आगरा मे मृतक ब्रजेन्द्रकी तलाश के दौरान कोई पता न चलने पर ग्राम जौध मे रिस्तेदार के यहाँ पता करन पर उन्होंने बताया कि अज्ञात मृतक का शव कंजिया रेलवे स्टेशन के पास कुंआ में मिला है आकर देख लो। जो अज्ञात मृतकके कपडे देखने पर मृतक ब्रजेन्द्र तोमर के पहने हुए कपडे होना पाये गये।
अवैध सम्बन्धो में फंसी कहानी
 पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान एवं गिरप्तार शुदा अभियुक्तो के कथनानुसार पाया गया कि आरोपीशीला आदिवासी के आरोपी बीरू आदिवासी से करीब 15-16 साल की उम्र से अवैध संबंध थे।इसी बीचशीला आदिवासी की शादी माखन आदिवासी के साथ हो गई जिसके दो बच्चे है। शीला आदिवासी के
बीरू आदिवासी से नाजायज संबंध के चलते शीला आदिवासी ने अपने पति माखन आदिवासी को करीबतीन साल पूर्व छोड दिया। फिर शीला आदिवासी मृतक ब्रजेन्द्र तोमर के सम्पर्क में आई और करीब दा सालसे मृतक ब्रजेन्द्र तोमर के साथ आगरा जाकर रहने लगी। परन्तु बीरू आदिवासी ने शीला का पीछा नहीं छोडाऔर आगरा अपने साथी राम आदिवासी के साथ जाकर शीला के यहाँ रहकर करीब 6 माह मजदूरी की।शीला आदिवासी एवं बीरू आदिवासी एक दूसरे को छोडना नहीं चाहते थे। इसी बीच शीला आदिवासीआगरा से अपने मायके ग्राम विल्हेरू थाना मुंगावली अशोकनगर आ गई। दिनांक 13/11/19 को मृतक
ब्रजेन्द्र तोमर शीला को लेने उसके घर ग्राम विल्हेरू पहँचा। तभी शीला आदिवासी एवं बीरू आदिवासी कीआपस मे वात हुई कि तुम्हे आगरा नही जाना है । तुम्हे मेरे साथ रहना ।
इस तरह बनी हत्या की योजना
 शीला आदिवासी व बीरूआदिवासी , राम आदिवासी ने मिल कर मृतक ब्रजेन्द्र तोमर को बीच से हटाने की योजना वनाई।योजना अनुसार दिनांक 14.11.19 को वीरू आदिवासी ने अपने साथी रामू आदिवासी के साथमुंगावली आकर हरे रंग की नायलोन की रस्सी व नशीली दवाई तथा शराब खरीदकर दोपहर में रेल्वे स्टेशनकंजिया पर दोनो आ गये ।फिर योजनानुसार शीला आदिवासी मृतक ब्रजेन्द्र तोमर को साथ लेकर आगराजाने को मुंगावली आई और मुंगावली से ट्रेन पर बैठ कर कंजिया रेल्वे स्टेशन पर शीला ने मृतक ब्रजेन्द्र तोमरको पानी लेने के बहाने उतार लिया। तभी वीरू आदिवासी व राम आदिवासी भी आ गये और योजनानसारमृतक ब्रजेन्द्र तोमर को रेल्वे स्टेशन कंजिया के आऊटर के सामने बने कुंआ पर ले गये । कआ पर पहचने के
बाद वीरू आदिवासी व राम आदिवासी ने एक शराब के क्वाटर मे नशीली दवाई मिलाकर मृतक ब्रजेन्द्र -तोमर को पिला दिया। थोडी देर बाद ब्रजेन्द्र तोमर बेहोश हो गया तब वीरू आदिवासी व राम आदिवासी नेमृतक ब्रजेन्द्र तोमर के दोनो हाथ नायलोन की रस्सी से बांध दिये और फिर रेल्वे लाईन के पास से लोहे का
गाटर उठाकर कमर मे बांध दिया। फिर वीरू आदिवासी व रामू आदिवासी ने मिल कर मृतक ब्रजेन्द्र तोमरकी हत्या करने की नियत से बेहोशी की हालत में कुंआ में डाल दिया। जिससे ब्रजेन्द्र तोमर की मृत्यु हो गई।
ये है तीनो आरोपी
नाम आरोपी-1 वीरू पिता राम सींग आदिवासी उम्र 26 साल निवासी ग्राम निसई थाना मंगावली
अशोकनगर।
2 राम पिता निरपत आदिवासी उम्र 28 साल निवासी देहरी टपरा थाना आगासाद सागर हाल
ग्राम निसई थाना मुंगावली अशोकनगर
3 शीला पत्नी स्व0 ब्रजेन्द्र तोमर पिता पूरन आदिवासी उम्र 30 साल निवासी ग्राम विल्हेरू
थाना मंगावली अशोकनगर
पुलिस को मिला इनाम
 अंधे कत्ल का खुलासा करने हेतु  पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार रूपये के ईनाम की उदघोषणा की गई थी। उक्त अंधे कत्त्न का खुलासा करने में उनि सुबोधमिश्रा थाना प्रभारी भानगढ ,पीएसआई संजय बामनिया चौकी प्रभारी सिरचौपी, पीएसआई रूप किशोर
जोराम चौकी प्रभारी कंजिया,आरक्षक ऋषिकेश भदौरिया,रमेश कुलकर्णी, सूरज शर्मा, सोर्बह रैकवार, नीरज बघेल,महेन्द्र बाल्मीक,  विकाश शर्मा,  बबलूपटैल, प्रिया तिवारी के द्वारा अथक मेहनत कर सराहनीय कार्य किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें