सेवादल कांग्रेस अनुशासन के साथ बढ़ रहा है आगे: कैलाश सिंघई

सेवादल कांग्रेस अनुशासन के साथ बढ़ रहा है आगे: कैलाश सिंघई
सागर। कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष श्री लाल जी देसाई एवं प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष डाॅ सत्येंद्र यादव  के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को होंने वाला ध्वजवंदन काय॔क्रम आज कीर्ति स्तंभ नमकमंडी कटरा वाजार मे कांग्रेस के सीनियर नेता कैलास सिघई के द्वारा संपन्न हुआ ।कार्य क्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अब्दुल रफीक गनी  उपस्थित थे काय॔क्रम को संबोधित करते हुए श्री सिघई जी ने कहा कि सेवादल अनुशासन के साथ आगे बढ रहा है मैं भी सेवादल से ही प्रशिक्षित कार्यकर्ता हूँ आज मुझे बहुत गव॔ हो रहा है इस अवसर पर रफीक गनी जी ने कहा कि सेवादल का जन्म आजादी की लड़ाई में योगदान के लिए हुआ था कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवादल सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि सेवादलको अनुशासन के साथ और आप सब के सहयोग से आगे चुनौतियों के लिए तैयार करना है काय॔क्रम मे विशेष अतिथि के रुप में सेवादल के प्रदेश पदाधिकारी डाॅ संदीप सबलोक ,विजय साहू राजाराम सरवैया ,शामिल हुए काय॔क्रम का संचालन द्वारका चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर काय॔वाहक अध्यक्ष मुन्ना चौवे  जितेंद्र सिंह चावला चक्रेश सिघई जी अमित दुबे राम राकेश राय ब्लाक अध्यक्ष शरद पुरोहित जितेंद्ररोहण हेमकुमारी पटेल हेमराज रजक प्रदीप सेठ कोषाध्यक्ष पदम जैन ब्लाक अध्यक्ष कल्लू पटेल प्रीतम यादव आनंद हैला नितिन पचौरी दुलीचंद सकवार हरिश्चंद्र सोनवार राहुल जाटव  चंद्रभान अहिरवार प्रभात भंडारी नीलेश गौतम फहीम अंसारी अरूण चकिया बाबू सलाम अंकुर यादव मुकुल शर्मा पवन घोषी गोलू पचौरी वसीम खान मीरा अहिरवार गीता लीला गेंदा बाई काशी बाई भूरी बाई रेखा अहिरवार वर्षा बाल्मीकि केशर बाई राजिया खान रेखा गुप्ता अशोक नागवानी अरविंद सेंगर आमिर हुसैन राईन मोनू गुप्ता कमलेश मछंदर शैलेश अकेला शामिल हुए ।काय॔क्रम का आयोजन कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive