डायल 100 से महिला हेल्प लाईन 1090 जुड़ी,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की बैठक
भोपाल। कलेक्टर तरुण पिथोड़े के मुख्य आतिथ्य व डीआईजी इरशाद अली की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महिला सेफ्टी पर केंद्रित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की बैठक में बताया गया कि अब महिला हेल्प लाइन 1090 के पृथक से कार्य करते हुए भी उसे डायल 100 से जोड़ दिया गया है तथा अन्य सुरक्षतात्मक हेल्प लाइनों को भी डायल 100 से भी कनेक्ट किया गया है ताकि आपात समय मे एकीकृत बहुप्रचलित डायल 100 से त्वरित सुरक्षा सहायता दी जा सके।।इस अवसर पर महत्वपूर्ण एमपीईकॉप (MPeCOP) एप्प्स की जानकारी देकर उसका डेमो भी किया गया।
कार्याशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी भोपाल ब्रजेश त्रिपाठी द्वारा जिले में गिरते लिंगानुपात की जानकारी देते हुए उसके लिये समेकित प्रयास का अनुरोध किया। इस अवसर पर एसपी क्राईम निश्छल झारिया , एडिशनल एसपी दिनेश कौशल सहित यूनिसेफ प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि व अन्य समबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें