श्री राम जानकी विवाह पंचमी महोत्सव सम्पन्न, बुन्देली परम्पराओं से हुए कार्यक्रम

श्री राम जानकी विवाह पंचमी महोत्सव  सम्पन्न, बुन्देली परम्पराओं से हुए कार्यक्रम
सागर । भगवान श्री राम जानकी विवाह पंचमी  महोत्सव का आयोजन किया गया ।  बड़ा बाजार में श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर से भगवान राम की बारात बाजे गाजे के साथ परम्परागत निकली। इसका जगह जगह आरती टीका और स्वागत  हुआ।    बारात श्री नागेश्वर मन्दिर पहुची । जहा वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुए। कार्यक्रम के आयोजक संतोष सोनी मारुति और पत्नी लता सोनी ने कन्यादान लिया ।  
भगवान श्री राम जनाकी विवाह महोत्सव  में भारी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। शादी की बुंदली परम्पराओं से कार्यक्रम हुए। वैवाहिक रस्म पंडित गणेश महाराज और नरेंद्र नगाईच ने कराई। यह आयोजन का 34 वा वर्ष है ।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने बारात का स्वागत किया।
महोत्सव में महेश पंडा, जितेंद्र चावला ,अमित राम जी दुबे,गोपाल दास सोनी,माधव प्रसाद सोनी,माखन सोनी विछुआ वाले,नवल भट्ट,महेश  पंडा,अभिषेक सोनी,अभिनव सोनी,महाकाल संगठन के कमल चोरिसिया, शुभम शुक्ला,धर्मेंद्र गोस्वामी,छुटके सेन,मुकेश सोनी,रामस्वरूप सोनी,कर्ण चौरसिया, सुधीर ताम्रकार आदि ने हिस्सा लिया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive