स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: इन 12 सवालों के संतुष्टिपूर्वक जबाब से मिलेगी नगर निगम सागर को बेहतर रैंकिंग
सागर।स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग पाने नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है । इसमे जनभागीदारी भी हो रही है । स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की प्रतियोगिता में नागरिकों से 12 प्रश्नों के जबाब पूछे जायेंगे। जिनका नागरिकों द्वारा संतुष्टिपूर्वक उत्तर देने पर सागर को अच्छी रेंक प्राप्त होगी। यह टीम बाहर से आएगी जो सफाई से जुड़े सवालों पर चर्चा करेगी।
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण की प्रतियोगिता में नागरिकों से 12 प्रश्नों के जबाब पूछे जायेंगे ।
ये रहे 12 सवाल
1. आप वार्ड में सफाई से खुश है या नहीं ?
2. क्या आपको पता है कि पाॅलीथीन या प्लास्टिक बेन है ? आप इनका प्रयोग तो नहीं कर रहे ?
3. क्या आपके द्वारा उठाने के लिये डाला गया कूड़ा रिसाईकल हो रहा है या नहीं ?
4. क्या आपके वार्ड से कूड़ा प्रतिदिन उठाया जा रहा है, कर्मचारी आ रहे है या नहीं ?
5. क्या आपके वार्ड में जो कूड़ा उठान करने कर्मचारी आता है तो क्या आप उसे गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करके देते है या नहीं?
6. क्या आप अपने घर में होम काम्पोस्टिंग (कूडे़ की खाद) बनाते है या नहीं, आपको इस बारे में किसी ने बताया है या नहीं ?
7. आपके शहर के जितने शौचालय है, वह गूगल मेप पर है क्या, आपको पता है ?
8. आपके शहर के होटल, स्कूल, अस्पताल या अन्य संस्थान किस रेकिंग के है यानि साफ सफाई वहाॅ कैसी है ?
9. आपने कभी स्वच्छता सर्वेक्षण में कोई श्रमदान किया है या नहीं ?
10. क्या आपको स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 लीग के बारे में पता है ?
11. आपका शहर स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 मंे भाग ले रहा है, किसी कर्मचारी ने आपको बताया है या नहीं ?
12. क्या आपके शहर मंे शौचालय साफ-सुथरे व प्रयोग योग्य है या नहीं ?
निगमायुक्त ने बताया कि उक्त 12 प्रश्नों के जबाब स्वच्छता सर्वेक्षण निरीक्षण टीम द्वारा नागरिकों से पूछे जायेंगे ।इन प्रश्नांे के सही जबाब देने पर सागर को अच्छी रेंक प्राप्त हो सकेगी। उन्होने नागरिकों से अनुरोध किया है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में सागर को अच्छी रेंक दिलाने के लिये सहयोग करें। निगमायुक्त आर पी अहिरवार ने बताया कि यदि नागरिकों को इनको लेकर कोई समस्या है तो वो सफाई दरोगा अथवा नगरनिगम में सनस्या दर्ज करा सकता है । जिस पर समयोचित कार्यवाहि कर निराकरण किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें