अनिता किंग बनी ग्रामीण महिला सेवादल की अध्यक्ष,सेवादल ने किया सिखतीर्थ यात्रियों का स्वागत
सागर। अखिल भारतीय कांंग्रेस सेवादल अध्यक्ष लाल जी भाई देसाई की सहमति से प्रदेश कांंग्रेस सेवादल अध्यक्ष सतेन्द्र यादव की अनुमोदन एवं यंग बिग्रेड प्रदैश अध्यक्ष धर्मेद्र भदोरिया, प्रदेश संयोजक विजय साहू , महिला विंग की प्रदेश सचिव रिचा राजपूत की अनुशंसा पर सेवादल महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति राजकुमारी रघुवंशी ने बीना की कांंग्रेस नेत्री अनिता किंग को ग्रामीण कांंग्रेस सेवादल महिला का नयाअध्यक्ष नियुक्त किया है। कांंग्रेस सेवादल जिला शहर कांंग्रेस सेवादल एवं समस्त कांंग्रेस परिवार की ओर से हार्दिक बधाई शुभकामनाएं। इस अवसर पर असंगठित क कामगार कांंग्रेस के प्रदेश सचिव मुकेश खटीक ने समस्त कांंग्रेस सेवादल पदाधिकारियों को प्रदेश कार्यालय में नियुक्ति पर बधाई दी।
शहर सेवादल ने किया सिख तीर्थ यात्रियों का स्वागत
सागर । मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा पहली बार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सिख धर्म के तीर्थं दर्शन के लिए ट्रेनें चालू की हैं ।
उसी योजना के तहत आज सागर से सिख तीर्थ पांच तखत में श्री दमदमा साहिब के लिए ट्रेन रवाना हुई है ।आज इस ट्रेन में सागर से 229 यात्री दर्शन करने गए है। इस से पहले श्री अमृतसर साहिब और पटना साहिब सिख तीर्थ दर्शन ट्रेन जा चुकी है । मध्य प्रदेश का सिख समाज और श्री गुरुनानक नाम लेवा मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का ऋणी है।
इस मौके पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और प्रदेश सचिव अमित राम जी दुबे के नेतृत्व में यात्रियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र चावला,मुन्ना चोबे, चक्रेश सिंघई,शरद पुरोहित,हेमराज रजक, हरप्रीत होरा,पप्पी दुग्गल,पवन घोषी, फहीम अंसारी, अन्नू घोषीआदि शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें