Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कक्षा 9वीं एवं 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रथमप्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी जारी

 कक्षा 9वीं एवं 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रथमप्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी जारी 

भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश भोपाल नेसत्र 2019-20 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रथमप्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी जारी की है । इस आशय के आदेश जारी कर दिए है।

आयुक्त लोक शिक्षण जय श्री कियावत के 

आदेश के मुताबिक वर्तमान सत्र में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लिए प्रथम प्री-बोर्ड जनवरी एवं द्वितीय प्री-बोर्ड परीक्षा फरवरी माह में तथा कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लिए प्री-वार्षिक परीक्षा जनवरीमाह में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इन परीक्षाओं का उद्देश्य विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा हेतुतैयार करना है ताकि विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

शैक्षणिक सत्र 2019-20 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रथमप्री-बोर्ड परीक्षा की समय सारणी संलग्न कर उपलब्ध कराई जा रही है। समय सारणी अनुसार कक्षा 9वीं एवं10वीं की परीक्षा प्रातः 8:30 बजे से 11:30 बजे तक एवं कक्षा 11वीं एवं 12वीं की परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से3:00 बजे तक पत्र के साथ संलग्न समय सारणी के अनुसार आयोजित की जाये।


#कक्षा 9वीं एवं 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रथम प्री-बोर्ड परीक्षा हेतु प्रश्न पत्रvimarsh.mp.gov.in पोर्टल पर दिनांक 09.01.2020 तक upload किये जायेंगे। जिसे जिला शिक्षाअधिकारी/जिला/विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य के लॉगइन पासवर्ड से डाउनलोड किया जा

सकेगा।

#निर्देशित किया जाता है कि जिला शिक्षा अधिकारी/जिला/विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय केप्राचार्य द्वारा किसी भी स्थिति में किओस्क अथवा प्राइवेट दुकान से पेपर डाउनलोड नहीं कराये जायेंगें।जिला/विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य प्रश्नपत्रों को डाउनलोड करके उसका एक सेट संबंधितविद्यालय को उसमें प्रचलित विषयों के अनुसार प्रदान करेंगें एवं परीक्षा की गोपनीयता को बनाये रखेंगें। सभीप्राचार्यों को भी सूचित करें कि किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जावेगा।


#विषय विशेष की परीक्षा संपन्न होने के उपरांत उस विषय शिक्षक को आगामी 3 दिन तक यथासंभवपर्यवेक्षण कार्य में न लगाया जाए ताकि वह अपने विषय की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूर्ण कर सकें। परीक्षासमाप्ति के उपरांत 26 से 29 जनवरी 2020 तक सभी विद्यार्थियों को विषयवार उत्तरपुस्तिकाएं दिखाई जाकरप्रश्न पत्र हल करवाया जाए एवं विद्यार्थियों द्वारा की गई त्रुटियों के संबंध में शिक्षकों द्वारा 31 जनवरी से 10फरवरी 2020 तक उन अवधारणाओं को जिनमें विद्यार्थियों द्वारा त्रुटियां की गई हैं उनको समझाकर अभ्यास कराया जाए ।

#परीक्षा हेतु संलग्न सूची अनुसार विषयों के प्रश्नपत्र प्रदान किए जायेंगें। इसके अतिरिक्त अन्य विषययदि विद्यालय में प्रचलित हों तो उनके प्रश्नपत्र प्राचार्य संस्था स्तर पर तैयार कर परीक्षा संपन्न करायें।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive